Monday, December 23, 2024

रिश्वत प्रकरण में सस्पेंड मेयर गुर्जर की जमानत याचिका पर मिली जमानत!

Must read

जयपुर के हेरिटेज नगर निगम (Heritage Nagar Nigam Jaipur)  में रिश्वतखोरी का मामले में आज ACB कोर्ट से पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर को राहत मिली है। मामले में आज शनिवार 5 अक्टूबर को सुनवाई हुई और गुर्जर को जमानत दे दी गई। पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjer) ने एसीबी कोर्ट (ACB Court) में अपनी जमानत याचिका दायर की थी। पट्टों की एवज में रिश्वत लेने के आरोपों के चलते मुनेश गुर्जर को पहले ही मेयर पद से सस्पेंड (Suspend) किया जा चुका है।

प्रतापसिंह खाचरियावास पर लगाए गंभीर आरो

जमानत याचिका की सुनवाई के लिए कोर्ट जाते वक्त, मुनेश गुर्जर ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह (Pratap singh khachariyawas) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रताप सिंह को स्पष्ट जवाब दे दिया है।उन्होंने आगे कहा, “मैं भी लोक सेवक हूं और प्रताप सिंह भी, लेकिन जनता फिर से उन्हें जवाब देगी।

गौरतलब है कि मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) को पट्टा वितरण के मामले में रिश्वत प्रकरण के चलते सरकार ने निलंबित कर दिया था। अब देखना होगा कि कोर्ट में इस मामले का क्या नतीजा निकलता है, और जनता आगे क्या प्रतिक्रिया देती है!

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article