Home Blog Page 377

भाजपा की परिवर्तन यात्रा को पहले प्रशासन ने रोका मामला बढ़ता देख समझौते के साथ जाने दी परमिशन

0

भाजपा की शनिवार को  टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र  के त्रिनेत्र गणेशजी से शुरू  हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रविवार को गंगापुर सिटी के बाहर ही रोक दिया।जिससे गुस्साएं भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इसके बाद  जिला प्रशासन से आपसी संबंध के बाद अपने निर्धारित मार्ग से ही परिवर्तन यात्रा निकाली गई और फिर उसके बाद गंगापुर पहुंच गई।

भाजपा से टोंक के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजीत सिंह मेहता इस परिवर्तन यात्रा के रथ पर आरूढ़ थे।जिन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गंगापुर सिटी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोका जाना इस बात का प्रमाण हैं कि गहलोत सरकार घबरा गई है।

भाजपा राजस्थान के प्रवक्ता मेहता ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार परिवर्तन यात्रा की पहली शुरुआत के दूसरे दिन ही समझ चुकी है कि अब कांग्रेस का राजस्थान से सत्ता में आना तो कोसों दूर है प्रत्याशियों की जमानत ही बचना बड़ी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि शनिवार को त्रिनेत्र गणेशजी मन्दिर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तथा आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर से इसकी शुरुआत की है आगामी दिनों में दो यात्राएं और शुरू होगी राज्य की चारों दिशाओं से शुरू होने वाली यह परिवर्तन यात्राएं राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस सरकार के कुशासन के अंत को खत्म किए जाने की आवाज बुलंद करेगी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन दो परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखा करके रवाना करने के साथ ही कांग्रेस की गहलोत सरकार को यह आभास हो गया कि अब राजस्थान में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।जिससे कांग्रेस सरकार घबरा गई है ,अब  भाजपा की परिवर्तन यात्राओं को रोकने की कोशिश में लगी है जिसका उदाहरण आज गंगापुर सिटी में देखने को मिला है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हिम्मत नही हारेगा।परिवर्तन यात्राएं रुकने वाली नही है अब कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रविवार को गंगापुर सिटी पहुंची वैसे ही गंगापुर में यात्रा के रूट मामले में भाजपाईयों व पुलिस प्रशासन के बीच टकराव हो गया।

भाजपा कार्यकर्ता यात्रा को पूर्व में दी गई अनुमति के निर्धारित मार्ग सदर थाने सेड माता रोड होते हुए शहर से निकालना चाहते थे वही दूसरी तरफ प्रशासन यात्रा को जबकि प्रशासन शहर की जगह शहर के बाहर से बायपास से निकलवाना चाहते थे। परिवर्तन यात्रा में यात्रा के संयोजक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, करौली- धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया भी यात्रा में शामिल थे। सदर पुलिस थाना के नजदीक ही प्रशासन ने बैरिकेडिंग करके यात्रा को रोक दिया। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिनका कहना था कि प्रशासन ने पूर्व में सदर थाना से होकर गंगापुर सिटी के अंदर फवारा चौक सेजाने की अनुमति दी थी लेकिन प्रशासन ने हठधर्मिता व राजनीतिक दबाव के कारण परिवर्तन यात्रा को निकलने नही दिया जा रहा।

जिस दौरान वहां तैनात एसटीएफ, आरएसी पुलिस के जवानों से भाजपाईयों के बीच टकराव हो गया। भाजपाई रूट के हिसाब से इसी मार्ग से होकर यात्रा निकालने की जिद पर अड़ गए तथा एसटीएफ ,पुलिस के जवानों से उलझ गए साथ ही सदर पुलिस थाना  के बाहर धरने पर बैठ गए। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को कोसते हुए तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तुष्टिकरण नीति के कारण गहलोत सरकार के निर्देश से प्रशासन भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रूट में बाधा डाल रहा है।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा से दोनों में तनाव की इतला कर बाद एसपी प्रकाश चंद, एसडीएम केशव मीणा, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई सहित गंगापुर सिटी के तीनों पुलिस थानों की थानाधिकारी एव सैकड़ों पुलिस के जवान मौजूद थे।

