Home Blog Page 384

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को अपराध की आग में झोंका : सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान जारी कर प्रदेश सरकार को अपराध और तुष्टिकरण की नीति पर घेरते हुए भरतपुर गैंगवार में हुई हत्या, चुरू जिले में शराब माफिया द्वारा अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर नंगा कर पीटने तथा बांसवाड़ा में कावड़ यात्री की हत्या जैसी आपराधिक घटनाओं को प्रदेश पर कलंक बताया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान प्रदेश में अपराध दूसरे राज्यों से कम है। एफआईआर अनिवार्यता के कारण आपराधिक घटनाएं अधिक दर्ज हो रही हैं, जैसे बयान अपराधियों के हौसले बढ़ाने वाला है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि भरतपुर संभाग में अपराध, गैंगवार, गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अपराधियों की हिम्मत देखिए पुलिस थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर गैंगवार हो रहे हैं। अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं है। अवैध हथियार आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। आस पास के राज्यों के अपराधियों ने यहां अपना जमावड़ा कर लिया है। दौसा में कांस्टेबल के सिर में गोली मार कर हत्या की जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चूरू में शराब माफिया बेफिक्र होकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। उन्हें रोकने टोकने वालों को नंगा कर डंडों से पीटा जा रहा है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, ताकि उनका खौफ व्याप्त हो सके। आखिर क्यों अपराधी इतना बेखौफ हैं? क्या प्रदेश सरकार की उनसे कोई सांठ गांठ है। मुख्यमंत्री अपने हर वक्तव्य में अपराधियों का बचाव करने का प्रयास क्यों करते हैं? सरकारी संरक्षण, मिली भगत और सांठ गांठ से प्रदेश में अपराध पनप रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में अपराध का बड़ा कारण तुष्टिकरण है। बांसवाड़ा जिले में कावड़ यात्री को चाकू मारकर हत्या की घटना अत्यधिक चिंताजनक है। कांग्रेस ने सामुदायिक विशेष के लिए मोहब्बत की दुकान खोली रखी है। एक तरफ जहां कोटा में पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन को रैली की इजाजत दी जाती है, वहीं बहुसंख्यकों के धार्मिक कार्यक्रमों को पुलिस और प्रशासन द्वारा कंट्रोल किया जाता है, भगवा झंडों और भजनों पर रोक लगाई जाती है। प्रदेश सरकार के इस रवैए से बहुसंख्यकों में अत्यधिक चिंता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नव मतदाताओं को पहला मतदान राष्ट्र, भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नाम डालने के लिये करेंगे आव्हान

विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दिशा निर्देश अनुसार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चितौडगढ सांसद सी पी जोशी के संसदीय क्षेत्र के युवा नव मतदाताओं का विशाल अभिनंदन कार्यक्रम 29 अगस्त 2023 मंगलवार को सायं 6 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम के लिये संसदीय क्षेत्र के करीब डेढ लाख युवा मतदाताओं को घर घर जाकर आमंत्रण संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये व उनकी व्यक्तिगत मनुहार भी की गयी ।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्व गायक कैलाश खेर भी अपनी स्वर लहरियों से युवाओं को भाजपा से जुडने हेतु प्रेरित करेंगे ।
कार्यक्रम में चन्द्रयान 3 की लेंडिंग का प्रदर्शन भी दिखाया जायेगा ।
इस कार्यक्रम में आस पास के जिलों के युवाओं भी पहुंचेंगे। चितौडगढ संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस विशाल कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये उत्साह परिपूर्ण होकर जोर शोर से जुटे हुए हैं ।
कार्यक्रम में हजारों यु वाओं को एक साथ पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई जायेगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी नव मतदाताओं को सम्बोधित कर पहला मतदान राष्ट्र के नाम, भाजपा के नाम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर डालने के लिये युवाओं से आह्वान करेंगे।

42 वे दिन सोमवार को नर्सेज़ कार्मिक 11 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे,5 सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी

0

सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर  सोमवार को अपनी मांगों को लेकर 42 वे दिन धरने पर नर्सेज़  नेता  11 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे।  

सोमवार को अनशन पर बैठने  वालों मेंनेता मनोज दुब्बी ,रमाकान्त शर्मा ,सोम सिंह मीना ,सरोज यादव, राकेश सेनी  शामिल है।  नर्सेज़ कर्मियों ने  सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर मांगे पूरी नहीं की गई तो वह अपनी 11 सूत्री माँगो को लेकर लगातार5 सितम्बर से नर्सेज़ हडताल पर चले जाएंगे।

एआईसीसी की छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई चार दिवसीय जयपुर दौरे, 28 अगस्त से वार रूम में लेंगे संभाग स्तर के नेताओं की बैठक

विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाई गई छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई,सदस्य गणेश गोडियाल ,अभिषेक दत्त रविवार रात्रि को 10:00 बजे अपनी 4 दिवसीय यात्रा के लिए जयपुर पहुंचे। जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी अगवानी की और उनसे मुलाकात कर राजस्थान के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की छानबीन समिति के अध्यक्ष गौरव गोगई,सदस्य गणेश गोडियाल ,अभिषेक दत्त  सोमवार 28 अगस्त को  प्रातः काल 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बैठक करेंगे।

छानबीन कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और दोनों सदस्य गणेश गोडियाल ,अभिषेक दत्त 29 अगस्त मंगलवार को प्रातः  10:00 बजे से शाम 6:00 बजे  तक अजमेर, बीकानेर, सीकर, और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर वहां के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

छानबीन कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और दोनों सदस्य गणेश गोडियाल ,अभिषेक दत्त 30 अगस्त को प्रातः  10:00 बजे से शाम 6:00 बजे  तकभरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं से बैठक करेंगे। 

31 अगस्त गुरुवार को छानबीन कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और दोनों सदस्य गणेश गोडियाल ,अभिषेक दत्त प्रातः 6:40  बजे सांगानेर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उदयपुर में 11:00 बजे बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अखिल  कांग्रेस की छानबीन कमेटी पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रही है।

नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

चूरू 26 अगस्त। 14 वर्ष की नाबालिक के साथ ट्रैक्टर एजेंसी में दुष्कर्म करने की मामले में महिला थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी जगदीश पुत्र हनुमान (34) निवासी 6 जीएमडी घमंडियां थाना सदर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल मुआयना करवा कर कोर्ट में पेश किया गया।
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को नाबालिक की मां द्वारा महिला थाना चूरू पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 14 वर्ष की बेटी की दोस्ती सगी चाची ने अपने रिश्तेदार मुकेश कुमार से करवाई थी। मुकेश ने दुष्कर्म कर अपने मोबाइल में फोटो ले लिए। उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। इस बीच उसकी बेटी प्रेग्नेंट हुई तो चाची ने अपने सहयोगियों की मदद से उसका गर्भपात करवा दिया।
आरोपी मुकेश फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसकी बेटी को चूरू में एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करने वाले अपने जानकार जगदीश के पास ले गया। उसने भी उसकी नाबालिक बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामले में एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार मीणा व जयसिंह तंवर एवं सीओ राजेंद्र कुमार बुरड़क के निकट सुपरविजन में अनुसंधान कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा 164 के बयान करवाए गए।
गंभीर घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई विशेष टीम द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। तलाश के दौरान आरोपी श्रीगंगानगर निवासी आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया गया। जिसका मेडिकल मुआयना करवा कोर्ट में पेश किया गया है।

राजनीति बनाम विज्ञान में बहस -भारतवर्ष के इसरो द्वारा चंद्रयान 3 के चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग के लिए वैज्ञानिक, देश के नेतृत्व कर्ता एवं सभी देशवासी हार्दिक बधाई के पात्र।

0

इस लेख में लेखक के निजी विचार हैं

लेखक
श्री पीएम भारद्वाज
चार पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के एमडी/सीएमडी रहे हैं।


चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करने वाला भारत पहला देश एवं चंद्रमा पर लैंड करने वाला चौथा देश बन गया है l
साउथ पोल पर अभी तक भारत के अलावा कोई भी देश लैंड नहीं कर पाया क्योंकि अंधेरा एवं जटिल परिस्थितियां इस कार्य को बहुत ही दूभर बना देती हैं।
पूरा देश इस समय गर्व एवं खुशी से झूम उठा है l ऐसे शुभ अवसर पर प्रिंट एवं सोशल मीडिया मे कुछ नकारात्मक बातें भी कुछ लोगों द्वारा लिखी जा रही हैं l चंद्रयान-3 की सफलता के मौके पर जबकि पूरा देश जश्न मना रहा है एवं पूरा विश्व हमारे देश को बधाई दे रहा है ऐसे में राजनीति से प्रेरित नकारात्मक बात लिखना देशवासियों के उत्साह को कम करना है और वैज्ञानिकों के उत्साह एवं योगदान को कमतर आत्मा आंकना है।

यह लेख में किसी भी तरह की राजनीति से प्रेरित होकर नहीं अपितु सिर्फ अपने अनुभव के आधार पर लिखा गया है।


मीडिया में यह लगातार लिखा जा रहा है कि चंद्रयान 3 का कार्य इसरो वैज्ञानिकों ने किया है इसलिए इसका श्रेय किसी भी तरह प्रधानमंत्री को नहीं लेना चाहिए। निसंदेह इसमें कोई दो राय नहीं कि इसरो के वैज्ञानिकों ने बहुत ही वैज्ञानिक श्रेष्ठता का कार्य किया है, लेकिन प्रधानमंत्री ने भी उनको समय-समय पर पूरी तरह से प्रोत्साहित किया है, इस सत्य और तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता। सनद रहे कि जब चंद्रयान 2 मिशन फेल हो गया था तब प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से इसरो अध्यक्ष डॉ के शिवम की हिम्मत बढ़ाई थी। इसरो के वर्तमान अध्यक्ष श्री सोमनाथ से भी प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार संपर्क में रहे एवं चंद्रयान 3 प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए हर संभव आर्थिक सहायता, तकनीकी और हौसला देते रहे। अगर किसी भी प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ जाए तो यह बहुत बड़ी बात मानी जाती है एवं उस प्रोजेक्ट पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है l
चंद्रयान दो एवं तीन के केस में प्रधानमंत्री स्वयं ही अध्यक्ष इसरो से लगातार वार्ता कर रहे थे l
इसके अलावा साउथ अफ्रीका मे महत्वपूर्ण मीटिंग में होने के बावजूद प्रधानमंत्री ने चंद्रयान 3 के चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड होने के तुरंत बाद इसरो के वैज्ञानिकों एवं देश को संबोधित करते हुए कोई भी श्रेय स्वयं नहीं लिया बल्कि वैज्ञानिकों को एवं देश को बधाई दी जिसको राजनीतिक दृष्टि से देखना एवं उसकी विवेचना करना सरासर गलत है।
वैसे भी परंपरा है कि किसी भी परिवार के मुखिया होने के नाते व्यक्ति को अच्छे एवं बुरे कार्यों का श्रेय एवं अपश्रेय मिलता ही है l आप सबने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्राथमिकता के आधार पर महत्वपूर्ण परियोजनाओं में स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेते हैं l महामारी कोविड-19 के समय भी वैक्सीन की फैक्ट्री में प्रधानमंत्री मोदी जी व्यक्तिगत रूप से गए थे और टीम हौसला अफजाई की थी।
प्रधानमंत्री मोदी जी साउथ अफ्रीका से लौटकर सीधे बेंगलुरु गए एवं इसरो वैज्ञानिकों से मिलकर देश और दुनिया को यह संदेश दिया कि वह भारत के इस मिशन से देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं जिसमें राजनीतिक विद्वेषता कोई मायने नहीं रखती। उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है एवं राष्ट्रीय निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है l हमारा देश पूर्व में विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया था तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उस गौरव की पुनर्स्थापना क्या गलत है।
विदेशी आक्रांताओं के कुकृत्यों के कारण सदियों तक देशवासियों का मनोबल भी बहुत टूट गया था l अब चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद सभी देशवासियों का आत्मविश्वास तेजी से बड़ा है, जिसका हमारे देश को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा एवं ऐसे समय में राजनीति से प्रेरित नकारात्मक बातें करना बहुत ही गलत है l हर तरह के भेदभाव को भुला कर सभी को राष्ट्र निर्माण में महकी भूमिका निभानी चाहिए l इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री की भूमिका चंद्रयान को सफलता दिलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही है l यह भी कहा जा रहा है कि भारतवर्ष एक गरीब एवं जनसंख्या में दुनिया का सबसे बड़ा देश है। अतः चंद्रयान जैसे प्रोजेक्ट में पैसा खर्च एक महंगे शौक को पालने जैसा काम है। व्यक्तिगत मत है कि हम दोबारा विश्व गुरु बनें इसके लिए जरूरी है कि हमें अनुसंधानों पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा l चंद्रयान दो एवं तीन पर जो खर्चा हुआ है वह विदेश की तुलना में बहुत ही कम है एवं इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ हमारे देश को मिलेगा l हमारे रोवर ने कुछ ही दिनों में सफलतापूर्वक चंद्रमा के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
चंद्रमा के अंदर शोध की असीम संभावनाएं छुपी हुई है l कई सारे दुर्लभ एवं महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ चंद्रमा की सतह पर मिल सकते हैं l चंद्रमा एवं दूसरे ग्रहों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलने पर हमें बहुत बड़ा फायदा होगा l वैसे भी अंतरिक्ष संबंधी सभी प्रोजेक्ट्स बहुत ही महत्वपूर्ण है देश के विकास के लिए भी l इसलिए यह कहना कि की चंद्रयानो पर किया जा रहा खर्चा फिजूल है सरासर गलत है l
चंद्रयान तीन के सफल होने की वजह से विदेश में भी हमारे देश की धाक जमी है एवं इसरो को बहुत बड़े ऑर्डर मिलना चालू हो गए हैं l
वर्तमान समय में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतवर्ष को विश्व मार्गदर्शक बनाने के बारे में बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है एवं सभी को कंधे से कंधा मिलाकर ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए।
पूरे विश्व में यहूदी एवं हिंदुस्तानियों को बहुत ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है l
इजराइल में बहुत कम जनसंख्या होने के बावजूद विश्व में उनका स्थान बहुत ऊंचा है l
हमें भी सब भेदभाव भूलकर राष्ट्रीय हित के कार्य करने चाहिए ताकि हम दुनिया में अपना स्थान सुरक्षित कर सकें।

