Home Blog Page 18

शिक्षा के मंदिर में घोटाला, राज्यपाल ने किया कड़ा एक्शन

राज्यपाल हर‍िभाऊ बागड़े ने जय नारायण व्‍यास व‍िश्‍वव‍िद्यालय जोधपुर के कुलपत‍ि प्रोफेसर केएल श्रीवास्‍तव को कुलपत‍ि पद से सस्‍पेंड कर द‍िया गया। राजस्‍थान के राज्‍यपाल और कुलाध‍िपत‍ि हर‍िभाऊ बागड़े ने आदेश जारी क‍िया। कुलपत‍ि के ख‍िलाफ राज कार्य में लापरवाही बरतने और यून‍िवर्स‍िटी में व‍ित्‍तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थ। इसको लेकर कुलपति पर प्रशासनिक जाँच की गई और जांच में आरोप सही पाया गया। आरोप सिद्ध हो जाने के बाद कुलपत‍ि केएल श्रीवास्‍तव के ख‍िलाफ कार्रवाई की गई।

प्रो. श्रीवास्तव के खिलाफ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 10(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 3 दिसंबर 2024 के द्वारा संभागीय आयुक्त, जोधपुर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था. इसमें वह दोषी पाए गए. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति पर वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोप लगे थे. कुलपति की पत्नी को सेवानिवृत्ति के बाद भी कई परिलाभ दिए गए थे, जिसको लेकर भी कुलपति की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे।

आपको बता दे कि प्रो. केएल श्रीवास्तव ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में 14 फरवरी 2022 को कुलपति का पदभार ग्रहण क‍िया था. उन्होंने जय नारायण व्‍यास व‍िश्‍वव‍िद्यालय में ही अध्‍यापन का काम करवा चुके हैं. उन्होंने यहां ज‍ियोलॉजी व‍िभाग के व‍िभागाध्‍यक्ष भी रह चुके थे. साल 2019 में र‍िटायर हो गए थे. इसके बाद गहलोत सरकार ने उन्हें कुलपत‍ि बना द‍िया था

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने 21 परिवारों को मौके पर भूमि जमाबंदी का वितरण कर दिए गैर-खातेदारी अधिकार विस्थापित परिवारों की 6 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त सरिस्का बाघ परियोजना विस्थापन: परिवारों को मिला नया जीवन

जयपुर, 9 फरवरी। सरिस्का बाघ परियोजना के अंतर्गत विस्थापित परिवारों के पुनर्वास एवं विकास के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं राज्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी तथा प्रशासन के समन्वित प्रयासों से ऐतिहासिक कार्य पूरा हुआ। सर्वप्रथम ग्राम कांकवाडी के 8 परिवारो के विस्थापन की कार्यवाही की गई तथा इसके उपरांत सुकोला के 24, पानीढाल के 24, हरिपुरा के 9, डाबली के 14 एव लोज के 99 परिवारो कुल 178 परिवारो को कुल 178 परिवारों को 350 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि पर पुनर्वास किया गया। विस्थापित परिवारों को 60×90 फीट( 600 वर्ग गज)  के आवासीय भूखंड और 6 बीघा कृषि भूमि आवंटित की गई।

श्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल-तिजारा जिले के रूंध तिजारा में आयोजित कार्यक्रम में विस्थापित परिवारों को संबोधित किया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विस्थापन प्रक्रिया को सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसे सामाजिक और पर्यावरणीय समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

विस्थापित परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय निर्माण हेतु केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने स्कूल में दो नए कमरे संसदीय कोष से बनवाने की घोषणा की तथा दो कमरों का प्रस्ताव सरकार को भेजने के लिए निर्देशित किया एवं एक कमरा पूर्व सभापति नगर परिषद भिवाड़ी संदीप दायमा ने बनाए जाने की घोषणा की।

श्री संजय शर्मा ने कहा कि सरिस्का क्षेत्र राष्ट्रीय नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़े इस हेतु तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरिस्का में वर्तमान में कुल 42 बाघ/बाघिन है। उन्होंने कहा कि गैर खातेदारी अधिकार मिलने पर सभी परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि विस्थापन स्थल पर दो आवासीय कॉलोनियां विकसित की गईं। पेयजल सुविधा के लिए बोरवेल का निर्माण और बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। प्रत्येक घर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी बनाई गई। आवासीय कॉलोनियों में ग्रेवल सड़कें और कृषि भूखंडों तक पहुँच के लिए रास्ते बनाए गए हैं।

सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार विस्थापित परिवारों को गैर-खातेदारी अधिकार दिए गए। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 350 हेक्टेयर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इसके बाद प्रशासन ने तत्परता से संबंधित व्यक्तियों के नाम जमाबंदी में दर्ज करने की कार्यवाही पूरी की जा रही है जिसके तहत कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, अध्यक्ष राज्य पर्यावरण मंत्री सहित उपस्थित अतिथिगणों ने 21 परिवारों को भूमि जमाबंदी वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि वन भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में शामिल होने से विस्थापित परिवार अब कृषि ऋण, पीएम आवास योजना, किसान सम्मन निधि योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

लगभग छह वर्षों के बाद विस्थापित परिवारों को उनके आवंटित भूमी का आधिकारिक अधिकार मिला। यह पहल सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विस्थापित परिवारों का जीवनस्तर बेहतर होगा।

धाकड़ समाज का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन, हमारा लक्ष्य किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों का उत्थान – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा किसान समृद्ध और खुशहाल होगा, तभी देश प्रगति करेगा- लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला – शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जयपुर में धाकड़ समाज को होगा भूमि आवंटन

जयपुर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धाकड़ समाज देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला समाज है, इस समाज का इतिहास परिश्रम, सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्री धरणीधर भगवान के उपासक धाकड़ समाज के युवा अब केवल कृषि कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उद्यमिता के जरिए उद्योग क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं, जो कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।

श्री शर्मा रविवार को कोटा के दशहरा मैदान में श्री धाकड़ महासभा द्वारा आयोजित 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धाकड़ समाज के ग्रामीण पृष्ठभूमि के होनहार बच्चों और विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए छात्रावास हेतु जयपुर में भूमि आवंटित करेगी। 

पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों को सम्मान निधि से रखा वंचित—

श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पानी और बिजली की बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को मिल रही 6 हजार रूपये की सम्मान राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार भी दो हजार रूपये की सम्मान निधि दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने नामांतरण के कारण किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रखा था। हमारी सरकार ने प्रदेश के ऐसे साढ़े सात लाख किसानों को इस सम्मान निधि से जोड़ने का काम किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों के हित में गेंहू की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। 

डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित—

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के सामूहिक प्रयासों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पानी पहुंचाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने वाले समय में प्रदेश का तेजी से विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चार जातियां बतायी हैं। हमारा लक्ष्य किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों का उत्थान करना है तथा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

राज्य सरकार युवाओं को समय पर दे रही नौकरियां—

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एक वर्ष में लगभग 60 हजार युवाओं को नौकरी दी है। इसके साथ ही युवाओं के लिए 81 हजार भर्तियों का परीक्षा कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का मनोबल टूट गया था, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही पेपर लीक की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम कस दी है। 

धाकड़ समाज कृषि नवाचार में बन रहा प्रेरणा – लोकसभा अध्यक्ष—

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि यदि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है, तो किसान को समृद्ध और खुशहाल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज की पहचान कठिन परिश्रम, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव से बनी है। यह समाज तपती धूप और ठिठुरती ठंड में भी खेतों में मेहनत कर अन्न उपजाता है और देश की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करता है।  

श्री बिरला ने कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन की दिशा में काम करना समय की मांग है और इसके लिए वैज्ञानिक खेती, नवीन प्रयोग और तकनीकी नवाचार को गांव-गांव तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि राजस्थान के किसान वैज्ञानिक खेती को अपनाकर देश को एक नई दिशा प्रदान करें, और इस अभियान की शुरूआत हाड़ौती से होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि धाकड़ समाज के युवा शिक्षित होने के बावजूद अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और देश की रक्षा से लेकर कृषि नवाचार तक हर क्षेत्र में प्रेरणा बने हुए हैं।

ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने धाकड़ समाज के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने श्री धरणीधर जनसेवा संस्था द्वारा 4 करोड़ की रूपये की लागत से बने नवनिर्मित ब्लॉक का लोकार्पण भी किया। इसमें 44 कमरे, लिफ्ट और हॉल का निर्माण कराया गया है। 

इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर, मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक श्री संदीप शर्मा, श्री सुरेश धाकड़, श्रीमती कल्पना देवी सहित धाकड़ समाज के गणमान्यजन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहा देश, 2047 तक होगा विकसित-श्री देवनानी —एलआईसी देश की शान, आमजन को दें और अधिक सुविधा-श्री रावत —नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन

जयपुर, 9 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज का भारत एक वृहद दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है। हम विश्वगुरू थे और रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान है। वर्ष 2047 तक हम निश्चित रूप से विकसित भारत बन जाएंगे।

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स की 19वीं त्रैवार्षिकी ऑल इण्डिया कॉन्फ्रेंस रविवार को अजमेर में आयोजित हुई। इसमें पूरे देश के भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्मिकों ने भाग लिया। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश एक वृहद विजन के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक हम निश्चित रूप से एक विकसित राष्ट्र बन जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जो सशक्त नेतृत्व दिया है वह हमें पूरी दुनिया में सबसे मजबूत और शक्तिशाली बना रहा है। उन्होंने एलआईसी कार्मिकों का आह्वान किया कि देश के लिए वे भी अपना सम्पूर्ण योगदान दें।

श्री देवनानी ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की तरक्की और आमजन में सुरक्षा के भाव का एक महत्वपूर्ण अंग है। निगम का बीमा यानि सुरक्षा की गारंटी, आमजन को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि बीमा सदैव साथ रहता है। निगम के कर्मचारी उपभोक्ता हित व राष्ट्रहित में निरन्तर कार्य करते रहे। देश के हित में पॉलिसीधारकों के हितों की पूरी तरह रक्षा हो एवं उन्हें अधिक से अधिक सेवाएं प्राप्त हो। वर्तमान समय एआई का है। हम एआई और तकनीकी सहायता से अधिक से अधिक आमजन को अपनी सेवाओं का सम्पूर्ण लाभ पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन मांग व आंदोलन से जीवित रहता है लेकिन इसे सकारात्मक बनाए रखने की आवश्यकता है। देश में एक नारा प्रचलित है ‘‘देश के हित में करेंगे पूरा काम, काम के लेंगे पूरे दाम’’ यह सोच रखकर हम स्वंय को और संगठन को आगे बढ़ाए। एलआईसी ने देश के उपभोक्ताओं में जो विश्वास व प्रभाव बनाया है वह अपनेआप में अनूठा व अद्वितीय है।

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या ग्रामीण आबादी की है। एलआईसी गांवों तक भी अपनी पहुंच बनाने के लिए एक बड़ी रणनीति बनाकर काम करे और ग्रामीणों को अपनी वित्तीय सुरक्षा के दायरे में लें। पूरे देश में आज 55 से 60 प्रतिशत बीमा मार्केट में एलआईसी का प्रभुत्व है। यह विश्वास एलआईसी ने अपनी शानदार सेवाओं से बनाया है। इस विश्वास को और अधिक मजबूत करें तथा गांवों तक अपनी सेवाओं का लाभ पहुंचाए।

श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण आबादी को बीमित करने से निचले स्तर तक सुरक्षा व खुशहाली बढेगी। गांव का आदमी वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करेगा तो वह और अधिक जोश व लगाव के साथ देश की तरक्की में अपना योगदान देगा व उत्पादकता को बढ़ाएगा।

आयोजन समिति अध्यक्ष श्री सुनील दत जैन ने कहा कि युग परिवर्तित हो रहा है, हम भी बदलें। स्वयं भी जागृत हो और देश को भी जागृत करे। पिछले करीब डेढ दशक में देश की दशा व दिशा बदली है, हम भी इसमें अपना पूरा योगदान दें। स्वागत अध्यक्ष के रूप में श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी का स्वागत किया। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स के महामंत्री श्री अतुल देश पांडे ने संगठन की सोच व कार्यशैली से अवगत कराया।

कार्यक्रम में एनओआईडब्ल्यू के पदाधिकारी एवं देशभर से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ध्यानेश प्रजांपे सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन श्री अनुराग मिश्रा ने किया।

”जनप्रतिनिधि आपके द्वार” —ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी- जलदाय मंत्री

