Home Blog Page 383

जयपुर में बनेगा राज्य का पहला जेम बोर्स, मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जयपुर में जेम बोर्स की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जेम बोर्स की स्थापना व विकास के लिए जयपुर में लगभग 44 हजार वर्ग मीटर भूमि आरक्षित दर पर उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। यह भूमि जेम बोर्स की स्थापना के लिए गठित जयपुर जेम एंड ज्वैलरी बोर्स (एसपीवी) को औद्योगिक आरक्षित दर से 3 गुना दर पर 99 वर्ष की लीज पर आवंटित की जाएगी।
इससे रत्नों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। लगभग 60 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे राज्य के आर्थिक विकास और उन्नति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

जेम बोर्स की स्थापना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फेडरैशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स तथा राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी तथा इस दिशा में उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। राजीव अरोड़ा ने इस पर खुशी जताते हुए राज्य के निर्यातकों व जवाहरात कर्मी समुदाय की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है। अरोड़ा ने इस निर्णय को प्रदेश में निर्यात एवं जवाहरात के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है।

उल्लेखनीय है कि राजीव अरोड़ा के प्रतिनिधित्व में ज्वैलर्स समुदाय की तरफ से काफ़ी लंबे समय से यह मांग उठाई जा रही थी। समय समय पर विभिन्न बैठकों में अरोड़ा सरकार को इस आवश्यकता से अवगत करवाते रहे हैं। राजीव अरोड़ा ने बताया कि विदेशी मुद्रा अर्जन करने, रोजगार उपलब्ध करवाने एवं उत्पादन व निर्यात में वृद्धि कर अर्थव्यवस्था को गति देने में जवाहरात उद्यम की प्रमुख भूमिका है। राजस्थान सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के जवाहरतकर्मियों में नया उत्साह संचारित हुआ है, इससे आने वाले समय में प्रदेश में प्रगति की गति को नई रफ्तार मिलेगी।

चित्तौड़गढ़ में हुआ विशाल नव मतदाता अभिनंदन, युवाओं में दिखा भाजपा से जुड़ने का जबर्दस्त उत्साह, सीपी जोशी ने उपस्थित बहिनों से बंधाई राखी, शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में नव मतदाताओं के भव्य और विशाल अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें हजारों नव मतदाताओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, रीति, राष्ट्रवादी सोच, विकास कार्य और योजनाओं से प्रभावित नव मतदाताओं में अत्यधिक उत्साह रहा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार विशाल नव मतदाता अभिनंदन संगम कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों युवा नव मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें अपना पहला मतदान राष्ट्र, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हजारों युवाओं को एक साथ पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी भव्य संगीत प्रस्तुति से युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में चन्द्रयान 3 की लेंडिंग का रोचक प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन उत्सव भी मनाया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उपस्थित अनेक बहिनों से राखी बंधवाई।
साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं, माता पिता, परिजनों का सम्मान भी किया गया। इसका उद्देश्य मेवाड़ के वीर सपूत शहीदों का स्मरण करना रहा।
इस कार्यक्रम में संसदीय क्षेत्र के करीब डेढ लाख युवा मतदाताओं को घर घर जाकर संगठन कार्यकर्ताओं ने आमंत्रित किया था।
इस कार्यक्रम में आस पास के जिलों के हजारों की संख्या युवाओं भी पहुंचें। इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिए चितौडगढ संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कई दिनों से
इस विशाल कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये उत्साह परिपूर्ण होकर जोर शोर से जुटे हुए थे।

समाज का हर तबका भाजपा से जुड़ने के लिए उत्साहित है : डॉ अलका गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने टोंक में चाँदली माता के दर्शन किए और चांदली गाँव में सदस्यता अभियान के तहत लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई ।
चांदली गाँव के मुकेश मीणा और कृषिमंडी चेयरमैन कालीदेवी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और डॉ अलका गुर्जर ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया ।

डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश इस बात से भिज्ञ है कि माननीय मोदी जी ही राष्ट्र को उन्नति, प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं इसी से प्रभावित युवा, बुजुर्ग, महिला सब तबके भाजपा से जुड़ने को उत्साहित हैं।