विकास के वादे निभाए हैं, निभाते रहेंगे, 2030 डॉक्यूमेंट से योजनाबद्ध तरीके से होगा राज्य का विकास – मुख्यमंत्री

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने फलौदी सहित प्रदेश की जनता से किए वादों को निभाया है। राज्य सरकार के प्रति जनता के विश्वास को आगे भी कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साथ 17 नए जिलों और 3 सम्भागों के ऐतिहासिक फैसले से अब मुख्यालय से दूरियां कम हुई हैं। राजस्व, शिक्षा, पानी, विद्युत, चिकित्सा, सड़क सहित अन्य कार्यों में आमजन को राहत मिली है। कानून व्यवस्था को अधिक मजबूती मिलेगी।

सीएम गहलोत रविवार को नवसृजित जिले फलौदी के परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह खेल प्रतियोगिताएं देश में अनूठी पहल हैं। इससे प्रदेश में खेलों का माहौल बनेगा। प्रतिभाएं सामने आएंगी, उन्हें सरकार द्वारा निखारा जाएगा। अभी विभिन्न योजनाओं में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश के अग्रणी राज्यों में शुमार कराना है। इसके लिए ‘‘राजस्थान मिशन-2030‘‘ के तहत भविष्य की योजना बना रहे हैं।

सीएम गहलोत ने राज्य के योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए प्रदेशवासियों से ‘‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘‘ में सुझाव देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, विभागों और वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in/ के जरिए सुझाव दिए जा सकते हैं। आपके सुझावों के बाद राजस्थान का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, उसे निभाया है। तीन लाख सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। स्वरोजगार और निजी समूहों से जोड़ने के लिए स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग के साथ जॉब फेयर लगाए जा रहे हैं।

विद्यार्थियों का भविष्य होगा उज्ज्वल मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में लगभग 6 लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार लगभग 6 लाख बच्चों को पालनहार योजना में सहायता पहुंचा रही है।

सीएम गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल अंतर्गत रस्साकशी और कबड्डी का जिला स्तरीय फाइनल मैच देखा। उन्होंने मैदान में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी खेलों में 58 लाख खिलाड़ियों का पंजीयन प्रदेश के खेल माहौल को दर्शाता है। सीएम गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित कर संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने की पदोन्नत आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) से पदोन्नत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। 

सीएम अशोक गहलोत ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर आईपीएस कृष्ण चंद, लक्ष्मण दास, राजेश कुमार यादव, हनुमान प्रसाद मीणा, राजेश कुमार कांवट, नरेन्द्र सिंह मीणा, रमेश मौर्य तथा राजेंद्र कुमार मीणा उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा- शहरी-ग्रामीण ओलंपिक से प्रदेश में बना खेलों का माहौलः मुख्यमंत्री – जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का किया अवलोकन

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2030 तक राजस्थान को खेल सहित सभी क्षेत्रों में देष का प्रथम राज्य बनाना हमारा ध्येय है। पिछले साल राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया जिनमें 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल थीं। इस बार शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 58 लाख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें 25 लाख महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन से प्रदेश में खेलों का माहौल बना है। खेलों से एक स्वस्थ शरीर के साथ-साथ उत्कृष्ट व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसके अलावा खिलाड़ियों में दूरदृष्टि एवं तत्काल निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है। हार-जीत की चिंता ना करते हुए सभी लोगों को खेलों को अपनाना चाहिए।

