भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश ‘‘चुनाव प्रबन्धन समिति’’ के कार्यालय का विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया गया। आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में प्रबंधन को लेकर गत दिनों राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रबन्धन समिति व चुनाव संकल्प समिति की घोषणा की गई थी। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया को ‘‘चुनाव प्रबन्धन समिति’’ के संयोजक का दायित्व मिला।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसी विजय शंखनाद से चुनाव प्रबन्धन समिति प्रदेश चुनाव की रूपरेखा, कार्ययोजना, सफल प्रबंधन और प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने के लिए विजय संकल्प के साथ काम करेगी।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केंद्रीय विधि मन्त्री एवं चुनाव संकल्प समिति संयोजक अर्जुनराम मेघवाल, चुनाव प्रबन्धन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, चुनाव प्रबन्धन समिति सह संयोजक औंकार सिंह लाखावत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा के चुनाव प्रबन्धन समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कांग्रेस की नीतियों में झलकती हैं उसकी नियत, पार्टी के पास ना कोई नेता और ना ही सटीक कार्यक्रम, धरातल पर फेल हुई सरकार:- सीपी जोशी
राजनीती में मीडिया एंव सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग, समन्वय, प्रबंधन, कार्य विभाजन, प्रेसवार्ता, डिबेट, प्रशिक्षण, केंद्र सरकार की योजनाएं, प्रदेश सरकार की विफलताओं, मीडिया की उपयोगिता, मार्गदर्शन और मीडिया टीम से अपेक्षाओं पर प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग एंव सोशल मीडिया की कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर में किया गया। इस दौरान कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव राज्यसभा सांसद सुधाशुं त्रिवेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड और उत्तरप्रदेश के विधायक श्रीकांत शर्मा सहित प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हीरेन्द्र कौशिक ने सभी विषयों पर भाजपा के सभी जिलों से आए जिला मीडिया प्रभारी और सह-प्रभारियों से सुझाव लिए। इसके अलावा मीडिया और सोशल मीडिया से संबंधित सवालों के जवाब भी दिये। कार्यक्रम समापन पर आभार मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा ने किया।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कार्यशाला मे मौजूद लोगों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों, मीडिया और सोशल मीडिया के प्रभाव पर सवालों के जवाब देते हुए संबोधित किया। इस दौरान बीएल संतोष ने कहा कि संगठन में काम करने के दौरान मेरा अनुभव रहा है कि पार्टी के प्रवक्ता और पैनलिस्ट फ्रंट लाईन वॉरियर की तरह काम करते हैं। सामान्य वक्ता से सवाल जवाब कम होते हैं और सवालों के जवाब देने के विकल्प भी होते हैं। जबकि प्रवक्ताओं और वक्ताओं को उसी समय तुरंत सवालों के जवाब देने होते हैं। फैक्ट चैक, ट्रोलिंग और कठिन सवालों के जवाब देना वाकई चुनौतिपूर्ण होता है।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सोशल मीडिया पर भ्रामक चीजों के प्रसार पर एक उदाहरण के साथ समझाया। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दस दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दर्शन के लिए जाती हैं। आम दिनों में कोई भी दर्शन के लिए जाता है तो उन्हे गर्भगृह के दर्शन नहीं कराए जाते केवल रथयात्रा के दौरान ही मंदिर के गर्भगृह को दर्शन के लिए खोला जाता है। इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मंदिर में बाहर से ही दर्शन करके लौटना पडा। इसके दस दिन बाद रथयात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उडीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बुलाया गया। सोशल मीडिया पर इसको लोगों ने इस तरह प्रदर्शित किया कि देखिए आदिवासी महिला को बाहर से दर्शन कराए और अन्य नेताओं को गर्भगृह के दर्शन कराए। इस तरह के भ्रामक प्रचार और झूंठी खबरों की समझ होनी चाहिए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग मीडिया का युग है। जहां पहले मीडिया एक दायरे तक सीमित था। लेकिन 2013 के बाद से सोशल मीडिया की शुरूआत हुई और 2018 तक सोशल मीडिया व्यापक रूप से फैल गया। 2014 के लोकसभा चुनावा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में डिजीटल क्रांति के क्षेत्र में नवाचार किया और थ्रीडी तकनीक से सभाओं को संबोधित किया। आज सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया इतनी तेज आती है कि महज तीस मिनट में चीजें हजारों लाखों लोगों द्वारा देख सुन ली जाती हैं। इसलिए आज सोशल मीडिया के सीमांकन की सख्त आवश्यकता है। इसके लिए सजगता और त्वरित निर्णय बेहद जरूरी है। बीते नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इतने रचनात्मक और ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जिसके आधार पर हम कह सकते हैं कि देश मजबूत हाथों में है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि जो कांग्रेसी लोग जनधन खातों का मजाक उडाया करते थे आज जब वे लोग देखते हैं कि जहां 2014 से पहले देश में 30 प्रतिशत लोग बैंकिग सेक्टर से जुडे थे आज 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग बैंकिंग से जुड चुके हैं। आज देश में जनधन खातों की संख्या 50 करोड हो गई है। इसके लिए मोदी सरकार ने तीन विशेष चीजों पर बल दिया। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, मुद्रा लोन और स्टार्टअप और इनके बल पर ही आज 2 लाख तीन हजार करोड रूपया जनधन खातों में सीधा पहुंच रहा है। देश में 200 से ज्यादा मोबाइल कंपनियां करीब 2 खरब मोबाइल फोन का रिकॉर्ड निर्माण कर पाई हैं। सडक, एयरपोर्ट, और इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में ऐतिहासिक काम हुए हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया की सभी टीमें राष्ट्र प्रथम के ध्येय से काम कर रही हैं। कांग्रेस के पास ना तो नेता हैं, ना ही नीती, ना ही कार्यक्रम और ना ही कार्यकर्ता हैं। प्रदेश में विकास ठप्प है, केवल केंद्र सरकार की योजनाएं ही चल रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार पर नौ साल के अंदर भ्रष्टाचार का एक आरोप तक नहीं लगा। वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में डिजाइन बॉक्स को एक छोटे से बॉक्स में बंद करके वापस भेजना है। प्रदेश आज बिजली संकट से जूझ रहा है, प्रतिदिन नौ घंटे की कटौती से जनता बेहाल है। कांग्रेस विज्ञापन से अपनी ताकत दिखा रही है और हम जनता से अपने अटूट रिस्तों से चर्चा में हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में हर पल बदलाव चल रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के तौर पर देश में डायरेक्ट ट्रांसफर का नवाचार किया है। फसल बीमा योजना जिसमें ओलावृष्टि आपदा राहत के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं। 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहले आपदा प्रबंधन के नियमों मे बदलाव करके किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया है। किसान क्रेडिट कार्ड के खातों में वृद्धि, जल जीवन मिशन और स्वच्छता अभियान सहित एैसी काफी लोककल्याणकारी योजनाएं जो साठ साल में पूर्व की सरकारें नहीं दे पाई। मोदी सरकार ने देश को सुदृढ राष्ट्रीय शिक्षा पॉलिसी दी है। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत बेहद दयनीय है। मणिपुर पर शोर मचाने वाली कांग्रेस सरकार अपने समय की नस्ली हिंसा के आंकडो को भूल गई। उनके समय में कितनी हिंसा की घटनाएं हुई किसी से छिपी नहीं है।
यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री एंव विधायक श्रीकांत शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को मीडिया संस्थानों से बेहतर समन्वय के साथ जिले के सभी मद्दों की जानकारी होनी चाहिए। विरोधाभासी प्रचार और नकारात्मक चीजों से दूर रहकर सेनापति की भूमिका में काम करना आवश्यक है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का प्रवाह और प्रचार प्रसार आमजन और गांव ढाणी तक पहुंचाना है। विपक्ष जितनी गालियां प्रधानमंत्री मोदी को देता है उनके काम करने की शक्ति उतनी ही बढती जाती है।
दलित अब राजस्थान सेवा नियम 8 के तहत बन सकते है पण्डित,भीलवाड़ा के हरिजन शिक्षक नाम परिवर्तित कर बने पण्डित
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने कांग्रेस शासित सरकार में अब एक नया कारनामा कर दिखाया है। इसके तहत कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर की ओर से सोमवार को एक आदेश जारी हुआ है। जिसमें भीलवाड़ा के राजकीय उच्च मा. विद्यालय,उखलिया,हुरड़ा, भीलवाड़ा में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक गणित विषय महेंद्र कुमार हरिजन ने राजस्थान सेवा नियम 8 में अभिलिखित प्रावधानुसार निर्धारित कार्यवाही पूर्ण करने के बाद प्रस्तुत अभिलेखों (राजस्थान राजपत्र,समाचार पत्र व शपथ पत्र ) के आधार पर अपना परिवर्तित नाम महेंद्र कुमार पंडित रखा है।
इसके आधार पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर की ओर से सोमवार को सयुंक्त निदेशक (प्रशिक्षण) नाम परिवर्तन को विभागीय स्वीकृति प्रदान की है।

जिस सरकार की गारंटी नहीं, वह दे रहे हैं, गारंटी का वादा : सीपी जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन एवं मिशन पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ना कोई विजन, ना कोई मिशन, अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने का एक मात्र ढोंग। जनता ने आपको 2018 में मिशन 2023 दिया था, जिसमें आपकी सरकार का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। इस समयावधि में आपने प्रदेश को विकसित करने के लिए क्या कार्य किए? जनता आपकी सरकार के कार्यों की असलियत को जानती है। अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने और प्रदेश की जनता को भ्रमित करने के लिए ऐसी बात कर रहे हैं।
अगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड बनाया जाए तो महिला अपराध और दुष्कर्म में प्रदेश को नंबर एक बनाने का काम, दलित अत्याचार में प्रदेश को नंबर एक बनाने का काम, माफियाओं के द्वारा युवाओं की नौकरियों को बेचने का काम, किसानों से धोखेबाजी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, महंगाई, पेपर लीक, खनन माफिया की मनमानी जैसी नकारात्मक उपलब्धियां ही नजर आएंगी।
प्रदेश के लोगों को सवा चार साल अपनी थोथी घोषणाएं, तुगलकी फरमान, महंगाई से त्रस्त करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार अंतिम समय में जनता के लिए राहत कैंप लगाती है और उम्मीद करती है कि उसे पुनः अगले 5 वर्षों के लिए सत्ता मिल जाए, उसे नैतिक रूप से ऐसी बातें करने का अधिकार नहीं है।
भाजयुमो का युवा प्रतिनिधि सम्मेलन 23 अगस्त को बिरला सभागार में
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के युवा प्रतिनिधियों का सम्मेलन बिरला ऑडिटोरियम में 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया की प्रदेश भर से पधार रहे जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, छात्रसंघ अध्यक्ष, छात्रसंघ महासचिव एवं अन्य युवा प्रतिनिधियों से संवाद कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गाँव-गाँव और ढाणियों तक उजागर करने तथा केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार इन युवा प्रतिनिधियों के माध्यम से युवा मोर्चा करेगा साथ ही अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
प्रदेश भाजपा मीडिया एंव सोशल मीडिया की कार्यशाला कल, जेएलएन मार्ग स्थित ‘‘होटल क्लार्क आमेर’’ में होगा आयोजन
प्रदेश भाजपा मीडिया एंव सोशल मीडिया की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन ‘‘होटल क्लार्क आमेर’’ जेएलएन मार्ग पर मंगलवार सुबह किया जाएगा। कार्यशाला में प्रदेश के सभी मीडिया एंव सोशल मीडिया पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक जिलों से जिला मीडिया संयोजक और सह-संयोजकों सहित प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट मौजूद रहेंगें
भाजपा के प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में मीडिया एंव सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग, समन्वय, प्रबंधन, कार्य विभाजन, प्रेसवार्ता, डिबेट, प्रशिक्षण, केंद्र सरकार की योजनाएं, प्रदेश सरकार की विफलताओं, मीडिया की उपयोगिता, मार्गदर्शन और मीडिया टीम से अपेक्षाओं पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड संबोधित करेंगे।
जनाधार प्राधिकरण ने रची मिसाल, नूर शेखावत बनीं जनाधार पाने वाली राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर
जनाधार प्राधिकरण ने नई मिसाल कायम करते हुए राज्य में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का जनाधार कार्ड जारी किया है। राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को शुक्रवार को योजना भवन में उनके जन आधार कार्ड की ई-कॉपी सौंपी गई। प्राधिकरण की यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आशा की नई किरण लेकर आई है।
नियमों के अनुसार किसी भी जन आधार परिवार में 18 वर्ष से अधिक की महिला या 21 वर्ष से अधिक के पुरुष को ही मुखिया बनाया जा सकता है। अब तक किसी भी ट्रांसजेंडर को परिवार का मुखिया नहीं बनाया गया था और ना ही किसी ट्रांसजेंडर ने अब तक प्राधिकरण से सम्पर्क कर स्वयं को मुखिया बनाने के लिए आवेदन किया था। इसी कारण जब नूर शेखावत को भी अपने प्रयासों में निराशा हाथ लगी।
राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप से जब नूर ने सम्पर्क किया तो उन्होंने अपनी तकनीकी टीम को निर्देशित कर सॉफ्टवेयर में इस सम्बन्ध में परिवर्तन करवाया तथा नूर शेखावत को जन आधार में नामांकित करवाकर जन आधार कार्ड की ई-कॉपी सौंपी। जन आधार कार्ड प्राप्त होने से अब नूर भी अब अन्य लाभार्थियों की तरह राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगी।
गुलाबी नगरी नहीं सुरक्षित,युवक का अपहरण कर मांगी 11 लाख की फिरौती
जयपुर. एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि फिरौती नहीं मिलने पर बदमाश उसे घर के पास छोड़ गए. थानाप्रभारी ममता मीना ने बताया कि बरवाड़ा सवाईमाधोपुर निवासी उतमेश मीना ने चार जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि 16 अगस्त को तारों की कूट के पास कुछ लोगों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और 11 लाख रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी.
