Home Blog Page 12

उच्च शिक्षा में सार्वभौमिक मानव मूल्यों को समाहित करने” पर तीन दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

महर्षि अरविंद विज्ञान और प्रबंधन संस्थान के वाणिज्य और प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम 20 फरवरी 2025 का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय था “उच्च शिक्षा में सार्वभौमिक मानव मूल्यों को समाहित करना ताकि छात्रों का समावेशी नागरिक के रूप में विकास किया जा सके।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य शैक्षिक क्षेत्र में मानव मूल्यों एवं शिक्षा के महत्व को उजागर करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक, डॉ. भारत पराशर ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. बी. के. शर्मा, जो इस क्षेत्र के विशेषज्ञ थे, को मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, डॉ. पवन बासनीवाल इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. रुबिना साजिद (स्थानीय कार्यक्रम समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग) ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होगा, बल्कि छात्रों के संपूर्ण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।”

यह कार्यक्रम पूरी तरह से आमने-सामने (Face to Face) मोड में आयोजित किया गया और इसमें शिक्षकों के लिए विविध सत्र, कार्यशालाएं और चर्चा सत्र आयोजित किए गए थे। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों को मानवता, नैतिकता और समाज में अच्छे मूल्यों को समाहित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था, ताकि वे अपने विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी मजबूत बना सकें।

यह कार्यक्रम शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

राजस्थान राजनीति: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध पर भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बयान दिया और कहा कि “दादी” शब्द हिंदुओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए इस पर राजनीति करने की निंदा की।

Rajasthan Politicsराजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को एक बड़ा विवाद हुआ. मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हल्ला किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई विधायक विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और हंगामा करने लगे. भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने विधानसभा में गतिरोध को लेकर एक बयान दिया है.

इस घटना के विरोध में सत्ता पक्ष ने डोटासरा समेत कई विधायकों के निलंबन करने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने डोटासरा समेत 6 विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया. इस घटना के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने विधानसभा में गतिरोध को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “दादी” सबसे सम्मानजनक शब्द है, लेकिन समस्या यह है कि यह शब्द हिंदुओं के लिए आरक्षित है. उन्होंने सवाल किया कि मुस्लिम समाज और पारसी समाज में “दादी” की जगह क्या शब्द उपयोग किया जाता है. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस की आपत्ति इसी बात पर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी की शादी फ़िरोज़ जहागीर से हुई थी, इसलिए उन्हें “दादी” शब्द से ऐतराज़ हो सकता है. अग्रवाल ने कहा कि वे यह पता करेंगे कि पारसी समाज में “दादी” शब्द को क्या कहा जाता है और फिर वही शब्द उपयोग करेंगे.

शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ होगा. कांग्रेस ने 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ‘राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह’ का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के किसानों को सम्मानित किया जाएगा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभों पर चर्चा की जाएगी।

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 19 वीं किश्त जारी करने के उपलक्ष्य में 24 फरवरी को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित किये जा रहे ‘राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह’ की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में ‘किसान सम्मान समारोह’ के आयोजन की तैयारियों को लेकर  कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने समारोह की तैयारियों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की एवं दिये गये कार्यो को समय पर जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

श्री राजन विशाल ने बताया कि समारोह को बहुपयोगी बनाने के लिए अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री राजेन्द्र कुमार को वेन्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर, निमंत्रण पत्र प्रारूप एवं आमंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं फार्मर मूवमेन्ट एवं पंजीकरण की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक उद्यान श्री हिम्मत सिंह और संयुक्त निदेशक (कृषि विपणन) श्री केसर सिंह को दी गई है। इसी तरह प्रदर्शनी कमेटी की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक उद्यान श्री अतर सिंह मीणा व मीडिया कमेटी की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ0 जगदेव सिंह को दी गई है।

बैठक में आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती कौशल्या सांस्कृत्य, निदेशक श्याम श्री हीरेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री टी.के. जोशी सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय सेना की एक टुकड़ी भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्डियन में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। यह अभ्यास दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने और आपसी सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

