Home Blog Page 392

चांदी की पालकी में शाही लवाजमे के साथ निकली तीज माता की सवारी— लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा सबका मन, देशी-विदेशी पर्यटकों में दिखा उत्साह

0

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के पहले दिन चांदी की पालकी में सोलह श्रृंगार से सुशोभित तीज माता की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकली। सर्वप्रथम पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने तीज माता की पूजा-अर्चना की। इसके बाद आम लोगों के दर्शन के लिए तीज माता की सवारी को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। मान्यता है कि, तीज माता के दर्शन करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। तीज माता की सवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जयपुर परकोटे में पहुंचे।

सुर्ख लाल परिधान में कीमती आभूषणों से सजी तीज माता चांदी की पालकी में विराजमान थी। महिलाओं ने तीज माता के दर्शन कर पुष्प बरसाए और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। इससे पहले जनानी ड्योढ़ी में तीज माता की पूजा-अर्चना की गई। बूढ़ी तीज की सवारी रविवार को निकाली जाएगी।

हाथी पर पंचरंगा ध्वज थामे राजपरिवार के सेवक ने तीज माता की सवारी की अगुवाई की। इसके बाद तीज माता को ऊंट, घोड़े और बैलों के साथ एक रथ और पालकी में ढोल बजाते हुए लाया गया। बैंड बाजा, सजे-धजे ऊंट-घोड़े और शाही लवाजमे के साथ चांदी की पालकी पर सवार तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची। 

इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की लोक संस्कृति की अद्भुत छटा दिखाई दी। प्रदेशभर से आए कलाकारों ने अपनी मन मोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा लिया। वहीं शाही सवारी के दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य जैसे कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी, विभान्न लोक कलाकारों के समूहों सहित बैंड समूहों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं तीज फेस्टिवल को देखने बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। फेस्टिवल को लेकर देशी-विदेशी पर्यटकों में काफी उत्साह देखा गया।

देश को आगे ले जाने में शेखावाटी का महत्वपूर्ण योगदान-राज्यपाल राज्यपाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के संविधान पार्क का किया लोकार्पण

0

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि देश की प्रगति में शेखावाटी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की इस प्रतिष्ठित एवं वीरों की भूमि शेखावाटी अंचल का अपना एक विशिष्ट स्थान है। शेखावाटी की वीर भूमि से देश की रक्षा करते हुए सर्वाधिक सैनिक शहीद हुए हैं। ये अंचल जिसने देश को अनेक ऐसे सपूत दिये हैं जिन्होंने व्यवसाय और उद्योग के क्षेत्र में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया है। इतना ही नहीं यह क्षेत्र धन कुबेरों के साथ सरस्वती की उपासना का भी एक प्रतिष्ठित केन्द्र रहा है, जहां स्वतंत्रता के पश्चात से ही अनेक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थापित हुए और जिनसे निकले विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शेखावाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

राज्यपाल शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के संविधान पार्क, विधि भवन, मुख्य द्वार एवं जलपान गृह का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। 

राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 76 वर्ष के इस काल में हमारे देश ने अपने वीर जवानों, तकनीकी विशेषज्ञों, उद्यमियों और समर्पित युवा पीढ़ी के अथक प्रयासों से विश्व में भारत को उच्च शिखर पर स्थापित किया है जिस पर हम सभी को गर्व है। आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सर्वोच्च अर्थव्यवस्था है और इसी प्रकार हम तरक्की की राह पर अग्रसर रहे तो वो दिन दूर नहीं जब भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। 

राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की स्थापना वर्ष 2012 में हुई तथा इस अल्प काल में विश्वविद्यालय ने अपनी एक विशेष पहचान स्थापित की है। राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वैकल्पिक साधनों की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए ई-शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस के लिए डिजिटल अवसंरचना, डिजिटल कंटेंट और क्षमता निर्माण के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति में पृथक से प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों के दृष्टिगत हमारे लिए भी अपनी शिक्षा पद्धति को नये कलेवर में प्रस्तुत करना अपरिहार्य हो गया है ताकि हमारे नवयुवक भी वैश्विक बाजार में प्रतियोगिता में अपना विशिष्ट स्थान बना सके।