जयपुर ज़िले की 19 विधानसभाओं के लिए आये 400 से ज़्यादा आवेदन, पिता पुत्र का एक ही सीट से दावेदारी, पिता पुत्र पर या पुत्र पिता पर कौन पड़ेगा भारी,किसकी निकलेगी इस बार लॉटरी

जयपुर जिले की 19 विधानसभाओं के लिए रविवार को 400 से ज्यादा दावेदारों ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह व मंत्री शाले मोहम्मद ने बड़ी चौपड़ पर शहर कांग्रेस कार्यालय में वन टू वन संवाद किया। इस दौरान हवामहल क्षेत्र से मंत्री महेश जोशी और उनके बेटे रोहित दोनों ने दावेदारी पेश की। साथ ही पार्षद उमरदराज ने विधायक रफीक खान को बाहरी बताते हुए टिकट देने का विरोध किया।

दरअसल, कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनावों में टिकट के दावेदारों के नाम ब्लॉक स्तर से लिए है। अब इसकी स्क्रूटनी को लेकर प्रदेशभर में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य इन दावेदारों से वन टू वन संवाद कर रहे है। इस दौरान जयपुर शहर की 8 विधानसभा सीटों के दावेदारों से संवाद के बाद भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा- टिकट जनता के पीछे रहने वाले को मिलेगा। नेताओं के पीछे रहने वालों को टिकट नहीं मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि ऐसे दावेदारों की परख आप कैसे करोगे तो उन्होंने कहा कि जौहरी को हीरे की परख होती हैं।

