राजस्थानी भाषा को राज भाषा का दर्ज़ा नहीं मिल पाया हैं और अब इसके लिए विधायक हम्मीर सिंह भायल और रविंद्र सिंह भाटी ने आवाज़ उठाई हैं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में होकर राजस्थानी की पैरवी करता हूँ आज तक राजस्थानी भाषा को राज भाषा का दर्ज़ा नहीं मिल पाया इसके लिए कई लोगों ने लम्बा संघर्ष किया हैं लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया हैं। अनुच्छेद 345 के तहत सरकार इसको मान्यता दे सकती हैं जो की स्वागत योग्य कदम साबित होगा। वही दूसरी और विधायक हम्मीर सिंह भाटी ने भी विधानसभा में राजस्थानी भाषा को लेकर मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी से नहीं मिल पायी हैं। जिसके कारण अभी तक राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया। अभी तक 8वीं अनुसूची में 22 भाषाएं शामिल की जा चुकी हैं। आइये आपको सुनते हैं क्या कुछ कहा रविंद्र सिंह भाटी और हम्मीर सिंह भायल ने
शादी के चक्कर में 24 साल की लड़की ने ऐसे गंवाए 6 लाख,आप भी हो जाइये सावधान
कैसा होगा आपका जीवन साथी, कब होगा आपका विवाह, जीवनसाथी से कैसा रहेगा आपका सामंजस्य , या शादी में आ रही अड़चनों को कुछ उपायों से करे दूर , आपने इस तरह के ऐड सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म या आपके मोबाइल में देखे होंगे। इस तरह के ऐड आते ही व्यक्ति अपनी सुध बुध खोकर इनके झांसे में आ जाता हैं और इनसे संपर्क कर बैठता हैं और फिर वही से शुरू हो जाता हैं इनका असली खेल। और इनका लूट का कारोबार फल फूल जाता हैं। साथ ही इन सबके बीच आपको एक खबर बताते हैं जो ऐसी ही हैं और इसी तरह एक लड़की ने 6 लाख रुपए गवा दिए।
बेंगलुरु की 24 वर्षीय महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले एक फर्जी ज्योतिषी के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिए। महिला दरअसल अपनी शादी के बारे में सलाह मांग रही थी। इसी बहाने फर्जी ज्योतिषी ने ज्योतिषीय अनुष्ठानों और पूजा-पाठ के नाम पर ठगी की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से।
पीड़ित, पूजा (बदला हुआ नाम) इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की रहने वाली हैं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। प्रिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ठगा गया। 5 जनवरी को, उन्हें ‘splno1indianastrologer’ नाम का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला, जिसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर थी और एस्ट्रोलॉजी में एक्सपर्टीज का दावा किया गया था। अपने फ्यूचर के बारे में जानने के लिए, प्रिया ने अकाउंट को मैसेज किया और एक आदमी ने उससे कॉन्टैक्ट किया जिसने खुद को विजय कुमार बताया।
फिर सिलसिला आगे WhatsApp के जरिए नाम और डेट ऑफ बर्थ शेयर करने के बाद, कुमार ने प्रिया को बताया कि उनकी लव मैरिज होगी लेकिन उनकी कुंडली में कुछ एस्ट्रोलॉजिकल दिक्कत दिखाई दे रहे हैं। फिर कुमार ने स्पेशल पूजा करके इन दिक्कतों को दूर करने की पेशकश की और बदले में फीस मांगी। पहला पेमेंट 1,820 रुपये था। छोटा लगने पर प्रिया बिना किसी हिचकिचाहट के मान गई और एक डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट ट्रांसफर कर दी।
हालांकि, ये डिमांड की एक सीरीज की शुरुआत थी। समय के साथ, विजय कुमार प्रिया से कहता रहा कि उसकी भलाई और भविष्य में वैवाहिक जीवन के लिए और पूजा जरूरी है। हर बार, उसने एडिशनल पेमेंट मांगा। जब तक प्रिया को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तब तक वह फ्रॉडस्टर को लगभग 6 लाख रुपये दे चुकी थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया है, जो धोखाधड़ी से संबंधित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ऐसे में यूजर्स को इस तरह की घटनाओं के लिए सावधान रहना चाहिए। इंस्टाग्राम पर किसी अनजान से बातचीत करने से पहले सोचना चाहिए और किसी भी कीमत पर पैसे देने से बचना चाहिए।
आज के समय में लड़के और लड़कियों की शादियों में दिक्कते हो रही हैं और इस दिक्कतों का मज़ा कुछ मेट्रोमोनियालो साइटें ले रही हैं। लेकिन इस सबके बीच कुछ ऑनलाइन साइबर बदमाश लोगों को खूब लूट भी रहे हैं।
‘म्हारी तेजल सुपर डूपर’ गाना गाने वाले सिंगर राजू रावल पर देर रात हमला, दो लोग गिरफ्तार
देर रात राजस्थानी गायक कलाकार राजू रावल पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. सिंगर पर हुए हमले से नाराज लोगों ने आसींद थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थाने पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने और लोगों को शांत कराने के लिए डीसीपी ओम प्रकाश भी थाने पहुंच गए. उन्होंने नाराज लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत करने की कोशिश की.