जयपुर, 9 फरवरी। ”जनप्रतिनिधि आपके द्वार” के तहत जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी रविवार को टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्र टोडारायसिंह के दौरे पर रहे। लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। साथ ही, पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपे तथा कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जनसुनवाई के दौरान श्री चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्याएं लिखकर दें, और उसमें अपना नाम व मोबाईल नंबर भी दर्ज करें, ताकि आपको आगामी 15 दिन में फोन से तथा लिखित में सूचना दी जा सकें। जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण नियत समय पर करें तथा नहीं हो सकने वाले काम का कारण उन्हें लिखित में बताएं। पात्र लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाएं अन्यथा ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रामीण प्राथमिकता के आधार पर काम बताएं ताकि आगामी 4 साल में क्षेत्र का विकास चरणबद्ध रूप से किया जा सकें। उन्होंने कहा कि राजमहल, बोटूंदा, कंवरावास, सालग्यावास में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या के समाधान के लिए 21 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर चारों ग्राम पंचायतों के लोगों ने जलदाय मंत्री का आभार जताया।

जलदाय मंत्री ने थड़ोली, बोटूंदा समेत अन्य गांवों में कचरा पात्र गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गांव में साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। इससे हम कई बीमारियों से बचे रहते है।

उन्होंने बोटूंदा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को आवासीय पट्टे सौंपे। वे थड़ोली ग्राम पंचायत में खेत में काम कर रही लाली देवी की करंट लगने से मौत होने पर उसके घर भी गए। जहां शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जलदाय मंत्री श्री चौधरी ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, मां वाउचर योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना समेत अन्य जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, वंचित वर्ग के कल्याण के लिए सदैव साथ खड़ी है।

‘अलवर टाइगर मैराथन’ उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने किया मैराथन का शुभारंभ एवं विजेता एथलीट्स को मेडल के साथ ईनामी राशि से किया पुरस्कृत

जयपुर, 9 फरवरी। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया से अभिप्रेरित होकर अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया गया जिसके अन्तर्गत रविवार को अलवर जिले में  टाइगर मैराथन का प्रताप ऑडिटोरियम से झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अलवर टाइगर मैराथन के अंतर्गत आयोजित 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर मैराथन, 5 किलोमीटर शक्ति रन एवं 2 किलोमीटर पैरा मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ हजारों की संख्या में अलवर जिले सहित देशभर के प्रसिद्ध धावकों ने हिस्सा लिया।

केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के साथ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक श्री सुखवन्त सिंह, जिला प्रमुख श्री बलबीर छिल्लर,जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित अन्य प्रबुध व्यक्तियों ने मैराथन में विभिन्न श्रेणियां में विजेता एथलीटों को मेडल के साथ नगद सम्मान राशि से पुरस्कृत किया।

श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया हिट इंडिया’ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया गया। जिले के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं व जिले के नागरिकों में अपनी भागीदारी इस आयोजन में निभाई। इस आयोजन का उदेश्य स्वस्थ अलवर स्वच्छ के साथ अलवर को पर्यटन व खेल के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाना है। उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव के भव्य समापन के अवसर पर अलवर टाइगर मैराथन के सफल आयोजन के लिए मैराथन में देशभर से पधारे बेहतरीन एथलेटिक्स, पैरामिलिट्री व पुलिस फॉर्स, कॉर्पाेरेट, जिला प्रशासन, दिव्यांगजन व जिले के सुदूर गांव से लेकर शहर तक के वासियों की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आठों विधानसभा क्षेत्रा में हजारों खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, वहीं प्रति विधानसभा स्तर पर खेल उत्सव में लगभग 10 हजार सक्रिय लोग भागीदार बने है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित खेलों की फाइनल प्रतियोगिताओं में लगभग एक हजार 800 प्रतिभागी सम्मिलित हुए तथा 7 फरवरी को माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में आयोजित क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा खडसे ने शिरकत कर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन कर, उन्हें सम्मानित किया। 

