Home राजनीति नरेश मीणा की रिहाई के लिए मकराना का बड़ा ऐलान, सरकार को अल्टीमेटम…!

नरेश मीणा की रिहाई के लिए मकराना का बड़ा ऐलान, सरकार को अल्टीमेटम…!

0

टोंक की देवली-उनियारा सीट से उपचुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा और उनके कई समर्थकों की रिहाई के लिए रविवार को नगरफोर्ट में महापंचायत आयोजित की गई.इस महापंचायत में सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.वहीं महापंचायत में आए नेताओं ने कहा कि, अगर 10 दिनों में सरकार ने बेगुनाहों की रिहाई और पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा नहीं की, तो अगला महापड़ाव जयपुर में होगा. इधर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलापाल सिंह मकाराना ने तो कहा कि, अगर न्याय नहीं मिलेगा तो छीनना जानते हैं. मैं करणी सेना चलाता हूं, विकलांग सेना नहीं चलाता. लट्ठ मारना जानते हैं और लट्ठ मारने की हिम्मत भी है.दरअसल, नरेश मीणा 13 नवंबर को उपचुनाव के दिन एसडीएम के साथ हुए थप्पड़कांड में जेल में बंद हैं.

कांग्रेस नेता की जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी

महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि, 13 तारीख की समरावता की घटना ने सारे देश को हिलाकर रख दिया. क्या एक महिला का हाथ पकड़कर एक अधिकारी का घसीटना अपराध नहीं है. एक नौजवान लड़के ने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया. चुनाव से नेता का निर्माण होता है. नरेश मीणा ने जनता के विश्वास और भरोसे से चुनाव लड़ा. पर मुख्यमंत्री ने सारे शासन को उसको रोकने में लगा दिया. कांग्रेस नेता ने प्रदेश की भजन लाल सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार 10 दिनों में हमारी मांगों को मान ले, वर्ना जयपुर में महापड़ाव होगा.

5 महापंचायत और करेंगे- महिपाल सिंह मकराना

वहीं महापंचायत को संबोधित करते हुए महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि हम लोग वॉरियर कौम से आते हैं, कोई दबी कुचली कौम से नहीं आते. अगर न्याय नहीं मिला तो छीनना जानते हैं, जयपुर के दांत फाड़ना जानते हैं और वहां जाके लेना जानते हैं. मैं करणी सेना चलाता हूं,कोई विकलांग सेना नहीं चलाता. वहीं अपने भाषण में महिपाल सिंह मकराना ने आगे कहा कि, लट्ठ मारना जानते है और लट्ठ मारने की हिम्मत भी है. महिपाल सिंह मुंह छिपाने वालों में नहीं है, गर्दन कटा लेगा. अब राजपूत और मीणा एक साथ है.नरेश मीणा के लिए नगरफोर्ट की महापंचायत जैसी पांच महापंचायत और करेंगे. महिपाल ने महापंचायत में लोगों से कहा कि, जयपुर की सड़कों पर महिपाल सिंह आगे-आगे मिलेगा. ये मेरा वादा है, हजारों लोगों के साथ मिलेगा.

पुलिस ने समरावता की जनता पर अत्यचार किया है- बाप विधायक

मध्यप्रदेश के विधायक बाबूलाल झंडेल ने कहा कि नरेश मीणा ने चुनाव लड़ा है. इस मंच पर भाषण से काम नहीं होगा. बल्कि आत्मा से काम होगा. मैं चंबल नदी की कसम खाता हूं. चंबल नदी के लोगों ने अंग्रेजों को भगा दिया तो यह लल्लू-चप्पू लोग क्या हैं. नरेश भाई जेल में नहीं है.नरेश भाई हमारे दिलों में है. बाप के विधायक जयकिशन पटेल ने कहा कि मैं सरकार से पूछता हूं कि अगर कोई गांव की जनता अपना हक मांगती है तो गलत क्या है. समरावता कांड में नरेश मीणा के नाम पर पुलिस ने समरावता की जनता पर अत्याचार किया है. मैं ऐलान करता हूं कि जिस दिन हम जयपुर आएंगे. उस दिन आज से चार गुना ज्यादा संख्या में आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here