गायक राजू रावल गुरुवार रात आसींद कस्बे के बस स्टैंड होते हुए नेगडिया रोड से गुजर रहे थे. रास्ते में एक गली में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई थी. रावल ने आस-पास के लोगों से हार्न बजाकर ट्रॉली हटाने का अनुरोध किया, लेकिन दूसरे पक्ष ने इसे लेकर असहमति जताई और कहा कि ट्रॉली उनकी नहीं है. इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. अचानक कुछ लोगों ने लोहे की सरिया और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया.
हमले में राजू रावल को बाईं आंख के ऊपर ललाट पर गंभीर चोटें आईं. हमलावरों ने उनकी कार पर भी हमला कर शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी और थाना प्रभारी हंसपाल सिंह मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और राजू रावल के प्रशंसक आसींद थाने पर जमा हो गए. उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
एक गांव की पुकार सुनो सरकार प्लीज़ हमें बचा लीजिए
नारकीय जीवन जीने को क्यों मजबूर
एक आख़िरी उम्मीद कलेक्टर के पास और न्याय की आस, कहीं बीकानेर जैसे हादसा ना हो जाए दुबारा
जोधपुर में जोजरी नदी का प्रदूषण आज एक गंभीर संकट बन चुका है, जिसका प्रभाव न केवल पर्यावरण पर पड़ रहा है, बल्कि क्षेत्र के किसान, जीव-जंतु और मानव जीवन भी इसके कारण संकट में हैं। थोड़े लालच के चक्कर में प्राणियों की जान इतनी सस्ती कैसे हो सकती हैं । ये एक बड़ा सवाल खड़ा करता हैं सरकार पर और सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर आखिर क्यों उन्होंने बंद कर रखी हैं ।
क्षेत्र की फैक्ट्रियों एवं उद्योगों द्वारा बिना किसी शुद्धिकरण के अपशिष्ट जल सीधे नदी में छोड़ने से नदी की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। यह प्रदूषण केवल नदी के जल को गंदा नहीं कर रहा, बल्कि कृषि और पशुपालन के लिए भी अत्यधिक हानिकारक साबित हो रहा है।
प्रदूषण के परिणामस्वरूप किसानों की फसलों को नुकसान तो हो ही रहा हैं साथ ही नदी तंत्र के आस-पास के निवासी, जीव-जंतु और पशुओं में भयानक रोग फैल रहे हैं। अगर समय रहते इसके समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते है, तो भविष्य में पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके परिणाम और भी अधिक विकट हो सकते हैं।
रात में पूरा गांव जहरीली गैस की चैम्बर बन जाता हैं
आपको दिखाते हैं किस तरह पूरा गांव कलेक्टर साहब के सामने खड़ा गिड़गिड़ा रहा है।गाँव के लोग कलेक्टर से बोल रहे हैं रासायनिक बदबू से प्लीज हमें बचा लीजिए हम मर रहे है। किसी को हमारी वेदना समझ आये तो हमें बचा लीजिए नहीं तो इस गैस चैम्बर में पूरा गांव मर जायेगा।
ये मामला तुक पकड़ चुका है कई वर्षों से इसपर बोला जा रहा है लेकिन फैक्टरी मालिक शायद किसी राजनीतिक पार्टी के दया पर चल रहा है इसी लिए इसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
रेगिस्तान का जहाज़ खाता हैं जहरीला सांप, रेगिस्तान की कहानी सांप बिच्छू की जुबानी
Hayam रोग से बचाने के लिए ऊंटों को खिलाया जाता है सांप, रेगिस्तान की अजीब सी कहानी जानिये
सोचिए कोई आपकों कहे की रेगिस्तान का जहाज़ के नाम पुकारे जाने वाला पशु सांप खाता है तो आपको कैसे लगेगा। रिगिस्तान का जहाज़ जिसे हम ऊट के नाम से भी जानते हैं । उसके बारे में एक अजीब सी बात आज आपको बताने वाले हैं।