हवामहल से पिता-पुत्र ने जताई दावेदारी
जयपुर शहर की हवामहल सीट से आज पिता व पुत्र दोनों ने अपनी-अपनी दावेदारी जताई। मंत्री महेश जोशी पीईसी सदस्यों को इंटरव्यू देने पहुंचे। वहीं, जब महेश जोशी इंटरव्यू देकर निकल रहे थे तो उनके बेटे रोहित जोशी भी इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। जब इस बारे में मंत्री महेश जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा- रोहित ने मुझे इस बात को लेकर सलाह नहीं ली है। लेकिन अगर किसी पिता को उसके पुत्र के नाम से जाना जाए तो उसके पिता के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

रफीक का विरोध, ज्योति ने तीन जगह से मांगा टिकट
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार पार्षद उमरदराज भी पीईसी के सामने आए। उन्होंने अपने लिए टिकट मांगने के साथ ही कहा- आदर्श नगर से विधायक रफीक खान बाहरी है। पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे दें। अगर विधायक रफीक खान को टिकट दिया तो उन्हें मंजूर नहीं है। अगर रफीक खान को टिकट मिला। वह उसके खिलाफ चुनाव जरूर लड़ेंगे।

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने तीन सीटों से जताई दावेदारी

वहीं, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने हवामहल, आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा सीटों से टिकट मांगा। तो वहीं गिर्राज खंडेलवाल ने सिविल लाइंस और किशनपोल विधानसभा से टिकट मांगा।

भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहते हुए साफ़ किया – इस बार पार्टी के टिकट देने के अलग पैरामीटर्स

भंवर जितेन्द्र सिंह ने पार्टी के लोगो ये कहते हुए साफ़ कर दिया हैं कि इस बार पार्टी के टिकट देने के अलग-अलग पैरामीटर हैं। इसमें सर्वे भी शामिल हैं तो ऑब्ज़र्वर्स की रिपोर्ट भी मायने रखेंगी। एआईसीसी के ऑब्जर्वर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। यह देखा जाएगा की किसने कितना काम किया हैं। संगठन में कौन सक्रिय रहा हैं। फील्ड में किसने कितने काम किया है। जनता में किसकी कितनी पकड़ हैं। किसी का बेटा होना, किसी बड़े पद पर होना। टिकट मिलने की गारंटी नहीं है। टिकट जीताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा।

वन टू वन संवाद को लेकर उन्होंने कहा- यहां नया नजारा ही देखने को मिल रहा है। इस बार बड़ी संख्या में दावेदार आ रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है। लोगों को लग रहा है कि वो जीत सकते हैं। सरकार ने अच्छा काम किया हैं। सगंठन मजबूत हुआ है। आज का जो प्रोसेस है। उसके बाद यह नाम प्रदेश इलेक्शन कमेटी के पास जाएंगे। शॉर्ट लिस्ट नामों को स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा।

श्रावण पुत्रदा एकादशी पर श्री गलता पीठ में हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी,स्नान, दर्शन, आशीर्वचन व दान–पुण्य का दिनभर चला कार्यक्रम

0

उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में 59 दिवसीय श्रावण महोत्सव मनाया जा रहा है।
श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज की प्रेरणा एवं पावन सान्निध्य में मनाए जा रहे 59 दिवसीय श्रावण महोत्सव में भारी मात्रा में श्रद्धा व आस्था देखने को मिल रही है एवं नित्य प्रति हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन स्नान, दर्शन दान–पुण्य एवं गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने पधार रहे हैं। इसी क्रम में श्रावण पुत्रदा एकादशी पर अल सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुजन श्री गलता पीठ में स्नान, दर्शन, दान–पुण्य, गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद हेतु पधार रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सावन माह में मनाए जा रहे श्रावण महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं एवं आगंतुकों से व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील भी गई है।

