Home राजनीति मंत्री गौतम दक को भैंस खरीदने की मिली नसीहत, जानिए किसने कहा कि- “सहकारिता मंत्री का पद नहीं आ रहा रास”

मंत्री गौतम दक को भैंस खरीदने की मिली नसीहत, जानिए किसने कहा कि- “सहकारिता मंत्री का पद नहीं आ रहा रास”

0

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सहकारिता मंत्री गौतम दक और एक कांग्रेसी नेता के बीच जमकर बवाल मचा हुआ है। बड़ी सादड़ी के डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने सहकारिता मंत्री गौतम दक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने यहां तक चुनौती दी कि, “मंत्री जी आप ऐसे डेयरी अध्यक्ष नहीं बन सकते हो, पहले दो भैंस खरीदनी पड़ेगी, फिर नजदीकी रजिस्टर्ड दूध डेयरी पर दूध लाइए, आप वोटिंग में आइये, फिर चुनाव लड़िए। आप मंत्री पद पर रहते हुए अध्यक्ष नहीं बन सकते।” उन्होंने यहां तक कह दिया कि, मंत्री जी को सहकारिता मंत्री का पद रास नहीं आ रहा है। इधर, डेयरी चेयरमैन के बयान से सियासत में जमकर हलचल मची हुई है। बता दें कि डेयरी चेयरमैन बद्री जाट पिछले विधानसभा चुनाव में सहकारिता मंत्री गौतम दक के सामने कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं।

डेयरी चेयरमैन और सहकारिता मंत्री के बीच विवाद

दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी में इन दिनों डेयरी में काफी विवाद चल रहा है। इसी के चलते डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने इस विवाद में सहकारिता मंत्री गौतम दक को आड़े हाथ लिया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि, “डेयरी में कोई भी एमडी लगने को तैयार नहीं है, क्योंकि मंत्री जी गलत तरीके से काम करने का दबाव डालते हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, “मंत्री जी को चित्तौड़गढ़ डेयरी में ज्यादा इंटरेस्ट है, ऐसा लगता है कि उन्हें अपने मंत्री पद रास नहीं आ रहा है।” इस दौरान बद्री जाट ने यह भी कहा कि, “मंत्री को चित्तौड़गढ़ की डेयरी में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट है, ऐसा लग रहा है, जैसे सहकारिता मंत्री को उन्हें अपना पद रास नहीं आ रहा है, और वह सोच रहे हैं कि मैं अध्यक्ष बन जाऊं, लेकिन मंत्री जी आप ऐसे अध्यक्ष नहीं बन सकते हो, पहले दो भैंस खरीदनी पड़ेगी, फिर नजदीकी रजिस्टर्ड दुग्ध डेयरी पर दूध लाइए, आप वोटिंग में आईए, फिर चुनाव लडिए, आप मंत्री पद पर रहते हुए डेयरी अध्यक्ष नहीं बन सकते।”

विधानसभा चुनाव में बद्री जाट को हार का करना पड़ा था सामना

बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में गौतम दक के सामने बद्रीलाल जाट ने कांग्रेस से उम्मीदवारी पेश की थी, इस चुनाव में जाट ने मजबूती से चुनाव प्रचार किया, लेकिन उन्हें इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी, गौतम दक को 1 लाख 3 हजार 177 वोट मिले थे, जबकि बद्रीलाल जाट के खाते में 91 हजार 379 वोट थे, इस चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी फौजी लाल ने 11 हजार 739 वोट हासिल कर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here