सांप को धरती पर सबसे जहरीले जानवरों में से एक माना जाता है. इनके बारे में आपको ये जानकारी हैरान कर देने वाली है. जिंदा सांपों को ऊंटों को उनके भोजन के रूप में खिलाया जाता है. इसकी एक खास वजह है. दरअसल सांपों की प्रजातियों में कई ऐसे सांप हैं जिनके जहर से बड़ी-बड़ी बीमारियां चुटकियों में ठीक हो जाती हैं. लेकिन इसे ठीक करने का तरीका बेहद अद्भुत और रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इन सांपों को राजस्थान के जहाज यानी ऊंटों के मुंह में जिंदा डाल दिया जाता है ताकि उन्हें एक जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके
हयाम नामक इस बीमारी से जब ऊंट प्रभावित होते हैं तो वो खाना-पीना बंद कर देते हैं. उनका शरीर अकड़ने लगता है. इसके अलावा कई तरह के लक्षण जैसे सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया पैदा हो जाते हैं. कई बार यह बीमारी जानलेवा साबित हो जाती है . ऐसे में अरब देशों या मध्य पूर्व में ऐसा माना जाता है कि अगर ऊंट के साथ ऐसा हो रहा है तो उसे जहरीला सांप खिलाना चाहिए. इनके अनुसार यह इस बीमारी का एकमात्र इलाज है
ऐसे में ऊंट का मुंह खोलकर उसके अंदर सांप डाल दिया जाता है. इसके बाद पानी डाला जाता है ताकि सांप पेट के अंदर चला जाए. इससे सांप का जहर ऊंट के शरीर में फैल जाता है. जब असर कम होने लगता है तो ऊंट भी ठीक होने लगता है. कुछ ही दिनों में ऊंट पूरी तरह ठीक भी हो जाता है.
पशु चिकित्सक आज तक इस बीमारी के बारे में कुछ भी समझ नहीं पाए हैं क्योंकि वे इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं जुटा पाए है. पशु चिकित्सकों के अनुसार इस तरह से जिस बीमारी का इलाज किया जाता है वह कीड़ों के काटने से होती है. हालांकि, ऊंटों को सांप खिलाकर ठीक किए जाने को पशु चिकित्सक भी परंपरा से ज़्यादा कुछ नहीं मानते हैं.
शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल कांडसर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद का आह्वान
नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण विरोध
आज बिजयनगर बंद का आह्वान
नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण विरोध
सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान
सभी लोग तेजा चौक पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
पिता के पिता का आरोप कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल कर उसका किया शारीरिक शोषण
इस मामले में 17 फरवरी को लड़कियों के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण विरोध तेज हो गया है. इसे लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया. इस संबंध में सर्व समाज संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बनाएंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
बंद को सफल बनाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने व्यापक अपील की है. इसके तहत सुबह 8:00 बजे सभी लोग तेजा चौक पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. समिति ने जनता से इस आंदोलन में सहयोग देने की अपील की थी. लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने और पीड़िताओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की. इस गंभीर मामले को लेकर डीआईजी अजमेर रेंज ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत 7 दिन में चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं.