सीएम अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को तराशा जाएगा तथा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। इसी दिशा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, सरकारी नौकरियों में आरक्षण, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में कई गुना बढ़ोतरी, खेल मैदानों का विकास जैसे फैसले लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलों की अकादमियां स्थापित की जा रही हैं।राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजस्थान सरकार की योजनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय हैं एवं अन्य राज्य भी इनका अनुसरण कर रहे हैं। राज्य में ओपीएस बहाल करने, राइट टू हैल्थ, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, मिनिमिम इनकम गारंटी, गिग वर्कर्स एक्ट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसे नवाचार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1 हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 एवं किसानों को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, निःशुल्क अन्नपूर्णा राशन किट, महिलाओं को तीन साल के इंटरनेट डेटायुक्त निःशुल्क स्मार्टफोन, ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, पालनहार योजना के अंतर्गत लगभग 6 लाख बच्चों को आर्थिक सहायता, 3 लाख सरकारी नौकरियां, मेगा जॉब फेयर जैसे निर्णयों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिले बनने से मुख्यालयों से दूरियां कम हुई हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से इस सेक्टर में विकास को गति मिली है। आईटी के क्षेत्र में राजस्थान नंबर वन राज्य बनकर उभरा है। आज 11.04 प्रतिशत जीडीपी विकास दर के साथ राजस्थान उत्तर भारत में प्रथम और देश में दूसरे स्थान पर है।शिक्षा में राजस्थान अग्रणीश्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक 303 महाविद्यालय खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों के माध्यम से वंचित तबके के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 500 विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए विदेश भेजा जा रहा है। डॉ. अंबेडकर को बडौदा के महाराजा द्वारा पढ़ाई के लिए विदेश भेजा गया था। वे वहां से लौटकर कानूनविद एवं संविधान निर्माता बने। इसी प्रकार ये 500 बच्चे विदेश से लौटकर देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से जोधपुर का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। आईआईटी, एम्स, लॉ यूनिवर्सिटी, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, फिनटेक इंस्टीट्यूट जैसे संस्थानों की स्थापना से क्षेत्र के शैक्षिक विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि मंडोर के कायाकल्प से पर्यटकों का आवागमन बढ़ा है। क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से आज जोधपुर अपनी अभावग्रस्त पहचान पीछे छोडकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने रस्साकसी के जिला स्तरीय फाइनल मैच का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विजेता खिलाड़ियों-टीमों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। सुश्री परिणीती विश्नोई द्वारा योग प्रदर्शन भी किया गया।

खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी और जीणमाता की धरा पर बागेश्वर धाम, सीकर की धरती को भक्ति भाव से किया सराबोर धीरेंद्र शास्त्री ने

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन पर उंगली उठाने वाले और मंदिरों को दुकान बताने वाले और बड़ी-बड़ी बाते करने वालो की मैने पोल खोल दी। कई लोगो ने मेरे खिलाफ भी दुष्प्रचार करने में भी कोई कसर नही छोड़ी, लेकिन मैंने सबके मुंह बंद कर दिए. मैंने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में कोई कमी नही छोड़ी, मैंने देश और विदेशों में जाकर सनातन धर्म का झंडा फहराने में हर संभव काम किया और आगे भी करता रहूंगा।

शास्त्री ने कहा कि मेरा तो एक ही सपना है कि जिन लोगों ने हमारे सनातन धर्म पर कुठाराघात किया, उनकी ठठरी और गठरी दोनों बांधी जाएगी। इसलिए ही मैं दिन-रात आप लोगों के बीच आता हूं ,

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को राजस्थान के सीकर जिले में पहुंचे। जहां भक्तों ने उनका शानदार स्वागत किया। यहां से कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए रीको तिराहे तक रोड शो निकाला गया जहा उन्होंने को को अभिवादन कर उनका आतिथ्य स्वीकार किया।इससे पहले प्रशासन ने पहले सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बिगडऩे के डर से रोड शो की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन आयोजक रोड शो करवाने को लेकर अड़ गए थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और आयोजकों के बीच हुई बैठक के बाद रोड शो को अनुमति दी गई। आयोजन स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा चाक चौबंद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर से लेकर कहारों की ढाणी तक चप्पे-चप्पे पर करीब 350 पुलिसकर्मियों का पुलिस जाब्ता रहेगा। धीरेंद्र शास्त्री का दरबार कहारों की ढाणी में लगेगा जहां बाबा पर्ची निकाल कर भक्तों की समस्याओं को सुनकर समाधान बताएंगे। माना जा रहा है बाबा का दरबार 5 से 6 घंटे तक लगेगा।