उन्होंने कहा कि यह खेल महाकुंभ अगले साल भी आयोजित होगा तथा अलवर टाइगर मैराथन को हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलवर में मेट प्रशिक्षण एवं सिंथेटिक ट्रैक की आवश्यकता है, इसकी जल्द व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। अगले वर्ष मैराथन के आयोजन से पूर्व एक सप्ताह तक शहर में सफाई का विशेष अभियान चलाएंगे, ताकि दुनिया भर से आने वाले एथलीट अलवर की स्वच्छता को देखकर सराहना करें। अलवर टाईगर मैराथन में विभिन्न राज्यों से आये एथलीट्स ने अलवर के पर्यटन स्थल बाला किला को देखा, इससे जिले में पर्यटन के साथ-साथ अन्य विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अलवर के लगभग 208 यूथ क्लबों को अलवर के विकास के लिए भी आगे बढ़ाएगें। उन्होंने कहा कि सांसद खेल उत्सव के तहत जुड़े लगभग 20 हजार लोगों को प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘माय भारत पोर्टल’ पर जुड़े उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस पोर्टल पर पंजीयन कराकर इसके माध्यम से वॉलंटियरी कार्य, शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण से जुड़े। 

श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अतुल्य भारत की तर्ज पर स्वच्छता के लिए अतुल्य अलवर के रूप में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अलवर के ऐतिहासिक स्थल जहां पर स्वामी विवेकानंद जी आकर ठहरे थे, उसे सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर द्वारा दी गई 30 लाख रुपए की राशि से एवं वी- शक्ति ट्रस्ट द्वारा भी दिए गए 30 लाख रुपए के योगदान से ई-लाइब्रेरी सहित आधुनिक रूप से विकसित किया गया है।  अलवर संसदीय क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के लिए 100 ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अटल टिंकरिंग लैब स्थापना के सपने को साकार करते हुए, बच्चे सुगम रूप से साइंस, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक एवं मैथ का ज्ञान अर्जित कर सके, इस हेतु सरकारी विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलवर में प्याज के लिए सेंट्र ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करवाने के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा दिया जाएगा। हम सभी मिलकर स्वच्छ अलवर, फिट अलवर एवं ई-लाइब्रेरी की सुविधा युक्त अलवर बनाएंगे।

उपराष्ट्रपति मातृकुंडिया पहुंचकर मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया भाग —ग्रामीण अर्थव्यवस्था में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. जगदीप धनखड़

जयपुर, 9 फरवरी। उपराष्ट्रपति डॉ. जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध धाम मातृकुंडिया पहुंचे और अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट समाज महा सभा संस्थान के मातृकुंडिया में महादेव के नवीन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया और आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसान अन्नदाता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री के सुदृढ़ नेतृत्व में किसानों के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में माता और बहनों की उपस्थिति देखकर कहा कि समाज सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, माता बहनों को आगे लाकर स्वावलंबी बनाना होगा।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश किसान दिवस की रजत जयंती मना रहा है, किसान अन्नदाता है और वह देश के विकास की पूंजी है। उन्होंने किसानों के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखने एवं उनका लाभ उठाने की बात भी कहीं। 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए हैं ऐसा ही अनुभव उन्हें मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में आकर हो रहा है। करीब 25 वर्ष पहले वह इस धरा पर आए थे और समाज के प्रयास से उन्हें सामाजिक न्याय मिला।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मेवाड़ जाट समाज के अध्यक्ष माधव लाल जाट ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण एवं हल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं आमजन उपस्थित रहे।

“ये भरतपुर का लाला हार नहीं मानने वाला”हर चुनाव में दिख रहा भजन का वजन, राजस्थान के भजनलाल ने दिल्ली चुनाव में कर दिया कमाल