दरअसल अजमेर के बिजयनगर इलाके में एक पिता ने आरोप लगाया गया है कि कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया. इस मामले में 17 फरवरी को लड़कियों के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. साथ ही, अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं ।
लड़की के पिता का आरोप है कि, कुछ लड़के उसकी नाबालिग बेटी और उसकी सहेलियों को मोबाइल फोन देकर बहला फुसला रहे थे. ये लड़के उन्हें अक्सर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में मिलने के लिए बुलाया करते थे और वहां उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाते थे. पिता के मुताबिक, आरोपी उसकी नाबालिग बेटी से अपने दोस्तों से मिलने का दबाव भी बना रहे थे. साथ ही, उन पर ‘धर्म परिवर्तन’ का दबाव भी बनाया जा रहा था. जब लड़की ने उनकी बात नहीं मानी तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगे थे
राजस्थान के इस IAS का मैरिज एनिवर्सरी लेटर हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर बंटोर रहा वाहवाही
IAS Nishant Jain: राजस्थान कैडर के आईएएस निशांत जैन ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह पर पत्नी सुहानी के लिए एक लेटर लिखा है, जो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
IAS Nishant Jain Love Story: प्यार वो एहसास है जिसके लिए इंसान पहाड़ों को काटकर रास्ता बना सकता है. ऐसे पार्टनर के लिए कुछ भी करना हमेशा कम होता है, क्योंकि वो लाइफ पार्टनर आपकी जिंदगी को और खूबसूरत बनाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ता. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें स्पेशल फील कराया जाए. इसी राह पर चलते हुए राजस्थान कैडर के आईएएस निशांत जैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुहानी के लिए एक प्रेम पत्र लिखा है. अपनी 7वीं सालगिरह पर पत्नी को लिखा उनका ये लेटर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे पढ़ने के बाद लोग आईएएस और उनकी पत्नी सुहानी की जोड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
आईएएस निशांत जैन ने अपनी सातवीं सालगिरह पर अपनी पत्नी सुहानी को सात साल और आने वाले कई सालों तक साथ निभाने के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपने लेटर में यह भी बताया कि वे अपनी पत्नी से पहली बार कैसे मिले. उन्होंने लिखा कि जब वे 25 साल के थे, तो शादी का नाम सुनते ही उनके पसीने छूट जाते थे. तब उन्हें हमेशा लगता था कि यह उनकी पहुंच से बाहर है. किसी से शादी करना और उसके साथ रहना उन्हें दूर की कौड़ी लगता था. और इस तरह करियर की राह में संघर्ष करते हुए बात आई-गई हो गई. परिवार वालों ने भी करियर बनाने के बीच कभी शादी की बात नहीं की. और इस तरह कुछ समय बाद वे आईएएस बन गए.
‘तुम बिल्कुल वैसी ही हो जैसा मैंने सोचा था’
आईएएस पास करने से लेकर ट्रेनिंग पूरी करने तक का सफर सही चला, लेकिन जब पहली पोस्टिंग हुई तो खाली घर में आकर जिंदगी में कुछ खालीपन सा महसूस होने लगा. फिर लगा कि काश कोई होता जिसके साथ मैं अपने सुख-दुख बांट पाता. इसी एहसास ने मुझे शादी करने पर मजबूर कर दिया. उसके बाद लड़की की तलाश का सिलसिला शुरू हुआ. जब मैं तुमसे पहली बार मिला तो लगा कि तलाश पूरी हो गई. पहली मुलाकात में ही तुमने मुझसे पूछा था कि ‘तुम्हें कैसी लड़की पसंद है’. इस सवाल का जो जवाब उस विनम्र इंसान ने तब भी दिया, वो बस इन दो लाइनों में मिल जाता है. हां, तुम बिल्कुल वैसी ही हो जैसा मैंने सोचा था
“आओ हम सब मानवता का सम्मान करें, रक्तदान करके जीवन दान करें..”