शास्त्री ने कहा कि मैं यहां आप लोगों को चमत्कार दिखाने या फिर कथा सुनाने नहीं आया हूं। हम तो तुम्हारे अंदर केवल हनुमान जी को जगाने आए हैं। अगर हनुमान जी जाग जाएंगे तो तुम्हें दरबारों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि मनुष्य जब अंदर आत्मा से जाग्रत हो जाता है तो फिर उसे बाहर से कोई मूर्ख नहीं बना सकता।उन्होंने कहा कि लोगों को बाहरी आडंबरों से दूर रहना चाहिए । भक्तो को अपने अंदर भक्ति की लौ जगाने की जरूरत हैं । भक्ति में ही शक्ति हैं,यदि मन में भक्ति जाग गई तो किसी भी धाम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी , ईश्वर मन के अंदर ही वास करता है उसे अंदर ही ढूंढो।

शास्त्री ने कहा कि जीवन में कभी भी अपने सनातन धर्म के साथ कभी समझौता मत करना। धर्म की रक्षा करना भी अपने आप के बड़े सौभाग्य का काम हैं ईश्वर भी कुछ ही लोग को इस पुनीत काम के लिए चुनता हैं।इसके लिए मर भी जाना पड़े तो खुशी खुशी धर्म की रक्षा करते हुए मर जाओ लेकिन समझौता मत करो । हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए बहुत बलिदान दिए हैं और उसी का फल हैं की आज हम भारत में स्वतंत्र और स्वच्छ वातावरण में जीकर सांस ले रहे हैं

#bageshwardham

#dhirendrashahstri

#bageshwarbalaji

#balaji

#hanumanji

#sanatandharm

#hindutav

#bageahwardhirendrainsikar

आरपीए में राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय विचार गोष्ठी सोमवार से : पुलिस प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण पद्धतियां होगी साझा

0

पुलिस प्रशिक्षण पद्धतियों और प्रशिक्षण की श्रेष्ठ परंपराओं को परस्पर साझा करने के उद्देश्य से सोमवार 4 सितंबर से बुधवार 6 सितंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक आरपीए की पहल और प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में इस आयोजन की रूपरेखा को अंजाम दिया गया है।
एडीजी एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी पी रामजी ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण में नवाचारों के उन्नयन और भारत के विभिन्न राज्यों तथा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की पुलिस प्रशिक्षण अकादमियों में पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित श्रेष्ठ परंपराओं और प्रशिक्षण पद्धतियों पर चिंतन मनन करने और ऐसी प्रशिक्षण पद्धतियों को परस्पर साझा कर राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण को मानकीकृत, श्रेष्ठतर और नवाचारोंन्मुख बनाने के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी में पहली बार एक राष्ट्रीय स्तर के कंसल्टेशन का आयोजन किया जा रहा है।
एडीजी श्री रामजी ने बताया कि इस आयोजन में पुलिस अनुसंधान व विकास ब्यूरो, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, भारत की विभिन्न पुलिस अकादमियों और अर्ध सैनिक बलों के कुल 19 प्रशिक्षण संस्थानों से 27 प्रतिभागी अतिथि वक्ता के रूप में आएंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात व पंजाब और सीआरपीएफ, सीबीआई आरएएफ, एनडीआरएफ, सीआईएसफ, व बीएसएफ से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित होंगे।
पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी तथा राजस्थान के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण केदो के कमांडेंट स्तर के अधिकारी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। गोष्ठी में विचारों के मंथन से निसृत सभी श्रेष्ठ सुझावों को समाहित व संकलित कर राष्ट्रव्यापी स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए प्रयुक्त और लागू किया जाएगा।

सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत चार लोग हुए गिरफ्तार, 6570 महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

जयपुर निर्भया टीम ने अलग -अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए चार मनचलों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक कार्रवाई टीम ने पॉक्सो एक्ट के तहत की है। इस मिशन में टीम ने 6570 महिलाओं व बालिकाओं को जागरूकर किया है। वहीं 32 जनों को समझाईश के बाद छोड़ दिया।

