Home Blog Page 380

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे यात्रा का शुभारंभ, परिवर्तन यात्रा के लिए बागड क्षेत्र में उत्साह,त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से निकलने वाली यात्रा बागड, मेवाड़ और हाडौती संभागों में करेगी परिवर्तन का शंखनादः- चुन्नीलाल गरासिया

0

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। बेणेश्वर धाम से कोटा तक जाने वाली परिवर्तन यात्रा की जानकारी साझा करते हुए कहां कि त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से इस यात्रा का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुरूआत करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शुभारंभ कार्यक्रम व यात्रा में भाग लेंगे , यह यात्रा तीन संभाग उदयपुर, अजमेर और कोटा बागड़ मेवाड़ और हाडोती की विधानसभाओं का दौरा करेगी इस यात्रा में कुल 11 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा प्रतापगढ़ ,चित्तौड़गढ़ , उदयपुर ,राजसमंद भीलवाड़ा, झालावाड़ ,कोटा, बारां व बूंदी 11 जिलों की 52 विधानसभाओं को कवर करेगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि यात्रा डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 सितंबर को शुरू होगी। यात्रा का समापन कोटा की खानपुर विधानसभा में होगा। इस दौरान यह यात्रा 2433 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक टोली का भी गठन किया गया है। जिसमें मीडिया, सोशल मीडिया, आई.टी. प्रचार-प्रसार सभा प्रमुख बनाए गए है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की महाभ्रष्ट, दलित विरोधी, हिन्दू विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी 02 सितम्बर 2023 से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत कर रही है। प्रदेश में बीते पौने पांच सालों में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण एवं कुशासन के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार बैठी है। सरकार के मंत्रियों के प्रतिदिन होने वाले आपसी झगड़ों से राज्य का विकास अवरूद्ध हो गया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से तंग है। जिसके कारण आज जगह-जगह आंदोलन धरना प्रदर्शन हो रहे है। राज्य के समाचार पत्र भ्रष्टाचार हत्या लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की घटनाओं से रंगे हुए है। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। इस राज में महिलाएं, बच्चे, दलित, शोषित, वंचित, सुरक्षित नहीं है। इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि बांसवाड़ा जिले के प्रमुख तिराहों व चौराहों जैसे उदयपुर डूंगरपुर लिंक रोड एमजी अस्पताल तिराहा , पुराना बस स्टैंड किराया मिशन कंपाउंड तिराहा, महाराणा प्रताप चौराहा व कस्टम चौराहा समेत जिले में प्रमुख बाजारों कॉलोनियो में सड़को की हालत खस्ता है। परिवर्तन यात्रा प्रदेश में आमजन के बीच जाकर गहलोत सरकार के भ्रष्ट राज की पोल खोलेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ओम पालीवाल ,प्रदेश स्तरीय परिवर्तन यात्रा टोली के यात्रा मीडिया प्रमुख भाजपा पैनलिस्ट विकास बारहठ ,कविराज सेठी, ज़िला महामंत्री मुकेश रावत, दीपसिंह सुनिया ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला परिषद सदस्य राजेश कटारा, महेंद्र पाटीदार आदि मौजूद रहे।

सीआईडी जयपुर की सूचना पर चूरू पुलिस ने 4 साल से फरार 25 हजार रुपये ईनामी सहित तीन साथियों को किया गिरफ्तार

0

पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर चुरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार देर रात नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार में सवार अंतर राज्य मादक पदार्थ तस्कर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर के ऊपर पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे राज्य स्तरीय अभियान के अंतर्गत जिला पाली से सीआईडी क्राइम में अटैच हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को अंतर राज्य तस्कर रुपाराम पटेल के बारे में प्राप्त आसूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह मय टीम द्वारा विकसित कर पुख्ता की गई।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि पुख्ता होने पर चुरू जिले की सरदार शहर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि पाली जिले का 25 हजार का इनामी बदमाश एक स्विफ्ट कार में अपने साथियों के साथ रतनगढ़ से सरदार शहर की ओर निकला है। इस पर थाना पुलिस द्वारा तारानगर सर्किल पर नाकाबंदी की गई। रात करीब 2:15 बजे एक स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का इशारा करने पर चालक नाकाबंदी तोड़कर हनुमानगढ़ की ओर भागने लगा।
करीब 1 किलोमीटर पीछा कर सन्दिग्ध गाड़ी को रोक सरदार शहर थाना पुलिस ने कार सवार शातिर बदमाश रुपाराम पटेल पुत्र भैरू राम (30) और उसके साथी राजूराम पटेल पुत्र चुन्नीलाल (30), रमेश पटेल पुत्र कालूराम (27) तथा पुरखाराम विश्नोई पुत्र गोपाल राम (31) निवासी थाना झंवर जिला जोधपुर को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रुपाराम के बारे में पाली के सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।
एडीजी ने बताया कि इनामी बदमाश रुपाराम पटेल के विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों के अतिरिक्त महाराष्ट्र के पुणे जिले में मादक पदार्थ की तस्करी, लूट,चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट इत्यादि के एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। पाली जिले के थाना सदर में साल 2019 मादक पदार्थ तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहा था।
इस कार्रवाई में सीआईडी के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका रही, वहीं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा का तकनीकी योगदान रहा। गिरफ्तारी में सरदारशहर थाना से एएसआई राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल सत्य प्रकाश, विराट व गिरधारी सिंह और पीसीआर चूरू से हेड कांस्टेबल गिरधारी सिंह शामिल थे।

मां-बेटे की ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : हरियाणा से मुख्य आरोपी और शूटर को किया गिरफ्तार, बेटे की गोली मार और मां की गला दबाकर की थी हत्या

0

जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के हमीरपूरा कला में हुए मां-बेटे की ब्लाइंड दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने रोहतक के खरखोदा इलाके से मुख्य आरोपी कमलेश यादव पुत्र श्रवण कुमार निवासी सिरसली थाना कालाडेरा जिला जयपुर और शूटर रिंकू उर्फ रिकाष पुत्र जगदीप सिंह जाट निवासी थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। शूटर रिंकू हरियाणा में हत्या के मामले में आजीवन कारवास की सजा में फरार चल रहा है।
एसपी परिस देशमुख ने बताया कि 22 अगस्त को घटना के बारे में जानकारी मिलने पर घटनास्थल हमीरपुरा कला पहुंची पुलिस को महिला सजना देवी और उसके बेटे लालचंद उर्फ लोकेश की लाश मिली। बेटे की गोली मारकर हत्या की गई थी जबकि महिला की गला घोट कर लाश को फांसी के फंदे से लटकाया गया था। मृतक लालचंद के भाई मुकेश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। लाश देखने से दो दिन पुरानी लग रही थी।
सूचना मिलते ही आईजी रेंज सत्येंद्र सिंह व एसपी परिस देशमुख समेत आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। जघन्य दोहरे हत्याकांड के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड व सीओ इन्सार अली के सुपरविजन में एसएचओ अशोक कुमार, डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र कुमार और साइबर सेल में एएसआई नौरंग लाल की 16 सदस्यीय टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन, मुखबिर और आसपड़ोसियों से जानकारी जुटाकर हर पहलू की जांच की गई।
जांच में सामने आया कि कुछ दिनों से कमलेश यादव मृतक के घर लगातार आ जा रहा था। सन्दिग्ध कमलेश की तलाश के दौरान आसूचना संकलन व मुखबिर सूचना के आधार पर गोहाना, पानीपत और रोहतक तक पीछा किया। टीम को यह जानकारी मिली कि आरोपी के साथ शूटर रिंकू भी है। तलाश करते हुए पुलिस की टीम खरखोदा पहुंची। 29-30 अगस्त की रात आरोपी जिस घर में रुके वहां पर दबिश दी गई तो दोनों मकान की छत पर चले गए और भागने लगे। पीछा कर टीम ने दोनों को पकड़ लिया।


आरोपी अस्पताल में वार्ड बॉय और देह व्यापार में लिप्त
आरोपी कमलेश यादव अस्पताल में वार्ड बॉय है और जयपुर में अपनी प्रेमिका के साथ मकान किराए पर लेकर रहता है। जयपुर व अन्य शहरों के होटल पर लड़कियों को देह व्यापार के लिए सप्लाई भी करता है। मृतक लालचंद उर्फ लोकेश से जान पहचान होने के बाद उसने 5 लाख में शादी कराने का झांसा दिया।


जीजा से लेकर 3.70 लाख रुपए दिए
शादी नहीं हो पाने के कारण लालचंद धोखे में आ गया और अपने जीजा से 3.70 लख रुपए उधार लेकर कमलेश को दे दिए। पैसे लेकर कमलेश ने अपनी परिचित लड़की लालचंद और उसकी मां को दिखा शादी की तारीख 8 सितंबर तय कर दी। उसके बाद जैसे जैसे शादी की तारीख नजदीक आने लगी तो कमलेश को झूठ पकड़े जाने और रुपए लौटाने का डर सताने लगा।


हत्या की रच दी साजिश
पैसे ना लौटाने पड़े इसके लिए कमलेश यादव ने साजिश रची। उसका दोस्त शूटर रिंकू उर्फ रिकाष जाट हरियाणा में हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा से फरार चल रहा है, जो फरारी काटने के लिए जयपुर में इसके घर आता जाता था। रिंकू को इसने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति उसे परेशान करता है और उसे नौकरी से निकलवाना चाहता है।


तीन बार पहले साजिश में रहे थे नाकाम
दोहरे हत्याकांड की घटना 20 अगस्त को दी गई थी। इससे पहले 12, 13 और 16 अगस्त को भी इन्होंने मारने की कोशिश की लेकिन घर में और लोग होने के कारण ऐसा हो ना सका। 20 अगस्त की शाम जयपुर में कमरे पर अपना मोबाइल छोड़कर बाइक से रात को खंडेला पहुंचे। जहां पहले से खंडेला मोड पर लालचंद उनका इंतजार कर रहा था।


बेटे को गोली मारी, मां का गला घोट फांसी से लटकाया
तीनों रात को घर पहंचे। लोकेश की मां कमरे में सो रही थी। नींद आने पर रात को लोकेश फर्श पर सो गया। गहरी नींद में सोए हुए की शूटर रिंकू ने गोली मारकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से डर से मां की भी तौलिए से गला घोंट कर हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे में पड़ी एक रस्सी से गला बांध लटका दिया। बाद मेन गेट बंद कर चाबी लेकर बाइक से वापस जयपुर आ गए।

दिल्ली की जामा मस्जिद सहित 123 अहम संपत्तियां वापस लेगी सरकार, केंद्र ने जारी किया नोटिस..!!

0

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को वापस लेने का फैसला किया हैं इनमें देश की राजधानी दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियां शामिल हैं। इसमें दिल्ली की जामा मस्जिद का नाम भी शामिल है। केंद्र सरकार ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था। अब सरकार दिल्ली की महत्वपूर्ण 123 संपत्तियों को वापस लेना का फैसला किया है। लाल किले के पास वाली जामा मस्जिद इस लिस्ट में है।

आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी याचिका डाली थी। याचिका में कहा गया था कि इन सभी संपत्तियों को तोड़ने, फोड़ने और मरम्मतीकरण का काम कोई दूसरा न करे, लेकिन बीती मई में हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था।.

केन्द्र सरकार ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को लिखा पत्र

केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस जारी किया है। इस सूची में दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद इसके अलावा कई मस्जिद, ईदगाह, दरगाह और कब्रिस्तान के नाम भी शामिल हैं। मंत्रालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानुतल्लाह खान को पत्र लिखकर फैसले की जानकारी दी थी।.

UPA सरकार ने दी थी वक्फ को संपत्ति:

आपको बता दें कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान साल 2014 में संपत्तियों को वक्फ बोर्ड को सौंपा गया था। इनमें से 61 का स्वामित्व भूमि एवं विकास कार्यालय (LNDO) के पास था और बाकी 62 संपत्तियों का स्वामित्व दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के पास था। 2015 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने कहा था कि वो इन संपत्तियों के स्थानांतरण की जांच कराएगी।.

प्रदेश की जनता अपने साथ किये गए धोखे को भूला नहीं सकती, विधानसभा चुनावों में देगी मुहतोड जवाबः- सीपी जोशी


प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में जनजाति वर्ग का दखल, राष्ट्र निर्माण में एसटी मोर्चा अहम भूमिका निभाएगाः- नारायण मीणा

भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीणा का पदभार ग्रहण समारोह गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगडी, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, विधायक समाराम गरासिया, गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक जगदीश मीणा, एसटी मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, मोर्चा प्रदेश महामंत्री शेरसिंह मीणा और जयपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जनजाति के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।

एसटी मोर्चा पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता संस्कारित कार्यकर्ता हैं। हम सभी एक विचार के लिए काम कर रहे हैं, हमारे कार्यकर्ता विपरीत हालातों में भी डटकर काम करते हैं। लोग बदलते रहेंगे, लेकिन हमारा विचार जिंदा रहना चाहिए, क्योंकि हम सभी की इसी विचार के बल पर पहचान है। और अब वह समय आ गया है जब हमें एकजुट होकर एैसी सभी ताकतों को जड से उखाड फेंकना है जिन्होने हमेशा जनता के साथ धोखा किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि एक पानी का मटका भी हम खरीदकर लाते हैं तो उसे ठोक बजाकर चैक करते हैं उसके गुण दोष देखते हैं। अब आप सभी मिलकर भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। इसलिए सही से जांच कीजीए और जब आप गांव और ढाणी में जाएं और कांग्रेस के लोग आपके पास आएं तो उनसे पूंछिए कि ये गांव गांव तक सडक पहुंचाने का काम किसने किया। तब जनता स्वतः बता देगी कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने यह काम किया था। चाहे वह जनजाति मंत्रालय बनाया हो या जनजाति आयोग बनाने की बात हो से सभी काम भाजपा सरकार की देन है। कांग्रेस की सरकारों ने साठ साल में जो नहीं किया वो काम मोदी सरकार ने महज नौ साल में कर दिखाया। आदिवासी शहीदों के स्मारकों और जीर्णोद्वार के लिए करोडो का बजट किसी ने दिया है, तो केवल मोदी सरकार ने।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद पर जनसंघ की विचारधारा के परिवार से जुड़े नारायण मीणा का सम्मान पार्टी ने किया वहीं कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासी वोटरों को खुदका वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है। भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों की बातें करें तो स्वर्गीय अटल बिहारी सरकार ने आदिवासियों को उनका हक दिलाने की दिशा में काम किया। पूर्व की वसुंधरा सरकार ने राजस्थान में आदिवासी लोगो के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की। उसके बाद से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासियों के आत्मगौरव को बढाने का काम किया है।

एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय शंकर पटेल जनसंघ की विचारधारा से जुडे हुए थे। हम सनातन संस्कृति को मानने वाले जनजाति के लोग है, भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के दौरान 12 वर्ष वनों में जनजाति के लोग के साथ रहें थें जहां प्रभू श्रीराम ने शबरी के झूठे बैर खाये थे। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनजाति बाहुल्य 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रसार करेंगे। जनजाति के वर्ग के लोगों को बताएंगे कि मोदी सरकार ने कितनी लोककल्याणकारी योजनाएं लाई है। इसी के कारण आज भारतवर्ष की 47 आरक्षित लोकसभा सीटों में से 42 पर भाजपा के सांसद है। जनजाति के सर्वाधिक विधायक भी भाजपा में ही है। राष्ट्र निर्माण में जनजाति वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ की शुरूआत त्रिनेत्र गणेश मंदिर से , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

सवाईमाधोपुर, 31 अगस्त 2023। भारतीय जनता पार्टी की 02 सितंबर को रणथंबौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली ‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ की तैयारियांे एंव रूटमैप को लेकर स्थानीय होटल अनुराग पैलेस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि 02 सितंबर को प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ होगा।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ स्थानीय दशहरा मैदान सभा स्थल पर पहुंचेगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करेंगे। दशहरा मैदान में होने वाली जनसभा के लिए स्थानीय गांव-गांव और ढाणियों में जनसंपर्क किया जा रहा है। यात्रा में हजारों की संख्या में जनसमूह उमडेगा। सभा के दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि जनसभा सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगी उसके बाद रथ को जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर पांच से सात किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे। कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचेंगे। इस दौरान हैलीपैड पर कार्यकर्ताओ द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन चलेगी जिसमें संभाग की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी। इस दौरान संयोजक, सह-संयोजक जितेन्द्र गोठवाल साथ रहेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान जगह जगह सभी वर्गाे संस्थाओं मोर्चाे के कार्यकर्ताओ द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। यात्रा के मार्गों पर चिन्हित स्थानों पर छोटी आमसभाए, चौपाल और नुक्कड़ सभा सहित स्वागत सत्कार कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यात्रा में प्रत्येक दिन सांयकाल जहा यात्रा का विश्राम रहेगा वहा भी सभा आयोजित की जायेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान दौसा सांसद जसकौर मीणा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहसंयोजक मेहराज चौधरी और जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रक्षासूत्र बाँधा

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारतीय जानता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने राजस्थान की करोड़ों महिलाओं की तरफ़ से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रक्षा सूत्र बांधा ।
डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केंद्रीय कैबिनेट ने उज्जवला लाभार्थियों के लिए रसोई गैस में ₹400 की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में ₹200 की छूट देने का जो फ़ैसला लिया है वह करोड़ों महिलाओं को संबल प्रदान करने का कार्य करेगा। आम जनता के हित में लिए गए इस निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूँ।

डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रक्षा सूत्र बांध कर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ ।माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है और आज विश्व पटल पर भारत की साख बढ़ाने का कार्य नरेंद्र मोदी जी ने किया है ।

प्रदेश में हर साल 5500 आत्महत्या, अकेले कोटा में आठ महिने में 24 का आंकड़ा चौंकाने वाला, बेरोजगारी और तनाव में प्रदेश का युवा, कोचिंग इंस्टीट्यूट को बैन करने के बजाय छात्र हित में फैसले ले गहलोत सरकारः कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

प्रदेश में युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सासंद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक वर्ष में 5500 से ज्यादा आत्महत्या की घटनाएं चौंकाने वाली हैं। मुख्य रूप से एक ही शहर के कोचिंग संस्थानो में पढ़ने वाले बच्चों का यह आंकड़ा और भी डराने वाला है। प्रदेश के कोटा शहर में जनवरी माह से अगस्त तक 24 आत्महत्याएं की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा बात करें तो कोटा में सालाना औसतन 15 आत्महत्या की घटनाएं सामने आती हैं। जिसमें विष्णु यादव ने वाटसएप्प पर स्टेटस डाला वाह री नौकरी और आत्महत्या कर ली। हिमांशु कटारा महज 22 वर्ष का युवा, भरतपुर का विष्णु और हनुमानगढ़ का कन्हैया पारीक जैसे युवा रीट परीक्षा पेपर लीक का शिकार हुए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रदेश में बेरोजगारी और कोचिंग संस्थानो के तनाव में युवाओं का अकाल मौत का शिकार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को लाचार बनाने वाली कांग्रेस सरकार यह भूल गई कि जैसे परिवार चलाने की जिम्मेदारी परिवार के मुखिया की होती है, उसी तरह प्रदेश चलाने की जिम्मेदारी भी प्रदेश के मुखिया सीएम गहलोत की है। कोटा में हर साल 30 लाख से ज्यादा छात्र देशभर से पढ़ने आते हैं। जहां पहले कोलंबिया, अमेरिका, इंग्लैड और अन्य देशों में छात्र उच्च शिक्षा के लिये जाते थे अब यह सुविधा कोटा में उपलब्ध है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार छात्रों को बेहतर वातावरण नहीं दे पा रही है। उसके बाद ऊपर से सीएम का असंवेदनशील बयान कि यदि पंखे से लटककर आत्महत्या होती है तो छात्रों के कमरे में स्प्रिंग के पंखे लगवाने चाहिए।

सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि कोचिंग इंस्टीट्यूट बैन कर देने चाहिएं। कर्नल राठौड़ ने तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इमरजेंसी वाले लोग हैं इन्हे हर चीज पर बैन लगाना बड़ा आसान लगता है। कोई मंत्री कहता है कि हम इनको डंडे से ठीक कर देंगे। एक अन्य मंत्री कहते हैं कि ये सब मोबाइल फोन के चलते हो रहा है। अगर मोबाइल से ये सब हो रहा है तो फिर गहलोत सरकार मुफ्त मोबाइल क्यो बांट रही है मैं कहना चाहूंगा कांग्रेस सरकार के मुखिया से कि आपसे युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही तो अलग बात है, लेकिन कम से कम असंवेदनशील बयान देना बंद करें। मोबाइल से बेहतर जानकारियां मिलती हैं, नॉलेज बढ़ती है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं से अपील करते हुए कहा आपके सामने सपनों का संसार है। युवा इस देश की ताकत हैं, युवा अपनी ऊर्जा का बेहतर दिशा में इस्तेमाल करेंगे तो यह देश के लिए बेहतरी का काम होगा। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जज ना करें। गहलोत सरकार अनर्गल बयानो से परहेज कर कुशल प्रबंधन पर ध्यान दें तो प्रदेश हित में होगा।

समाज का हर तबका भाजपा से जुड़ने के लिए उत्साहित है : डॉ अलका गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने टोंक में चाँदली माता के दर्शन किए और चांदली गाँव में सदस्यता अभियान के तहत लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई ।
चांदली गाँव के मुकेश मीणा और कृषिमंडी चेयरमैन कालीदेवी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और डॉ अलका गुर्जर ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया ।

डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश इस बात से भिज्ञ है कि माननीय मोदी जी ही राष्ट्र को उन्नति, प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं इसी से प्रभावित युवा, बुजुर्ग, महिला सब तबके भाजपा से जुड़ने को उत्साहित हैं।

डॉ अलका ने कहा कि आज इस भ्रष्ट सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है । बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर इस सरकार ने युवाओ के साथ धोखा किया है और पेपर लीक की वजह से आज लाखों युवाओं का भविष्य ख़राब करने का काम इस सरकार ने किया है ।महिला अत्याचारों में ये सरकार नंबर एक पर है । आज स्थिति ये है की महिलायें कही भी सुरक्षित नहीं है और अचंभे की बात तो ये है कि एंबुलेंस और पुलिस थाने में भी रेप जैसे घटनायें हो जाती है और इस सरकार के मुख्यमंत्री कहते है कि अब हम हर घर के आगे सिपाही तो नहीं लगा सकते । शर्म आती है ऐसे मुख्यमंत्री पर जो महिलाओं को सुरक्षा देने के स्थान पर इस तरह के ग़ैर जिम्मेदारीपूर्ण बयान देते है ।

जयपुर से टोंक जाते समय पक्का बंधा पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर का फूल मलाओ के साथ स्वागत किया । टोक में विभिन्न ग्राम पंचायतों बोटुंदा , भैरूपुरा मीणान्न, रामपुरा पर महिलाओं और बुजुर्गों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया ।महिलाओं ने गीत गाकर और माला पहनाकर गाँव में स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान शीला मीना ,साँवरिया बैरागी,राजेश गुर्जर ,देवेंद्र सिंह ,देवराज गुर्जर , मुकेश बनेठा , शिवराम चौधरी, जगदीश प्रधान, राजकुमार मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

त्रिनेत्र गणेश जी सवाई माधोपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर संपूर्ण राजस्थान में निकलने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है।
इसी के अंतर्गत सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी से निकलने वाली यात्रा की बैठक भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई।

जिसमें यात्रा से संबंधित सभी पदाधिकारीयों को प्रचार प्रसार, आवास, भोजन, वाहन, मीडिया, आईटी, सोशल मीडिया और अन्य अपने-अपने विभाग को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

परिवर्तन यात्रा की बैठक में परिवर्तन यात्रा संयोजक अरूण चतुर्वेदी, सह संयोजक जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा एवं मोती लाल मीणा और अन्य पदाधिकारी एवं दायित्व वान कार्यकर्ता मौजूद रहे।