राजस्थानके मुख्यमंत्री भजनलाल की परफॉर्मेंस हाई हैं और ये उन्होंने करके दिखाया हैं। अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करके सात में से 5 सीटें जिताकर लाये थे और अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में सीएम भजनलाल जहाँ जहाँ गए वहाँ वहाँ कमल खिला कर आये। सीएम भजनलाल ने दी हुई जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए अपने प्रतिदेवंदियों को भी मुँह तोड़ जवाब दे दिया हैं। कही ना कही ये एक तीर से दो निशाने की तरह ही हैं जब पार्टी की ओर से दी जिम्मेदारी को निभाकर पार्टी की नज़र में अपनी कर्तव्यनिष्ठा सिद्द कर दी ओर वही जो भजन लाल का दम नहीं जानते थे उन्हें नतीजे बताकर जता दिया की “ये भरतपुर का लाला हार नहीं मानने वाला”।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जिस जिस विधानसभा चुनाव में जाकर प्रचार करें की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व ने दी वहां वहां जाकर भजनलाल शर्मा ने पूरी निष्ठा के साथ निभाई, और निभाई भी ऐसी कि 12 सालों से दिल्ली की राजनीती में काबिज आप पार्टी की विदाई कर दी। राजस्थान के लिए भजनलाल के पाव शुभ पड़े राजस्थान के साथ साथ दिल्ली के भी भाग खुले।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि लूट और झूठ वाले आप-‘दा‘ की दिल्लीवासियों ने विदाई कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दिल्ली का विकास करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था। इन सीटों में रिठाला से कुलवंत राणा ने 29616 वोटों से जीत दर्ज की है। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता 29595 वोटों से जीती है। शकूरबस्ती से करनेल सिंह 20998 वोटों से जीते है। त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को 15896 वोटों से जीत मिली है। मोतीनगर से हरीश खुराना 11657 वोटों के मार्जिन से जीते है। गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली का जीत का मार्जिन 12748 वोटों का रहा है। कृष्णा नगर से डॉ. अनिल गोयल 19498 वोटों से जीते है। रोहिणी से विजेन्द्र गुप्ता 37816 वोटों से जीते है, वहीं द्वारका से प्रद्युम्मन सिंह राजपूत ने 7829 वोटों से जीत दर्ज की है। तिमारपुर से सूर्यप्रकाश खत्री 1024 वोटों से विजयी हुए है। मुंड़का से गजेन्द्र द्राल भी 10 हजार से अधिक मतों से जीते।

ठंड का असर , फरवरी में ठंड से राहत मिलने की संभावना

पिछले दो तीन दिनों में ठण्ड ने एक बार फिर से दस्तक दी हैं। राजस्थान में उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन में चिलचिलाती धूप और रात में सर्द हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार फरवरी में ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।

बात करे शेखावाटी अंचल की तो यहाँ मौसम प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा ठंडा रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा, लेकिन उत्तरी हवाओं की वजह से रात का तापमान कई जगहों पर गिरा। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार, शुक्रवार को शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम था। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में 07 फरवरी को दर्ज तापमान
सबसे अधिक अधिकतम तापमान: बाड़मेर – 28.0 डिग्री सेल्सियस
सबसे कम न्यूनतम तापमान: फतेहपुर (AWS) – 2.1 डिग्री सेल्सियस
अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान:
करौली: 3.8 डिग्री सेल्सियस
नागौर: 4.3 डिग्री सेल्सियस
दौसा, चूरू: 5.6 डिग्री सेल्सियस
लूणकरणसर (बीकानेर): 4.6 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़, पिलानी: 6.4 डिग्री सेल्सियस
संगरिया: 6.6 डिग्री सेल्सियस
सीकर: 7.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर: 10.2 डिग्री सेल्सियस
राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
शनिवार को रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, शेखावाटी और उत्तरी राजस्थान के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और शीतलहर की कोई संभावना नहीं है। जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

आप की हार पर कुमार विश्वास ने दे दी नसीयत, कहा सत्य की हुई जीत

Kumar Vishwas On Arvind Kejriwal Defeat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा हैं और इस हार के बाद कभी आप पार्टी के साथ रहने वाले और आप से सांसद रहे और कवि कुमार विश्वास ने विधानसभा की करारी हार के बाद अपने अंदाज में महाभारत के दुर्योधन का ज़िक्र कर दिया। और एक तीख कटाक्ष करके
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज भी चुनाव हार गए हैं। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिवी करारी शिकस्त पर केजरीवाल के पुराने साथी रहे कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया आई है। एक समय में केजरीवाल के करीबी रहे और आज उनके धुर विरोधी मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर महाभारत के दुर्योधन का जिक्र करते हुए तीखा कटाक्ष करते हुए कहा की सत्य की जीत हुई हैं और मैं जीत से बहुत खुश हूँ।
अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज न्याय हुआ है। वहीं, मनीष सिसोदिया की हार पर उनकी प्रतिक्रिया अलग थी। कुमार विश्वास ने बताया कि मनीष सिसोदिया की हार की खबर सुनकर उनकी पत्नी रोने लगीं।
कुमार विश्वास ने कहा “मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं।