Home Blog Page 387

हाईकोर्ट में विधायकों को अयोग्य ठहरने वाले प्रकरण में पायलट के अधिवक्ताओ कोर्ट में रहे अनुपस्थित, 2 सप्ताह बाद सुनवाई

0

हाईकोर्ट ने वर्ष 2020 में विधानसभा अध्यक्ष  डॉ.सीपी जोशी ने  सचिन पायलट गुट के अधिवक्ताओं को अयोग्य घोषित करने वाले मामले में कारण बताओं नोटिस जारी किया था। जिस पर पायलट सहित सभी विधायकों ने हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी। लेकिन केंद्र सरकार के  अधिवक्ता ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय चाहा था। जिस पर  अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने एतराज किया और कहा कि केंद्र 3 साल से जवाब पेश नहीं कर रही है। ऐसे में इन पर भारी  जुर्माना लगाएं क्योंकि  कोर्ट का कीमती समय बर्बाद किया जा रहा है। पायलट के  अधिवक्ता उपस्थित नहीं हो रहे हैं अतः याचिका खारिज की जाए। 

हाई कोर्ट की खंडपीठ के न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव ने पूछा आप किसकी तरफ से पैरवी कर रहे हैं तो  अधिवक्ता भंडारी ने कहा पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की ओर से क्योंकि यह भ्रष्टाचार का मामला है। इसलिए हमें हाई कोर्ट ने पक्षकार बनाया था और इस प्रकार की याचिकाओं से  कोर्ट का समय बर्बाद होता है ऐसी याचिकाएं सिर्फ राजनेताओं के स्कोर सेटल करने के लिए लगाई जाती है और अब जब राजनेताओं में राजीनामा हो गया तो इसको चलाना नहीं चाहते हैं। इस प्रकरण में पहले मामला एकल पीठ में दर्ज कराया था और बाद में संशोधन के लिए समय मांगा समय दिया । लेकिन आधा घंटे बाद दोबारा बेंच बैठी जिसमें संशोधन का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ और  कोर्ट से स्वीकार किया।

खंडपीठ में मामला चल गया लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि खंडपीठ में मामला इसलिए गया था की संवैधानिक वैद्यता को चुनौती दी गई थी लेकिन खंडपीठ में केंद्र सरकार को पार्टी नहीं बनाया गया था और  कोर्ट में बहस चलती रही जब हमने इस बात का एतराज किया कि  केंद्र सरकार को पक्षकार बनाए बिना याचिका चल नहीं सकती है। तब पायलट की अधिवक्ताओं ने याचिका को संशोधित करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और केंद्र सरकार को पार्टी बनाया गया था तब से लेकर आज तक  केंद्र सरकार ने जवाब प्रस्तुत नहीं किया है। तीन दिन तक लगातार इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता साल्वे लंदन से बहस रहे थे और बाद में   कोर्ट ने स्थगन आदेश पारित किया था। लेकिन अब क्योंकि पायलट और सीएम गहलोत में राजीनामा हो गया है इसलिए प्रकरण को चलाना नहीं चाहते हैं।

कोर्ट ने कहा कि अगर याचिका कर्ता नहीं चलना चाहता है तो हम क्या कर सकते हैं।  अधिवक्ता भंडारी ने कहा कि आपको ऐसी याचिकाओं पर हैवी कास्ट लगाकर खारिज करना चाहिए ।  कोर्ट ने  केंद्र सरकार को जवाब के लिए अंतिम मौका दिया कि अगली तारीख पर जवाब पेश नहीं किया गया तो जवाब बंद कर दिया जाएगा। कोर्ट में जल्दी निर्धारित करने के लिए  अधिवक्ता विमल चौधरी ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसे  कोर्ट ने खारिज कर दिया। 

प्रकरण में  विधानसभा सचिव  और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पूर्व महाधिवक्ता जीएस बापना  और अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने पैरवी की। खंडपीठ के न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव व श्रीमती सुबह मेहता ने प्रकरण को दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए रखा है।