डॉ अलका ने कहा कि आज इस भ्रष्ट सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है । बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर इस सरकार ने युवाओ के साथ धोखा किया है और पेपर लीक की वजह से आज लाखों युवाओं का भविष्य ख़राब करने का काम इस सरकार ने किया है ।महिला अत्याचारों में ये सरकार नंबर एक पर है । आज स्थिति ये है की महिलायें कही भी सुरक्षित नहीं है और अचंभे की बात तो ये है कि एंबुलेंस और पुलिस थाने में भी रेप जैसे घटनायें हो जाती है और इस सरकार के मुख्यमंत्री कहते है कि अब हम हर घर के आगे सिपाही तो नहीं लगा सकते । शर्म आती है ऐसे मुख्यमंत्री पर जो महिलाओं को सुरक्षा देने के स्थान पर इस तरह के ग़ैर जिम्मेदारीपूर्ण बयान देते है ।

जयपुर से टोंक जाते समय पक्का बंधा पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर का फूल मलाओ के साथ स्वागत किया । टोक में विभिन्न ग्राम पंचायतों बोटुंदा , भैरूपुरा मीणान्न, रामपुरा पर महिलाओं और बुजुर्गों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया ।महिलाओं ने गीत गाकर और माला पहनाकर गाँव में स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान शीला मीना ,साँवरिया बैरागी,राजेश गुर्जर ,देवेंद्र सिंह ,देवराज गुर्जर , मुकेश बनेठा , शिवराम चौधरी, जगदीश प्रधान, राजकुमार मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

त्रिनेत्र गणेश जी सवाई माधोपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर संपूर्ण राजस्थान में निकलने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है,इसी के अंतर्गत सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी से निकलने वाली यात्रा की बैठक भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई।

जिसमें यात्रा से संबंधित सभी पदाधिकारीयों को प्रचार प्रसार, आवास, भोजन, वाहन, मीडिया, आईटी, सोशल मीडिया और अन्य अपने-अपने विभाग को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

परिवर्तन यात्रा की बैठक में परिवर्तन यात्रा संयोजक अरूण चतुर्वेदी, सह संयोजक जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा एवं मोती लाल मीणा और अन्य पदाधिकारी एवं दायित्व वान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परिवर्तन संकल्प यात्रा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और भाजपा को लाने का संकल्प है,भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर उत्साहित हैः- चंद्रशेखर

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने परिवर्तन यात्रा को लेकर उदयपुर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई संभागीय स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पौने पांच सालों के कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने, और प्रदेश में सुशासन के लिए भाजपा सरकार को लाने के संकल्प के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जाएगी।

राजस्थान की चारों दिशाओं से निकलने वाली यात्रा में दूसरी यात्रा बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से कोटा तक निकाली जाएगी, इस यात्रा का शुभारंभ बेणेश्वर धाम से होगा जहां एक बडी जन सभा आयोजित की जाएगी जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह यात्रा का शुभारंभ करेंगे, इस यात्रा में 20,432 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी साथ ही यह यात्रा उदयपुर, कोटा संभाग से होकर गुजरेगी इस यात्रा के दौरान इन संभागों के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, झालावाड़ व बारां जिले की 52 विधानसभा क्षेत्रो में जायेगी, प्रत्येक दिन लगभग तीन विधानसभा क्षेत्र से होकर यह यात्रा गुजरेगी विधानसभा में कई स्थानों पर स्वागत केंद्र बनाकर यात्रा का स्वागत किया जाएगा साथ ही विधानसभा के मुख्य बाजारों में स्वागत सभाएं भी होगी और यात्रा के दिवस में एक आम सभा भी होगी, 19 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में राष्ट्र स्तरीय नेताओ के अलावा राजस्थान प्रदेश के प्रमुख नेता व हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन इस यात्रा में भाग लेंगे।

बेणेश्वर धाम से कोटा जाने वाली यात्रा के संयोजक व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने यात्रा के संबंध में बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा यात्रा के कुशल प्रबंधन के लिए प्रदेश स्तरीय यात्रा टोली का गठन किया जा चुका है यह टोली यात्राओं में होने वाली स्वागत सभा प्रचार प्रसार मीडिया सोशल मीडिया आईटी, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेगी साथ ही जिलों में भी यात्रा प्रबंधन टीम बनाई गई है जो यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित, जिला स्तर पर परिवर्तन यात्रा को लेकर लगातार बैठको का दौर जारी है,

प्रदेश उपाध्यक्ष व यात्रा सह संयोजक चुन्नीलाल गरासिया ने बताया कि प्रदेश भर में यात्रा को लेकर उत्साह है और विधानसभा स्तर से लेकर बूथ तक कार्यकर्ताओं को यात्रा संबंधित जिम्मेदारियां दी गई है।

बैठक में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, यात्रा सह-संयोजक प्रमोद सामर ने यात्रा व्यवस्था को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही सभी सातों ज़िलों के ज़िलाध्यक्ष, जन-प्रतिनिधियों व यात्रा प्रबंधन टीम सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

प्रदेश में हर साल 5500 आत्महत्या, अकेले कोटा में आठ महिने में 24 का आंकड़ा चौंकाने वालाः बेरोजगारी और तनाव में प्रदेश का युवा, कोचिंग इंस्टीट्यूट को बैन करने के बजाय छात्र हित में फैसले ले गहलोत सरकार कर्नल

प्रदेश में युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सासंद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक वर्ष में 5500 से ज्यादा आत्महत्या की घटनाएं चौंकाने वाली हैं। मुख्य रूप से एक ही शहर के कोचिंग संस्थानो में पढ़ने वाले बच्चों का यह आंकड़ा और भी डराने वाला है। प्रदेश के कोटा शहर में जनवरी माह से अगस्त तक 24 आत्महत्याएं की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा बात करें तो कोटा में सालाना औसतन 15 आत्महत्या की घटनाएं सामने आती हैं। जिसमें विष्णु यादव ने वाटसएप्प पर स्टेटस डाला वाह री नौकरी और आत्महत्या कर ली। हिमांशु कटारा महज 22 वर्ष का युवा, भरतपुर का विष्णु और हनुमानगढ़ का कन्हैया पारीक जैसे युवा रीट परीक्षा पेपर लीक का शिकार हुए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रदेश में बेरोजगारी और कोचिंग संस्थानो के तनाव में युवाओं का अकाल मौत का शिकार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को लाचार बनाने वाली कांग्रेस सरकार यह भूल गई कि जैसे परिवार चलाने की जिम्मेदारी परिवार के मुखिया की होती है, उसी तरह प्रदेश चलाने की जिम्मेदारी भी प्रदेश के मुखिया सीएम गहलोत की है। कोटा में हर साल 30 लाख से ज्यादा छात्र देशभर से पढ़ने आते हैं। जहां पहले कोलंबिया, अमेरिका, इंग्लैड और अन्य देशों में छात्र उच्च शिक्षा के लिये जाते थे अब यह सुविधा कोटा में उपलब्ध है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार छात्रों को बेहतर वातावरण नहीं दे पा रही है। उसके बाद ऊपर से सीएम का असंवेदनशील बयान कि यदि पंखे से लटककर आत्महत्या होती है तो छात्रों के कमरे में स्प्रिंग के पंखे लगवाने चाहिए।

सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि कोचिंग इंस्टीट्यूट बैन कर देने चाहिएं। कर्नल राठौड़ ने तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इमरजेंसी वाले लोग हैं इन्हे हर चीज पर बैन लगाना बड़ा आसान लगता है। कोई मंत्री कहता है कि हम इनको डंडे से ठीक कर देंगे। एक अन्य मंत्री कहते हैं कि ये सब मोबाइल फोन के चलते हो रहा है। अगर मोबाइल से ये सब हो रहा है तो फिर गहलोत सरकार मुफ्त मोबाइल क्यो बांट रही है मैं कहना चाहूंगा कांग्रेस सरकार के मुखिया से कि आपसे युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही तो अलग बात है, लेकिन कम से कम असंवेदनशील बयान देना बंद करें। मोबाइल से बेहतर जानकारियां मिलती हैं, नॉलेज बढ़ती है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं से अपील करते हुए कहा आपके सामने सपनों का संसार है। युवा इस देश की ताकत हैं, युवा अपनी ऊर्जा का बेहतर दिशा में इस्तेमाल करेंगे तो यह देश के लिए बेहतरी का काम होगा। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जज ना करें। गहलोत सरकार अनर्गल बयानो से परहेज कर कुशल प्रबंधन पर ध्यान दें तो प्रदेश हित में होगा।

बेहतर इलाज के लिए रामेश्वर डूडी को वेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा, सीएम गहलोत ने परिवार जनों से बातचीत कर किया फैसला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर से जयपुर पहुंचने के बाद रात्रि को एसएमएस अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछी। सीएम गहलोत ने डूडी के परिजनों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम गहलोत के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी थे।

सीएम गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि डूडी के अग्रिम इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल, दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा।