अशोक नगर थाना करने लगा। टीम ने संजीत कुमार (23) गांधी कॉलोनी ,ब्रह्मपुरी निवासी को रोकर समझाइश की । ले किन आरोपी अपनी गलती मानने को तैयार नही हुआ इस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आमेर थाना

 निर्भया टीम ने आमेर इलाके में की। टीम

टीम की सुनिता ,ममता ,सुमन ,पूजा गश्त के दौरान सेन्ट्रल पार्क अशोक नगर पहुंची पार्क में बैठे कपल्स के आसपास चक्कर लगाते हुए उनकी तरफ घूर रहे थे। तभी दो-तीन लड़की पार्क से बाहर जा रही थी। तभी एक मनचला उनकी तरफ देखते हुए अश्लील कमेंट की सरोज,शर्मिला,ब्रह्मा निगरानी करते हुए मेहंदी का बास पहुंची जहां पर एक युवक अपनी पत्नी से गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर रहा था। टीम ने मौके पर पहुंच कर रवि नाथ (25) वन तालाब रोड आमेर निवासी को समझाने का प्रयास किया तो आरोपी टीम से उलझने लगा। इस पर निर्भया टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लालकोठी थाना

निर्भया टीम की सुनिता,ममता,सुमन,पूजा गश्त करते हुए टीम लालकोठी इलाके में पहुंची जहां पर एक मनचला महिलाओं व लड़कियों को अश्लील कमेंट कर रहा था। टीम ने युवक को रोकर मोसिन खान (22) कमेला गली मदिना मस्जिद लालकोठी निवासी को समझाने का प्रयास किया तो आरोपी आवेश में आ गया। इस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

विद्याधर नगर थाना

निर्भया टीम की संतोष ,सरिता,बबीता ,प्रियंका गश्त के दौरान स्वर्ण जयंती पार्क किशनबाग पहुंची जहां पर एक युवक अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। टीम ने भीड़ को हटा कर पूछताछ की तो एक महिला ने बताया कि आरोपी युवक केदार बावरिया (42) कच्ची बस्ती किशन बाग निवासी कोई काम नहीं करता घर के खर्च के पैसे मांगने पर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। टीम ने काफी समझाइश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पॉक्सो की कार्रवाई

निर्भया टीम ने नाबालिक भतीजी व विधवा भाभी का नहाते समय वीड़ियों बनाने के आरोप में पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई कर शातिर चाचा को गिरफ्तार किया है। टीम की संतोष ,सरिता ने बताया की मुखबिर की सूचना मिली की चांदी टकसाल पर एक युवक अपनी नाबालिक भतीजी व विधवा भाभी का नहाते समय अश्लील वीड़ियों बना लिया है। टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी महावीर मीणा को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

#safejaipur #Surakshitjaipurabhiyan

ऑन लाइन जीरा खरीदने के नाम लाखों की हुई ठगी

विश्वकर्मा थाना इलाके में एक फर्म को ऑन लाइन जीरा बेचना भारी पड़ गया। शातिर व्यापारी ने ऑन लाइन जीरा खरीदने के बाद मॉल कोल्ड स्टोरेज में रखवा लिया और पैमेंट थोड़ी देर बाद देने की बात कहे फोन उठाना बंद कर दिया। खुद के साथ हुई ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने पहुंच आरोपी व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑन लाइन नम्बरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हेड कॉस्टेबल नानकराम ने बताया कि भारत ग्रेन्स फर्म के डायरेक्टर अभिषेक गोयल विश्वकर्मा निवासी ने मामला दर्ज कराया है कि मोर्या एंटेप्राइसेस लखानी कोपरेटिव मुंबई निवासी ने आंन लाइन जीरा मंगवाया था। ऑर्डर बुक करने के बाद 92 कट्टे जीरे के पार्टी के भेज दिए गए। तीस किलो जीरा लखानी कॉपरेटिव को जयपुर से भेजा गया। 16 अगस्त को गाड़ी समीर कोल्ड स्टोरेज में खाली होने के बाद पार्टी ने कुछ देर बाद पैमेंट देने का वादा किया। जिसके बाद शातिर व्यापारी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया।  पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#jeerafraud #onlinefraud #cuminseedfraud

महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला : एडीजी दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में पांच सदस्यीय एसआईटी गठित

0

प्रतापगढ़ के थाना धरियाबाद क्षेत्र के एक गांव में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू प्रतापगढ़ ऋषिकेश मीणा, सीओ धरियावद धनफूल मीणा, सीओ मावली उदयपुर कैलाश कुंवर, एसएचओ धरियावद पेशावर खान और महिला कांस्टेबल साइबर थाना प्रतापगढ़ पूजा की पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है।

 महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि आईजी बांसवाड़ा रेंज और एसपी प्रतापगढ़ के सुपरविजन में गठित एसआईटी घटना की समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी तथा तकनीकी व वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन कर प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण करेगी।

  डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि थाना धरियावद क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को वैवाहिक विवाद के चलते उसके ससुराल वालों द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना धरियावद पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, स्त्री अशिष्ट नियंत्रण अधिनियम व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को नामजद कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

  डीजीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त धरियावद, आईजी बांसवाड़ा रेंज एस परिमला, कलेक्टर इंद्रजीत यादव, एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अभियुक्तों को नामजद कर इनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ आशीष कुमार, श्योराज मल मीणा व धनफूल मीणा के नेतृत्व में 30 टीमों का गठन किया गया।

  गठित टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी कान्हा पुत्र लालिया, नाथू पुत्र नगजी मीणा, वेणिया पुत्र भेरा निवासी पहाड़ा निचला कोटा व एक बाल अपचारी को डिटेन कर सात आरोपियों पिन्टू पुत्र भेरीया, खेतिया पुत्र लेम्बिया मीणा, मोती लाल पुत्र रामा मीणा, पुनिया पुत्र बाबरीया मीणा, केसरा पुत्र मानेंग मीणा, सुरज पुत्र केसरा एवं नेतिया पुत्र पांचिया निवासी पहाडा निचला कोटा थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया।

वीडियो वायरल करने पर होगी सख्त कार्रवाई

 डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरुद्ध भी विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
              

#pratapgarhcase

#nationwantsjustice

#policearrestculpit
#nahisahegarajasthan

विजन दस्तावेज-2030 : डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु पुलिसकर्मियों से मांगे गए है सुझाव

जयपुर। राजस्थान मिशन-2030 के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने प्रदेश में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से सुझाव प्राप्त किये जायेंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गये हैं।

महानिदेशक पुलिस एवं अध्यक्ष, राज्य स्तरीय प्रोग्राम मोनिटरिंग युनिट डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के सुझावों को विजन डॉक्यूमेन्ट बनाए जाने में शामिल किया जाएगा। पुलिसकर्मी अपनी एसएसओ आईडी से मिशन राजस्थान की वेबसाईट पर ऑनलाईन सुझाव देंगे।

डीजी मेहरड़ा ने बताया कि वेबसाईट पर ऑनलाईन सुझाव प्रस्तुत करने के लिये 3 व 4 सितम्बर 2023 को राज्य के सभी थानों में विशेष रॉल कॉल तथा समस्त पुलिस लाईनों, आरएसी कम्पनी हैड क्वार्टर व आरएसी बटालियन हैड क्वार्टर पर सम्पर्क सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर रॉल कॉल में वेबसाईट पर ऑनलाईन सुझाव प्रस्तुत करने के सम्बंध में पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया जाएगा, जिसकी मोनिटरिंग सम्बन्धित थानाधिकारी व वृताधिकारी करेंगे। पुलिस लाईन की सम्पर्क सभा में पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक तथा आरएसी, एमबीसी व एसडीआरएफ बटालियन में मुख्यालय स्तर पर सम्बन्धित कमांडेंट व कम्पनी स्तर पर सम्बन्धित सहायक कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट द्वारा सम्पर्क सभाएं लेकर अधिकतम पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन सुझाव भिजवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

#visiondocument2030