ताश पत्ती से जुआं खेलते सात गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नगद राशि जब्त

चित्तौड़गढ़ 24 अगस्त। डीएसटी व सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बुधवार रात मड्डा गांव में एक फॉर्म हाउस पर ताश पत्ती से जुआ खेलते निम्बाहेड़ा निवासी सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 104200 रुपये सहित ताश पत्ती को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में निम्बाहेड़ा -छोटी सादड़ी रोड पर मड्डा गांव में महावीर पामेचा के फार्म हाउस पर कुछ लोग गिरोह बनाकर जुआ/ सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर डीएसटी व सदर निम्बाहेड़ा थाने से भगवत सिंह उनि पुलिस जाप्ते के साथ उक्त फार्म हाउस पर पहुंचे।
जहां पर सात व्यक्ति एक साथ बैठकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम को देख उक्त जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस टीम ने घेरा देकर मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से पृथक-पृथक कुल 104200 रुपये, ताश के पत्ते और कैरम की गोटियाँ सहित हिसाब की पर्चिया जब्त की गई।
मामले में निम्बाहेड़ा के कांगसी मोहल्ला निवासी मोहम्मद यामीन पुत्र मोहम्मद अकील खान, नितेश पुत्र सरकार सिंह जैन, बस स्टैंड निवासी तनवीर खान पुत्र जिया अहमद खान, सिलावटी मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पुत्र बाबूलाल माहेश्वरी, मंगल पुत्र मदन लाल माहेश्वरी, श्रीनाथ नगर निवासी रितेश पुत्र श्रीनाथ माहेश्वरी व आरके कॉलोनी निवासी विकास कुमार पुत्र गोपाल लाल रूणवाल को गिरफ्तार किया है।

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : आए दिन की मारपीट से परेशान पत्नी ने नाबालिक बेटे के साथ मिल की थी पति की हत्या

0

सवाई माधोपुर। थाना मान टाउन पुलिस ने अंबेडकर कॉलोनी खैरदा निवासी बिजेंद्र जाट की हत्या के ब्लाइंड मर्डर का मात्र 5 दिनों में खुलासा कर दिया। शराब पीकर आए दिन मारपीट करने से परेशान मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने अपने नाबालिक बेटे के साथ मिलकर कमरे में बंद कर मारपीट कर हत्या की थी। पुलिस ने गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर नाबालिक बेटे को डिटेन कर लिया है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 16 अगस्त को मानटाउन पुलिस को सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर से अस्पताल की मोर्चरी में लाश पड़ी होने की सूचना मिली। सूचना पर एसआई अमर सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे। परिजनों ने एक्सीडेंट में मौत होना बताया। मामला सन्दिग्ध लगने पर एसएचओ राधा रमन गुप्ता द्वारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सौंप दी।
मौके पर मृतक की पत्नी ने एक्सीडेंट में मौत होना बताया और मृतक के भाई रिंकू जाट ने रिपोर्ट दी की वह अपने दूसरे भाई के साथ मद्रास में काम करता है। उसे घटना की जानकारी नहीं है। वे किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहते। इस पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस और एफएसएल मोबाइल यूनिट द्वारा घटनास्थल मृतक के मकान का निरीक्षण किया। मौके पर खून के धब्बे पाए गए।
पुलिस शुरू से ही घटना को संदिग्ध मान रही थी। 18 अगस्त को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होना सामने आने पर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व सीओ दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन एवं एसएचओ राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में गठित की गई टीम न मात्र 5 दिन के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपियों को डिटेन कर घटना में काम में लिया गया लकड़ी का फंटा, लाठी, रस्सी तथा घटनास्थल से खून साफ करने का कपड़ा बरामद कर लिया।

राजस्थान में खुला नौकरियों का पिटारा: सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती, पटवारियों के लिए भी गुड न्यूज..!!

0

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को संविदा पर मनरेगा और रीको में पदों को भरे जाने की मंजूरी दी। सीएम ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर परिसर में यूनानी महाविद्यालय खोले जाने को स्वीकृति भी प्रदान की है। इसके साथ ही पटवारी के अंशकालिक सहायक की कार्यावधि और पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की है।.