बदमाशों ने उतमेश के साथ मारपीट कर पैसे मंगवाने के लिए दबाव बनाया. पैसे नहीं मिलने पर बदमाशों ने उतमेश से कहा कि तू हमारा भाई है पुलिस में मामला मत दर्ज करवाना. इसके बाद उसे तारों की कूट के पास छोड़ गए. बदमाश आपस में सुनील, संजय, विक्रम और सुमित नाम से बातचीत कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक दिन पहले युवक के लापता होने पर घर वालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
ग़दर 2 स्टार सनी देओल पर बैंक का 56 करोड़ बकाया, लोन नहीं चुकाने पर बंगला होगा नीलाम!

आजकल सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने सिनेमा घरों में तहलका मचाया हुआ है। रिलीज होने से लेकर अब तक कई रिकॉर्ड को धवस्त कर चुकी ग़दर 2 मूवी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और सिनेमा घरों के सभी शो फुल जा रहे है। लेकिन एक तरफ पुरे देश में सनी का नाम गूंज रहा है वहीं दूसरी और सनी के मुंबई वाले घर की नीलामी के लिए बैंक की तरफ से इस्तेहार जारी कर दिया गया है।
दरअसल सनी देओल ने एक बैंक से मोटा कर्ज ले रखा है और उस कर्ज के एवज में सनी ने अपने मुंबई वाले घर को जिसको सनी विला कहते है को गिरवी रखा हुआ है। लेकिन सनी देओल ने अभी तक बैंक का पैसा नहीं चुकाया जिसके कारण अब बैंक की तरफ से घर को नीलम करके पैसे वसूलने की तयारी की जा रही है। इसके चलते बैंक की तरफ से नीलामी के लिए विज्ञापन भी निकला गया है।
सनी देओल 90 के दसक के सुपर स्टार है लेकिन बाद में सनी ने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है। उनकी बहुत सी फिल्मे आई लेकिन चल नहीं पाई और इसी के चलते धीरे धीरे गाड़ी पटरी पर से उतरती चली गई। लेकिन अब ग़दर 2 ने पुरे देश में कमल कर दिया। बाहुबली जैसी फिल्मों को भी बहुत पीछे छोड़ते हुये ग़दर 2 ने नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
क्यों हो रहा है घर नीलम
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से सनी देओल के जुहू वाले बंगले को नीलम करने का विज्ञापन दिया है। बैंक की तरफ से कहा जा रहा है की सनी ने उनके बैंक से एक बहुत बड़ा अमाउंट कर्ज के रूप में लिया था लेकिन उसको नहीं चुका पाए और इसी वजह से उनको घर की नीलामी करके अपना पैसा रिकवर करना पड़ रहा है। सनी देओल ने लोन लेते समय अपने जुहू स्थित घर को गिरवी रखते हुये लोन लिया था। सनी देओल को बैंक को लगभग 56 करोड़ रुपये चुकाने है जो की अभी तक नहीं चुकाए गए है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा मीडिया चैनल के खिलाफ कार्रवाई करना अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलना! कहा चैनल देखना आपकी निजी पसंद
सुप्रीम कोर्ट में न्यूज चैनल्स के खिलाफ अर्जी डालने वालों को झटका लगा है. कोर्ट ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई से ही इंकार कर दिया. कोर्ट ने उन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करने से मना किया जिनमें उन पर निगरानी के लिए बोर्ड या ट्रिब्यूनल बनाने का आदेश देने की गुहार सुप्रीम कोर्ट से लगाई गई थी. ताकि दर्शकों या न्यूज चैनल्स के उपभोक्ताओं को शिकायत का निवारण किया जा सके.
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि आपको चैनल्स पर दिखाई जा रही खबर और सामग्री पसंद नहीं है तो मत देखें! कौन आपको वह सब देखने पर मजबूर कर रहा है? आप वो चैनल्स न देखने के लिए आजाद हैं. कोई आपको मजबूर नहीं कर सकता.
पीठ ने कहा कि यह आदेश देते समय हमारे जेहन में न्यूज इंडस्ट्री को मिला अभिव्यक्ति का अधिकार भी है. पीठ ने याचिकाकर्ता वकील रीपक कंसल से सवाल किया कि अगर हम मीडिया ट्रायल पर रोक भी लगा दें तो इंटरनेट पर परोसी जा रही बेइंतहा सामग्री यानी कंटेंट को बाढ़ को कैसे रोका जा सकेगा? हम आपकी प्रार्थना को गंभीरता से लेकर कुछ करें भी तो किसे इसकी पड़ी है?
कंसल ने अपनी जनहित याचिका में न्यूज चैनल्स पर घटनाओं को सनसनीखेज बनाकर परोसने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने और इस बाबत नियम बनाकर न्यूज चैनलों को चैनलाइज करने की जरूरत पर जोर दिया था.