महोत्सव के प्रारम्भ होने के पश्चात से ही श्री गलता जी में सावन में स्नान, दान पुण्य करने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ कावड़ियों एवं कावड़ यात्राओं का भी निरंतर आगमन बना हुआ है। इस हेतु साफ सफाई एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं।
सुरक्षा के लिए स्थानीय गार्ड्स, पुलिस जाब्ता आदि की व्यवस्था है, सफाई के लिए स्थानीय कर्मचारियों की व्यवस्था है इसके अतिरिक्त नगर निगम से भी अपेक्षा रखी गई है।
श्री गलता पीठ में निरन्तर चलने वाले अन्नक्षेत्र में सावन माह में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कावड़ियों के लिए 59 दिन तक निरंतर विशेष प्रसादी की व्यवस्था की गई है, जिसमें श्री प्रहलाद जी अग्रवाल द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाए रखने एवं धर्म व श्री गलता पीठ की गरिमा को बनाए रखने के लिए नियमों– निर्देशों की पालना करने की अपील भी सभी से की गई है। पवित्र कुण्डों में रेलिंग से आगे ना जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके एवं सम्पूर्ण श्री गलता तीर्थ एवं यात्रा मार्गों पर समस्त श्रद्धालुजन एवं कावड़ियों से वचन, वाणी एवं व्यवहार से धर्ममयी आचरण रखने की भी अपील है। साफ सफाई में भी सभी से सहयोग की उपेक्षा है।

श्री गलता पीठ में श्रावण महोत्सव के अंतर्गत हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, झूला उत्सव, फूल बंगला, तुलसी जयंती आदि उत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाए गए।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ विद्युत प्रशासन की सकारात्मक वार्ता तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने महापड़ाव समाप्त करने की सहमति दी

0

राजस्थान तकनीकी कर्मचारी ऐसोशिएशन के प्रतिनिधियों के साथ रविवार को विद्युत भवन में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए.सावंत व जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर एन कुमावत से वार्ता हुई l वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई और उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई l चर्चा के उपरांत तकनीकी कर्मचारी के प्रतिनिधियों ने महापडाव समाप्त कर कार्य पर लौटने की सहमति प्रदान कर दी है । वार्ता के दौरान बताया गया कि जीपीएफ लिंक्ड पेंशन स्कीम विद्युत कंपनियों के माध्यम से ही संचालित किए जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं । इसके साथ ही स्पष्टीकरण भी जारी किया जा चुका है कि कार्यरत कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ लेने हेतु EPS की कोई भी राशि जमा नहीं करनी होगी l राजस्थान सरकार की तरह आरजीएचएस का लाभ दिए जाने एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की तरह अन्य निगमो में भी आईटीआई/ टेक्नीशियन को 3,12,21,30 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दे समयबद्ध पदोन्नति का लाभ दिए जाने के प्रकरण पूर्व में ही राजस्थान सरकार को प्रेषित किए जा चुके हैं इन प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय हेतु संबंधित विभाग को पुनः पत्र प्रेषित किए जाएंगे l हेल्पर द्वितीय की पदोन्नति, फीडर इंचार्ज को इंसेंटिव एवं यूनियन के कार्यालय हेतु स्थान आवंटित करने संबंधित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा महापड़ाव की अवधि का नियमन कार्मिकों को नियमानुसार छुट्टी स्वीकृत कर किया जाएगा । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा से बात कर महापडाव में शामिल तकनीकी कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा है उन्होंने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों द्वारा पूर्व की तरह अपने काम पर लौट कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे और भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए उनके द्वारा प्रयास किया जाए l आपके द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार आपके संगठन द्वारा किए जा रहे महापडाव को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर सभी 28 अगस्त तक अपने अपने कार्यस्थल पर उपस्थित हो । विद्युत प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति प्रदान कर दी है और और उन्होंने अपना महापड़ाव समाप्त करने की भी सहमति प्रदान कर दी है l