आज भारतीय सेना की एक टुकड़ी भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्डियन के छठे अभ्यास के लिए रवाना हुई। यह सैन्य अभ्यास 24 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक जापान के पूर्वी फ़ूजी युद्धाभ्यास प्रशिक्षण क्षेत्र में होगा। धर्म गार्डियन सैन्य अभ्यास एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है जो भारत और जापान में बारी-बारी से होता है। यह सैन्य अभ्यास पिछली बार फरवरी-मार्च 2024 में राजस्थान में किया गया था।

120 कर्मियों वाली भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के सैनिकों के साथ-साथ अन्य सेनाओं की टुकड़ियों और सैन्य सहायता इकाइयों के सैनिक करेंगे। जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) का प्रतिनिधित्व 34 वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट करेंगी। इसमें भी इतने ही सैनिक होंगे।

इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के अधिदेश के तहत संयुक्त शहरी युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देते हुए दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को बढ़ाना है। इस अभ्यास में उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना और संयुक्त सामरिक अभ्यास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस अभ्यास में सामरिक अभ्यास, संयुक्त अभ्यास और आपदा प्रतिक्रिया रणनीतियां शामिल होंगी। इनको परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने, युद्ध कौशल दक्षता में सुधार करने और प्रभावी संयुक्त संचालन के लिए अंतर-संचालन को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

14 से 17 अक्टूबर 2024 तक सेना प्रमुख की जापान की सफल यात्रा के परिणाम स्वरूप, यह सैन्य अभ्यास धर्म गार्डियन भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा।

यह अभ्यास क्षेत्रीय सुरक्षा, शांति और स्थिरता के प्रति भारत और जापान की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके साथ ही यह एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के उनके साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है। धर्म गार्डियन सैन्य अभ्यास भारत-जापान संबंधों के क्षेत्रीय सहयोग की आधारशिला को मजबूत करता है। यह परस्पर सैन्य संबंधों को मजबूत करता है और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देता है।

भारत और जापान के बीच मैत्री, विश्वास और सांस्कृतिक संबंधों के स्थायी बंधन का प्रमाण यह अभ्यास सार्थक व्यावसायिक जुड़ाव के लिए मंच तैयार करता है तथा व्यापक रक्षा सहयोग के लिए दोनों देशों की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बेटियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई – सक्षम जयपुर अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने छात्राओं को जागरूक किया और उन्हें सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।

जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम जयपुर अभियान के तहत गुड टच बैड टच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को झालाना स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बेटियों को गुड टच बैड टच की आवश्यक जानकारियों से रूबरू करवाया गया।

जिला कलक्टर डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथ्य शिरकत की। डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने छात्राओं को सुरक्षा के साथ ही परीक्षा मे सफलता के टिप्स दिये, साथ ही मातृ भाषा का महत्व बताते हुए आम बोलचाल एवं कार्य में मातृ भाषा को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने इनाया फाउंडेशन की और से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के लिए कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय के 1000 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक क़े माध्यम से उनके साथ होने वाले बैड टच की व्यथा का प्रभावी मंचन किया।

इनाया फाउंडेशन सचिव नितिशा शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट 2012, चाइल्ड हेल्पलाइन नं. 1098, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, आत्म रक्षा, बाल विवाह उन्मूलन, वर्चुअल टच जैसे अपराधों के साथ ही महिला सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के प्रथम फेज में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अब तक लगभग 35 विद्यालयों के 40,000 छात्र छात्राओं को सन्देश दिया जा चुका है और दूसरे फेज में तकरीबन 15000 बच्चों तक पहुँच कर कानून की जानकारी देने का लक्ष्य है।

विद्यालय के प्राचार्य निशिकांत अग्रवाल ने जिला कलक्टर डॉ. जीतेन्द्र कुमार सोनी एवं महिला अधिकारिता उप निदेशक राजेश डोंगीवाल का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करवाया।