डूडी को ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की माने तो उनकी स्थिति अभी नाजुक है। क्लॉट होने के बाद ब्रेन में डैमेज बहुत ज्यादा हुआ था। सात डॉक्टर्स की टीम उनकी मॉनिटरिंग में जुटी है।

डूडी से मिलने सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, भूमि विकास के चेयरमैन रामनिवास गोदारा समेत अन्य लोग पहुंचे। एसएमएस के डॉक्टरों के मुताबिक डूडी को जब कल एसएमएस लाया गया था। तब उनकी हालात गंभीर थी। यहां लाने के बाद उनका ऑपरेशन करके ब्रेन से ब्लड क्लॉट को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उन्हें अब वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्हें अभी तक होश नहीं आया है।

गहलोत सरकार के नये महत्वपूर्ण निर्णय, अब न्यूनतम मजदूरी में 26 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी,एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी नई मजदूरी दरें

राज्य सरकार श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक सम्बल देने के लिए निरन्तर अहम निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 26 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब अकुशल श्रमिक को 259 रुपए के स्थान पर 285 रुपए प्रतिदिन या 7410 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 271 रुपए के स्थान पर 297 रुपए प्रतिदिन या 7722 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 283 रुपए के स्थान पर 309 रुपए प्रतिदिन या 8034 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 333 रुपए के स्थान पर 359 रुपए प्रतिदिन या 9334 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए पुनरीक्षित दरों को एक जनवरी, 2023 से प्रभावी किया जाएगा। 

श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत 56 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की वर्तमान में प्रभावी दरों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में जुलाई, 2021 से दिसम्बर, 2022 तक हुई 687 अंकों की वृद्धि के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों में प्रतिदिन 26 रु. की वृद्धि करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था।  

उल्लेखनीय है कि न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 7 रु. प्रतिदिन की दर से एक जुलाई, 2021 से लागू की गई थी।

कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष मतदान हेतु पुलिस के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण

0

आगामी विधानसभा चुनावों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष मतदान हेतु चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाला सोमवार को राजस्थान पुलिस अकादमी सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 22 जिलों के सहायक उप निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने किया। गुप्ता ने निष्पक्ष मतदान के लिये अधिकारियों द्वारा चुनाव आयोग की विभिन्न नियमावलियों का गम्भीरतापूर्वक अध्ययन करने, असुरक्षित मानचित्रण सावधानी पूर्वक करने एवं वान्छित अपराधियों के अजमानतीय वारन्टों की अधिक से अधिक तामील करवाने के  साथ ही अवैध हथियार,अवैध मादक पद्धार्थों इत्यादि की जब्ती पर जोर दिया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं चुनाव संबंधित प्रशिक्षण की राज्य समन्वयक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने पुलिस बल का अधिक से अधिक उपयोग करने एवं उपलब्ध मानव संसाधनों का बेहत्तर उपयोग करने पर जोर दिया। साथ ही प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय हेतु निर्देशित किया।
आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर श्रीवास्तव द्वारा पुलिस बल का चुनाव में नियोजन समन्वय एवं कानून-व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विस्तारित चर्चा की।

आरएएस जय प्रकाश एवं भगवत सिंह ने पोस्टल बैलेट एवं संवेदनशील बूथों के निर्धारण पर व्याख्यान दिया। चुनाव में खर्च पर नजर रखने एवं सोशल मीडिया, आचार संहिता पर भी विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचार रखें गये।

मंगलवार को शेष रहे जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। इसके बाद उक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संबंधित जिलों में जाकर पुलिस अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाजपा संकल्प पत्र समिति की हुई बैठक, संकल्प पत्र कों लेकर हुई चर्चा,भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र, महिलाओं पर अत्याचार , बेलगाम अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित प्रमुख मुद्दों कों लेकर जनता के बीच उतरेगी भाजपा – अर्जुनराम मेघवाल

जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर संकल्प पत्र समिति की बैठक आयोजित हुई… बैठक में संकल्प पत्र की तैयारी को लेकर चर्चा हुई..
संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है…इस महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ने के लिए जनता तैयार है… भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच संकल्प पत्र लेकर जाएगी… जिसमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार , बेलगाम अपराध, पेपरलीक, किसानों की कर्जमाफ़ी सहित प्रमुख मुद्दे होंगे… इन सब विषयों कों लेकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।