आज अरुण बगड़िया ,प्रबंध निदेशक, बेस्ट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड लुहाड़िया टॉवर में ब्लड डोनेशन कैंप में आज महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ओमकार सिंह नरवत ने ब्लड डोनेशन किया , ओर विशाल रक्तदान शिविर में ओमप्रकाश गोरा व मुकेश वर्मा ओर मोहन बगड़िया व इंद्र सिंह भाटी व जितेंद्र यादव ओर समस्त बेस्ट कैपिटल परिवार ने शिरकत की एवं रक्त दान दाताओं का उत्साह वर्धन किया।
आपका एक दान किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रेखा हो सकता है।
लम्बी राजनितिक जद्दोज़हद के बाद आख़िरकार दिल्ली के CM की घोषणा, रेखा गुप्ता को बनाया दिल्ली की नई CM
दिल्ली के मुख्यमंत्री की घोषणा हो गयी हैं। लम्बी राजनितिक जद्दोज़हद के बाद आख़िरकार दिल्ली के CM की घोषण हो गयी। दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर तरह तरह के क़ायद और अनुमान लगाए जा रहे थे आखिरकार वो सारे अनुमान धाराशाही हो गए। और जैसे की मोदी और शाह के मनको कोई नहीं पढ़ सकता परिबम भी वैसे ही आये। रेखा गुप्ता देश की धङकन दिल्ली की सत्ता पर रेखा गुप्ता बैठाया गया है। आज देर शाम विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी गयी। अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगे।
पूरे देश में भाजा को मजबूती दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव की इस हकीकत को जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी से भाजपा को मात्र दो प्रतिशत वोट ज्यादा मिले है। भाजपा को 45.56 प्रतिशत तथा केजरीवाल को 43.57 प्रतिशत वोट मिले। मात्र दो प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने पर ही भाजपा को 70 में से 48 और केजरीवाल को 22 सीटें मिली। यह भी हकीकत है कि कांग्रेस पार्टी ने 6.34 और एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने निर्दलीयों के साथ 4.53 प्रतिशत वोट हासिल किए। यदि केजरीवाल कांग्रेस और अन्य को मिले प्रतिशत को जोड़ा जाए तो 55 प्रतिशत वोट भाजपा के खिलाफ पड़े हैं। विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जिन मुद्दों को उठाया उन्हें अब पूरा करने की जिम्मेदारी नए मुख्यमंत्री की ही होगी।
CM भजनलाल शर्मा का कमाल और कुशल मुख्यमंत्रीनरेश मीणा के पिता ने किया आंदोलन स्थगित
नरेश मीणा के पिता को क्या कहा ऐसा जो खत्म कर दिया आंदोलन मीणा समाज ने
अब नहीं होगा मीणा समाज का आंदोलन
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद नरेश मीणा मामले में 25 फरवरी विधानसभा के बाद होने वाला प्रदर्शन किया स्थगित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद नरेश मीणा के पिता ने 25 फरवरी को विधानसभा के बाहर प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह मीणा ने बताया कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शर्मा ने उन्हें जयपुर में मुलाकात के लिए बुलाया था। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिससे वे संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर हमें भरोसा है। इसलिए हमने 25 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
CM भजनलाल की सूझबूझ वाकई काबिले तारीफ हैं। पिछले कुछ समय से समारवता हिंसा के बाद मीणा समुदाय सर्कार के विरोध में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन CM भजनलाल शर्मा ने इसे चुटकी में सुलझा दिया। नरेशा मीणा के पिता की CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई। और इस मीटिंग के बाद 25 फरवरी को होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया हैं। समरावता में हुई हिंसा के बाद नरेशा मीणा को जेल में बंद कर दिया था और उसके बाद मीणा समुदाय में आक्रोश दिख रहा थ। नरेश मीणा के समर्थक और परिवार के लोग एक बड़े आंदोलन करने की रूप रेखा बना रहे थे लेकिन आज शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुलाकात के बाद नरेश मीणा के पिता ने आंदोलन ख़तम करेने की घोषणा कर दी आयी। इस आंदोलन को इतने शांत तरीके शांत करना ख्यमंत्री की नीतियों और सूझबूझ से ही संभव हो पाया हैं।