सीएम ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है। योजना के तहत कार्यात्मक आवश्यकता को देखते हुए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 और लेखा सहायक के 400 रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरे जाने की मंजूरी दी है। उक्त कार्मिकों को मानदेय महात्मा गांधी नरेगा के मद से ही दिया जाएगा।.

गहलोत ने रीको में संविदा के आधार पर 10 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। यह पद रीको के स्ट्रेटेजिक प्रोजेक्ट सेल के अधीन संचालित राजस्थान पेट्रोजोन, फिनटेक पार्क एवं फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स के लिए होंगे तथा राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भरे जाएंगे। इन पदों में विषय विशेषज्ञ मार्केटिंग के 3, ऑफिस क्लर्क एवं कार्य सहायक के 2-2 तथा विषय विशेषज्ञ पेट्रोकेमिकल एवं केमिकल, स्टेनोग्राफर एवं ड्राइवर के 1-1 पद शामिल हैं।.

मुख्यमंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर परिसर में यूनानी महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, उन्होंने महाविद्यालय के संचालन के लिए नवीन पद सृजित किए जाने की भी मंजूरी दी है।.

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार महाविद्यालय के संचालन के लिए 8 शैक्षणिक पदों का सृजन होगा। इसी प्रकार, 24 अशैक्षणिक व हॉस्पिटल स्टाफ पदों का सृजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बागवान, वार्ड ब्वॉय, एक्स-रे टेक्नीशियन एवं चपरासी आदि के 18 पद आउटसॉर्स एजेन्सी के माध्यम से तथा मेडिकल स्पेशलिस्ट, सर्जिकल स्पेशलिस्ट, पैथोलॉजिस्ट आदि विशेषज्ञों के 12 पद पार्ट टाइम आधार पर भरे जाने की भी स्वीकृति दी गई है।.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व पटवारी द्वारा खरीफ एवं रबी की फसल की गिरदावरी एवं अन्य कार्यों में सहायता करने जाने वाले अंशकालिक सहायक (ग्राम प्रतिहारी) के नियोजन की अवधि को 4 माह से बढ़ाकर 6 माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अतिरिक्त इन अंशकालिक सहायक को दिए जाने वाले पारिश्रमिक को भी 2 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह किया है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस मंजूरी से ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी को अपने कार्य संपादन में मदद मिलेगी और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य सुगमता से होंगे।.

लालच और अज्ञानता के कारण होती है साइबर ठगी, सतर्क व सावधान रहे : डीजीपी साइबर सुरक्षा

डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि साइबर ठगी होने का मुख्य कारण लालच और अज्ञानता है। साइबर युग में साइबर ठगी से बचने के लिए साइबर संबंधी जागरूकता आवश्यक है। इसके लिए आमजन को सतर्क और सावधान होना ही होगा।

       डॉ मेहरड़ा ने बताया कि अधिकतर वारदातें लुभावने ऑफर देकर, फर्जी ईमेल, लिंक, मैसेज या फोन कॉल के जरिए होती है। बैंक अथॉरिटी, पुलिस विभाग और संबंधित विभागों द्वारा साइबर जागरूकता की दृष्टि से एडवाइजरी भी जारी की जाती है। एडवाइजरी में लुभाने लिंक पर क्लिक ना करने, अपनी निजी जानकारी किसी अनजान को साझा नहीं करने आदि से संबंधित जानकारी दी जाती है।

डीजीपी साइबर ने जोधपुर पूर्व पुलिस की कार्रवाई की तारीफ करते हुए बताया कि 28 नवंबर को शातिर बदमाशों ने थाना महामंदिर निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यापारी अरविंद कालानी से 16 करोड रुपए की ठगी की। जिला पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से अब तक 11 करोड रुपए से अधिक रकम पीड़ित के खाते में रिफंड करवायी है एवं शेष रकम बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने व्यापारी से बड़ा स्कैम किया था। पीड़ित के अकाउंट से जो रकम ट्रांसफर हुई वह अलग-अलग खातों में गई। जोधपुर पुलिस ने 100 से अधिक लाभान्वित बैंक खातों को ट्रेस कर 11 करोड़ से अधिक रकम रिकवर कर अलग-अलग राज्यों से 14 ठगों को गिरफ्तार किया। 

मेहरडा ने बताया कि अधिकतर मामलों में रिपोर्टिंग और क्राइम के बीच टाइम गैप होने के कारण बैंक सिस्टम से पैसा निकलने के कारण ठगी की रकम का रिकवर होना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि ठगी के बारे में सतर्क और सावधान होने के साथ घटना होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें और संबंधित थाना पुलिस को सूचना दे।

बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है मोदी सरकार – अर्जुनराम मेघवाल


भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय अनुसूचित जाति प्रतिनिधि सम्मेलन आज 24 अगस्त, गुरुवार को जयपुर मानसरोवर के दीप स्मृति ऑडिटोरियम, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल शिप्रा पथ में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 20-20 अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहें तथा नवनियुक्त केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल का अनुसूचित जाति वर्ग की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया, साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अपने स्वागत भाषण में सम्मेलन में उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिनिधियों का अभिनन्दन किया तथा आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा किये जा रहे कार्य व आगामी कार्ययोजना बताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग पूर्णतया भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान करेगा।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के साथ छलावा व बाबा साहब अंबेडकर जी के साथ किये गये अपमान पर विस्तृत जानकारी दी। अर्जुनराम मेघवाल ने मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिये चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं व बाबा साहब के सम्मान में मोदी सरकार द्वारा बनाये गये पंच तीर्थ व बाबा साहब को दिये गये सम्मान पर भी जानकारी दी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने अपने संबोधन में राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में बताते हुए कहा कि दलित अत्याचार में नम्बर 1 पर आ गया है। दलित समाज पर हो रहे आये दिन अत्याचार के कारण समाज का स्वाभिमान तार-तार हो गया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। अपनी विफलताओं का छुपाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी नही हो सकने वाली घोषणा कर रहे है। लेकिन राजस्थान की जनता इनके किसी बहकावे में नही आयेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी।
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में आये दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है, राजस्थान महिलाओं पर अत्याचार में नम्बर 1 पर आ गया है। आज महिलाओं का अकेले में घर से बाहर निकलना दुभर हो गया। उन्होने अलवर में दलित महिला पर पति के सामने हुए दुष्कर्म की घटना का भी जिक्र किया। इसलिए राजस्थान का महिला वर्ग भी आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय गठन की अधिसूचना जारी

0

राजस्थान हस्तशिल्प नीति 2022 के क्रियान्वयन के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय के गठन की अधिसूचना जारी की गई है। निदेशालय का मुख्यालय जोधपुर रहेगा।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि निदेशालय के गठन से राज्य में विलुप्त होती परम्परागत हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करना आसान होगा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश के हस्तशिल्पियों एवं हथकरघा बुनकरों के आर्थिक उत्थान एवं विकास हेतु सुनियोजित रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्पादों के लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था के साथ ही निर्यात योग्य बनाने के लिए भी हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि निदेशालय के सुचारू संचालन से उत्पादों की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी साथ ही इन उत्पादों के निर्यात में राज्य की भागीदारी में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि हस्तशिल्पियों एवं हथकरघा बुनकरों के उत्थान हेतु कार्य योजना के अनुरूप महत्वपूर्ण आयोजन, निर्णय एवं कार्य किए जाएंगे।

टीआईएमएम में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश में बाधाओं को कम करने और उत्पादकता के साथआउटपुट में वृद्धि कर आर्थिक विकास व समृद्धि बढ़ाने पर रहेगा फोकस: गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जी-20 में शामिल देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक (टीआईएमएम) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश में बाधाओं को कम करने तथा उत्पादकता और आउटपुट को बढ़ावा देने में मदद कर सभी के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ाने पर फोकस रहेगा।
जयपुर में गुरूवार को टीआईएमएम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल ने जी-20 और अन्य आमंत्रित देशों के मंत्रियों से कहा कि ठोस, निर्णायक और सामूहिक रूप से ऐेसे काम किए जाएं जो परिणाम दे सकें।
पीयूष गोयल ने कहा कि टीआईएमएम में बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, समावेशी व्यापार और व्यापार तथा व्यवसाय को आसान बनाने से जुड़े मुद्दों पर साझा परिणाम प्राप्त करने पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर भारत की जी-20 अध्यक्षता में आयोजित चार व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्ल्यूजी) की बैठकों में विचार-विमर्श किया गया है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि बैठकों का उद्देश्य निष्पक्ष, समावेशी और टिकाऊ व्यापार तथा इससे सम्बन्धित निवेश नीतियां तैयार करना है।
गोयल ने कहांकि टीआईएमएम में (1) वैश्विक विकास और समृद्धि के लिए बहुपक्षीय व्यापार, (2) समावेशी और लचीले व्यापार तथा (3) पेपरलेस ट्रेड के लिए तकनीक का लाभ उठाने जैसे विषयों पर सत्र होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा बहुराष्ट्रीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इन सत्रों में होने वाली चर्चा से महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएंगे।
वणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि टीडब्लूआईजी बैठकों में पांच प्राथमिकता वाले मुद्दों जैसे (1) विकास और समृद्धि के लिए व्यापार, (2) रेजिलिएंट ट्रेड और ग्लोबल वेल्यू चेन्स (जीवीसी), (3) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को विश्व व्यापार से जोड़ने (4) व्यापार के लिए लॉजिस्टिक्स और (5) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार पर जी20 तथा अन्य आमंत्रित देशों के बीच गहन चर्चा की गई है। .उन्होंने कहा कि आज की आपस में जुड़ी दुनिया में ग्लोबल वेल्यू चेन्स की अवधारणा ने राष्ट्रों के व्यापार और निवेश में शामिल होने के तरीके में क्रांति ला दी है। 

उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधारों के साथ ही अधिक गतिशील और समावेशी व्यापार का माहौल का होना भी जरूरी है। गोयल ने कहा कि इन सुधारों से उभरते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की तस्वीर दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत व्यापार और निवेश के क्षेत्र में ग्लोबल साउथ को नेतृत्व प्रदान कर सकता है और विश्व अर्थव्यवस्था को और अधिक समावेशी बनाकर एकीकृत कर सकता है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि जी-20 की भावना सहयोग और आपसी समझ है। इसके निर्णय अर्थव्यवस्था, लोगों की आजीविका और भविष्य की दुनिया को आकार देते हैं।

पीएम मोदी की नीतियों का दलितों पर गहरा प्रभाव वर्ष 2014 में 36 प्रतिशत और वर्ष 2019 के चुनाव में 39 प्रतिशत वोट भाजपा को: अर्जुनराम मेघवाल

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रभावी नीतियों का दलित वोट बैंक पर गहरा असर पडा है। ये बात हम नहीं कहते यह बात ‘‘दलित स्टडी सेंटर’’ कहता है। अपनी रिपोर्ट में इस सेंटर ने कहा है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 36 प्रतिशत दलित वोट पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते भाजपा को मिले। वहीं वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत 39 प्रतिशत हो गया। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि दलित समाज के वोटरों का भाजपा के समानता के भाव की नीति का गहरा असर हुआ है।

गुरुवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुएकेंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर ने संविधान लागू होने के बाद कहा था कि हम एक विरोधाभासी क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। जहां लोकतांत्रिक समानता वोट के आधार पर तो होेगी और ‘‘एक वोट एक मूल्य होगा’’ लेकिन सामाजिक क्षेत्र में असमानता होगी। इसके बाद सवाल यह उठा कि इस सामाजिक असमानता को दूर कौन करेगा। 