मुख्यमंत्री गहलोत राजेश पायलट को अपना मित्र बतातें है तो मित्र का बेटा नाकारा, निकम्मा और गद्दार क्यों – सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए इधर उधर की बातें कर रहें है और केन्द्र सरकार पर अर्नगल और तथ्यहीन आरोप लगा रहें है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारत में पहले भी कई प्रधानमंत्री आए लेकिन मोदी जी ने वैज्ञानिकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई, उनको गले लगाकर हौसला बढ़ाया जिसके परिणाम स्वरूप देश ने चंद्रयान 3 की चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव की सफल लैंडिंग करवाकर एक इतिहास रचा दिया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की गहलोत सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा प्रदेश में महंगाई, अपराध, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार चरम पर है। मुख्यमंत्री अपनी सरकार की कमियां स्वीकार करने की अपेक्षा दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप करते हैं। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकतंत्र और सुशासन पर बात करने का अपना नैतिक अधिकार खो चुके हैं। देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल और महंगी बिजली देने वाले मुख्यमंत्री को महंगाई पर बात करने का नैतिक हक नहीं है। महंगाई को कम करने के लिए केंद्र और अन्य राज्यों की सरकार ने पेट्रोल पर वेट और टैक्स घटाया, परंतु प्रदेश सरकार ने इसमें कोई कमी नहीं की। आखिर क्या कारण है कि आप साढे चार साला से प्रदेश की जनता की जेब काट रहें हो। अपराध में प्रदेश की स्थिति बदतर है। दुष्कर्म, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार में प्रदेश नंबर वन है। एनसीआरबी के आकड़े स्पष्ट रूप से यह बात कह रहे हैं। आप बातों को घुमा फिरा कर कहते है और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास बार-बार करते हैं। अब आपका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा तुष्टिकरण इस सरकार का काला चेहरा है। चाहे मालपुरा की घटना हो या करौली की घटना हम इनकी तुष्टीकरण की नीतियों को देख चुके हैं। लोग अपना घर खाली करके चले जाते हैं और सरकार की नींद नहीं उड़ती। प्रदेश में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां मोटरसाइकिल पर पांच लोग बिना हेलमेट बैठकर जाएं उनका चालान नहीं बनता और कुछ जगह तीसरा कोई बैठ जाए तो चालान हो जाता है। यह तुष्टीकरण नहीं है, तो क्या है। फूट डालो राज करो यह कांग्रेस का मूल मंत्र रहा है। जिसे प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए भारत माता के टुकड़े-टुकड़े कर दिए हों, तुष्टिकरण के बयान देना उनके स्वभाव में है।

सरकारी कार्यालयों में काला धन मिलना, सरकार के मंत्री द्वारा सदन में सरकार पर भ्रष्टाचार की लाल डायरी का ज़िक्र करने पर, उन्हें रातों रात हटा देना आपकी नियत पर प्रश्न लगाता है। जब आपकी एजेंसियां भ्रष्टाचार पर काम नहीं कर रही है, तो ऐसे में केंद्रीय एजेंसियां क्यों नहीं आएंगी। ऐसी भी ने 600 से अधिक मामले भ्रष्टाचार के दर्ज किया आपने इनमें से कितने मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी। आप भ्रष्ट अधिकारियों को वापस उसी जगह पोस्टिंग दे रहे हैं। आपका विधायक और मंत्री सरेआम मंचों पर आपके भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे उजागर कर रहे हैं। आपकी सरकार में जनता के पैसों पर डाका डाला जा रहा है। डाकुओं की तरह सरकारी पैसा लूटा जा रहा है। अन्नपूर्णा पैकेट में मिलावट, बिजली खरीद में भ्रष्टाचार, बच्चों का पोषाहार खा गए। आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार आई है, जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा मुख्यमंत्री गहलोत राजेश पायलट को अपना मित्र बताते है तो फिर मित्र का बेटा नकारा, निकम्मा और गद्दार कब से हो गया।