कार्यक्रम मे टीम सुपरवाइजर विनय मित्तल, टीम कोर्डिनेटर योगेन्द्र कुमार, अर्पण भट्ट, वीरेंद्र सिंह, पूनम वर्मा ने कार्यक्रम अलग अलग विषयों प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण क़े बाद बच्चों से प्रश्न पूछे गए, जिनका सही जवाब देने वालों को कैप, जूट बैग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

जयपुर समाचार: गोविंददेवजी मंदिर में होली महोत्सव की धूम, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, 23 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा यह रंगारंग उत्सव। इस दौरान मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया जाएगा।

Jaipur News: गोविंददेवजी मंदिर में 23 फरवरी से 13 मार्च तक होली महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान होलिकोत्सव, फागोत्सव और पुष्प फाग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ठाकुरजी के दरबार में 23 फरवरी से 6 मार्च तक रचना झांकी सजेगी, जिसके दर्शन दोपहर साढ़े 12 से पौने एक बजे तक हो सकेंगे. 

इस झांकी में रंग-बिरंगी गुलाल से ठाकुरजी की विभिन्न लीलाओं के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा, 7 से 9 मार्च तक होलिकोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें 100 कलाकार ठाकुरजी के समक्ष भजनों और नृत्य से हाजिरी लगाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम रोजाना दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक होंगे, जिसमें जयपुर के स्थानीय कलाकार और मंडल फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे.

आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में 23 फरवरी से 13 मार्च तक फाल्गुनी रंग बिखरेंगे. होलिकोत्सव, फागोत्सव और पुष्प फाग के कार्यक्रम आयोजित होंगे. ठाकुरजी के दरबार में रचना झांकी 23 फरवरी से 6 मार्च तक सजेगी. इस दौरान दोपहर साढ़े 12 से पौने एक बजे तक झांकी के दर्शन होंगे. रंग-बिरंगी गुलाल से ठाकुरजी की विभिन्न लीलाओं के दर्शन कराए जाएंगे. 

यह झांकी मंदिर के सेवक ही बनाते हैं और पर्व के दौरान विशेष रचना झांकी भी सजाई जाएगी. इसी तरह 7 से 9 मार्च तक होलिकोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर के स्थानीय कलाकार और मंडल फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि तीन दिवसीय होलिकोत्सव में सौ से अधिक कलाकार ठाकुरजी के समक्ष भजनों और नृत्य से हाजिरी लगाएंगे. 

सांस्कृतिक कार्यक्रम रोजाना दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक होंगे. वहीं 10-11 मार्च को मंदिर के सत्संग भवन में पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा. श्रीकांत शर्मा के भजनों पर राधा-कृष्ण, गोपी-ग्वाल के स्वरूप पुष्प फाग खेलेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक होगा. इसमें मयूर नृत्य और लठमार होली मुय आकर्षण होते हैं और इसमें विभिन्न घरानों की बहू-बेटियां भी भाग लेती हैं.  12 मार्च को होली पद का कार्यक्रम होगा. कोलकाता के मालीराम शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे. गुलाल होली राजभोग आरती के बाद मनाई जाएगी.

राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित की है – मार्च और अप्रैल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं। इन परीक्षाओं के माध्यम से राजफैड, अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में कुल 498 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जयपुर, 22 फरवरी। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। ये भर्ती परीक्षाएं मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

 सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) में 49 तथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2025 को किया जाएगा। जबकि, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट एवं फिटर के पदों हेतु परीक्षा 27 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।

 इसी प्रकार, अपेक्स बैंक एवं विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा 1 अप्रेल, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रेल एवं सीनियर मैनेजर व कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रेल, 2025 को आयोजित की जाएगी। श्रीमती राजपाल ने परीक्षाओं का समुचित रूप से आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

 परीक्षाओं की तिथि सम्बन्धी सूचना बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अन्य सूचना एवं अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को निरन्तर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

उपमुख्यमंत्री की विशेष पहल, अल्बर्ट हॉल पर राज्य के लोक कलाकारों ने कल्चरल डायरीज में प्रस्तुत किया अद्भुत प्रदर्शन – शनिवार को पद्मश्री गनी बंधुओं द्वारा सुर संध्या का आयोजन होगा।

राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और प्रचारित करने के उद्देश्य से जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर  में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक संध्या कल्चर डायरीज के छठे एपिसोड का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों से ‘कल्चरल डायरीज’ के तहत हुए इस कार्यक्रम में हाड़ौती अंचल की पारंपरिक लोक कलाओं का भव्य मंचन हुआ।  यह सुखद संयोग था कि आज अल्बर्ट हॉल का 139वां स्थापना दिवस भी था, जिससे इस आयोजन का महत्व और बढ़ गया। हाड़ौती के लोक कलाकारों ने अपने रंग में ढूंढ़ाढ को रंग दिया। देश-विदेश से आए पर्यटकों और स्थानीय दर्शकों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई।  

सांझ ढलते ही मंच पर एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुतियां शुरू हुईं, जिनमें हाड़ौती क्षेत्र की समृद्ध लोक कलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चकरी नृत्य में रूपसिंह चाचोड़ा (छबड़ा) और उनके दल ने जब नत्य करती महिलाओं घूमते चक्रों के साथ ढोल-मंजीरे की ताल मिलाई, तो पूरा माहौल लोक रंगों में रंग गया।  अशोक कश्यप (झालावाड़) और उनके दल ने डंडा बिंदौरी नृत्य के जरिए ऊर्जा, एकता और परंपरा का प्रतीक नृत्य प्रस्तुत किया। इन लोक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पूरी तरह मोहित कर लिया और बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी।  

इसके बाद हरिकेश सिंह (शाहबाद, बारां) और उनके दल ने सहरिया नृत्य की प्रस्तुति से दीपावली और होली के उल्लास को जीवंत किया, जंगल और इंसान के रिश्तों नृत्यों के साथ दर्शाते ईश वंदना ने आदि परम्पराओं को साकार किया। सहरिया नृत्य के जरिए लोक कलाकारों ने दर्शकों को भावविभोर करते हुए भरपूर दाद लूटी।   

वहीं झालावाड़ के जुगल चौधरी और उनके दल ने कानगवली नृत्य के माध्यम से पारंपरिक मान्यताओं की झलक प्रस्तुत की। वहीं कोटा के कुणाल गंधर्व के नेतृत्व में हुए भवाई नृत्य में इस बार अनूठा प्रयोग किया। घड़े के साथ व साइकिल की रिम के साथ तो भवाई नृत्य तो सभी ने देखा होगा, इस बार बैलगाड़ी के चक्के साथ कुशल नृतक ने शारीरिक संचालन व तालमेल का रोमांचारी प्रदर्शन किया। 

विनीता चौहान (कोटा) के निर्देशन में हुए बिंदौरी नृत्य ने शादी की बारात के उल्लास को मंच पर जीवंत किया। गौरतलब है  कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा नवाचारों के क्रम में शुरू की गई ‘कल्चरल डायरीज’ पारंपरिक लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए राज्य की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देने का कार्य कर रही है। अल्बर्ट हॉल में आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या न केवल 139वें स्थापना दिवस का उत्सव थी, बल्कि राजस्थान की समृद्ध लोक कला और सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा देने का सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुई। ‘कल्चरल डायरीज’ जैसी पहल से प्रदेश की पारंपरिक लोक विधाओं का संरक्षण और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो रहा है, जिससे आने वाले समय में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर व्यापक पहचान मिलेगी। विभाग द्वारा आगामी कार्यक्रम में शनिवार को पद्मश्री से सम्मानित लोकगायक गनी बंधुओं की प्रस्तुति होगी, जिन्होंने राजस्थान की मांड गायन को नए सिरे से परिभाषित किया है।  

‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की मांग तेज, विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग की चर्चा जोरों पर

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘छावा’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है, छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, संभाजी महाराज की धर्म और देश के लिए दी गई कुर्बानी को बड़े पर्दे पर जिस संवेदनशीलता और शक्ति के साथ पेश किया गया, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है, विक्की कौशल के अभिनय को करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन बताया जा रहा है, वहीं रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अपनी भूमिकाओं में जान डालते नजर आए, फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार ने इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक गाथा को देख सकें, अब इस लहर ने राजस्थान को भी अपनी चपेट में ले लिया, राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। शिवसेना के युवा सेना अध्यक्ष सचिन सिंह ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान सरकार से अपील की कि ‘छावा’ को टैक्स फ्री किया जाए, उन्होंने कहा, “यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास का जीवंत दस्तावेज है। संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। इसे टैक्स फ्री कर सरकार यह सुनिश्चित करे कि हर नागरिक इस फिल्म को देख सके।”
सचिन सिंह ने यह भी जोड़ा कि फिल्म में दिखाया गया संभाजी महाराज का संघर्ष और उनकी अडिग देशभक्ति आज के युवाओं को बहुत कुछ सिखा सकती है। प्रेस वार्ता में मौजूद कुछ इतिहासकारों और फिल्म समीक्षकों ने भी इस मांग का समर्थन किया। एक स्थानीय समीक्षक ने कहा, “विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार को इस कदर जिया है कि कई दृश्यों में दर्शकों की आंखें नम हो जाती हैं। यह फिल्म सिनेमाई कला और इतिहास का बेहतरीन संगम है।”

दिल्ली के महिला मुख्यमंत्री बनाने के पीछे एक वजह ये भी ! जानिए क्या कारण रहे जो मोदी शाह ने रेखा को…..

दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम के चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की गॉसिप्स चल रही हैं। आख़िरकार एक महिला मुख्यमंत्री का नामा आना कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा हैं।
इन सबके बीच एक बात साफ हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाएंगे जो 2029 में लोकसभा और 2030 में फिर से भाजपा को चुनाव जितवा सके।
प्रवेश वर्मा को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और तीन बार के दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को हराया है। दिल्ली का चुनाव पीएम मोदी और अमित शाह की रणनीति से भाजपा ने जीता है।
19 फरवरी को जब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता का नाम घोषित किया गया, इसमें में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि 2029 के लोकसभा चुनाव में यह पहला अवसर होगा, जब महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य होगा, जब महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य रूप से मिलेगा। केंद्र नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बन चुका है। कहा जा सकता है कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की शुरुआत रेखा गुप्ता से शुरू कर दी है। मौजूदा समय में देश में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की 21 राज्यों में सरकारें हैं। दिल्ली ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है,जहां भाजपा की महिला मुख्यमंत्री नियुक्त की गई है। अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री 11 सालों तक के कार्यकाल में केंद्र सरकार से लड़ते ही रहे। हालांकि नरेंद्र मोदी के राजनीतिक व्यक्तित्व के सामने केजरीवाल का राजनीतिक व्यक्ति कोई मायने नहीं रखता था फिर भी केजरीवाल अपनी तुलना नरेंद्र मोदी से ही करते रहे। अब जब केजरीवाल खुद विधायक का चुनाव हार गए, तब उन्हें अपनी राजनीतिक हैसियत का अंदाजा हो गया होगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि केजरीवाल ने अपनी करतूतों से देश की राजधानी दिल्ली को कूड़ेदान में तब्दील कर दिया था। लेकिन अब दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में टीम मोदी दिल्ली को वाकई दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाने का काम करेगी। जहां तक चुनावी वादों का सवाल है तो वादों में मोदी की गारंटी जुड़ी हुई है, इसलिए दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली सभी महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपए मिलना शुरू हो जाएगा।