उन्होंने कहा कि    वर्ष 2014 में सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई और इस दिशा में काम करना शुरू किया। इसके बाद सूदूर गांवो में बिजली की असमानता को दूर किया, पीएम आवास योजना में गरीबों को घर दिया, स्वच्छता अभियान के तहत 11.5 करोड शौचालय बनवाए। इसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लोग कहने लगे कि मोदी सरकार ही बेहतर है। इसलिए मैं दावे से कह सकता हूं कि आगामी वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दलित समाज भाजपा के साथ रहेगा। 

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुद्रा लोन के तहत वंचित लोगों को सस्ता लोन दिया, स्टैंडअप इंडिया के तहत देशभर में दलितों को 10 लाख से एक करोड तक का लोन मुहैया कराया गया। वेंचर कैपिटल और आईएनसी  के तहत भी कंपनी बनाकर अपना उद्योग लगाने की छूट दी। 

उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की बात करें तो मोदी सरकार ने 13.5 करोड ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे थे उन्हे गरीबी रेखा से ऊपर लेकर आए। देश के नागरिकों की औसत आय बढी और देश में गरीबों को चिन्हित कर आकांक्षी योजनाओं को लाभ दिलाया। 

निर्माण मजदूरों के द्वारा पूरे राजस्थान में 14 जिलो में किया गया प्रदर्शन

17 अगस्त 2023 से 23अगस्त 2023 तक निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर जन जागरण किया गया।आज दिनांक 24 अगस्त 2023 भारत के निर्माण मजदूरों के फेडरेशन के आह्वान पर पूरे राज्य में निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर श्रम विभाग पर प्रदर्शन किए गए। जयपुर सीकर चूरु गंगानगर हनुमानगढ़ अजमेर ,बाड़मेर ,भरतपुर, कोटा इटावा ,डूंगरपुर ,भीलवाड़ा, जोधपुर फलोदी,उदयपुर मैं प्रदर्शन कर निर्माण मजदूरों को समस्याओं का ज्ञापन दिए गए।
जिलों में प्रदर्शन को सीटू जिला कमेटी और निर्माण मजदूरों के नेताओं ने संबोधित किया। राजधानी जयपुर में श्रम विभाग राजस्थान से कार्यालय पर प्रदर्शन कार मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त श्रमायुक्त धर्मपाल चौधरी को ज्ञापन दिया गया।
श्रम विभाग पर हुई सभा को सीटू के वरिष्ठ नेता और राज्य उपाध्यक्ष कामरेड रवींद्र शुक्ला, राजस्थान निर्माण यूनियन के प्रदेश महामंत्री कांमरेड हरेंद्र सिंह, सीटू जयपुर जिला कमेटी के अध्यक्ष कामरेड सुरेश कश्यप, जयपुर जिला भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष कांमरेड श्रवन लाल कुमावत, महामंत्री कामरेड विजय सिंह तंवर, सीटू प्रदेश कोषाध्यक्ष बाबूलाल लुगरिया, निर्माण मजदूरों के नेता कांमरेड पारीक ने सभा को संबोधित करते हुए निर्माण मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में जो कटौती की जा रही है उसे बंद करने,, निर्माण मजदूरों का बोर्ड से जो पैसा राज्य सरकार ने लिया उसे वापस करने, सुविधा के बकाया फॉर्म का तुरंत भुगतान करने, निर्माण मजदूर को मासिक ₹10000 पेंशन देने तथा न्यूनतम वेतन 26000 रुपए मासिक करने, बच्चों को मिलने वाली राशि 55000 का भुगतान शुरू करने, डायरी का निर्माण शीघ्र करने सहित अनेक मांगों को सरकार के सामने रखा गया है। जयपुर में सीटू राज्य कार्यालय से जुलूस रवाना हुआ जो हटवाड़ा होते हुए शांति नगर होते हुए श्रम विभाग के राज्य कार्यालय पर पहुंचा जहां जोरदार नारेबाजी की गई और आमसभा की गई।