राज्यपाल ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा अपने परिसर में संविधान पार्क की स्थापना की है। विश्वविद्यालयों में संविधान वाटिका की स्थापना के पीछे मंशा यही है कि विद्यार्थियों को संवैधानिक जागरूकता के साथ ही भारतीय संविधान की उद्देशिका, मूल अधिकारों और कर्तव्यों , समानता, न्याय आदि के सिद्धान्तों के आदर्शो को अपने जीवन में उतार सके। 

 

भारत विज्ञान के बल पर विश्वगुरू —राज्यपाल राज्यपाल ने सांईस इंडिया मैगजीन का किया विमोचन सोभासरिया में प्रो. एस.एन. बोस के योगदान पर कार्यक्रम का आयोजन

0

सीकर जिले के सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शनिवार को ”वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थानों के योगदान: प्रो. एस.एन. बोस“ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में “आजादी का अमृत महोत्सव“ श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थानों के योगदान एवं अन्य संबधित विषयों पर विचार विमर्श करते हुये आज के समय की आवश्यकता बताते हुए भारतीय संस्कृति और वैज्ञानिक सरोकारों से नई पीढ़ी को जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। ब्रिटिश राज द्वारा भारतीय विज्ञान के विकास तथा भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान को सही पहचान न देने के बावजूद भारतीय वैज्ञानिको ने न केवल अपना कार्य जारी रखा बल्कि भारत को नई उपलब्धियां हासिल करने में सहायता की। 

जगदीश चन्द्र बसु, महेन्द्र लाल सरकार तथा प्रफुल्ल चन्द रे जैसे अनेक महान वैज्ञानिकों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की सत्येन्द्र नाथ बोस एवं अन्य वैज्ञानिको ने भारतीय गौरव को विश्व भर में स्थापित किया तथा हमारी प्राचीन विज्ञान परम्परा को फिर से जीवंत किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया एवं नागरिकों को उनके मूल कर्तव्य से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सीकर सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती एवं अन्य सभी शिक्षाविदों ने प्रो. एस.एन बोस की जीवन यात्रा तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपेक्षित वैज्ञानिकों को प्रकाश में लाना रहा।

वर्दी का गलत उपयोग करने वाले SHO को किया सस्पेंड, जमीन मामले में गलत कार्रवाई करने पर मिली सजा

0

कहते हैं कानून सबके लिए बराबर होता हैं फिर वो चाहे आम पब्लिक हो या फिर खुद वर्दी वाले । कानून की किताब मे हमारे देश मे सबके लिए एक ही कानून हैं। ओर फिर जो भी नियम विरुद्ध या फिर मनमाने ढंग से कानून से छेड़छाड़ करता हैं हकानून उसे उसकी सजा दे ही देता हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर कॉमिशनरेट मे हुआ ,हुआ यू कि विवादित जमीन पर कब्जा करवाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भांकरोटा थाने के एसएचओ चेनाराम नरादणिया को सस्पेंड कर दिया. इसी मामले में एएसआई सुरेन्द्र सिंह और हेड कांस्टेबल बाबूलाल को डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के अनुसार मुकुंदपुरा गांव में करीब आठ बीघा जमीन पर खातेदार व एग्रीमेंट करने वाले दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. इस जमीन पर स्टे भी है. आरोप है कि थानाप्रभारी चेनाराम ने गुरुवार देर रात एक पक्ष के कब्जा करने के मामले में गलत कार्रवाई की और पहले से काबिज पक्ष के कुछ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.मामला अधिकारियों तक पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्रकरण दर्ज कर लिए. गलत कार्रवाई करने को लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने थानाप्रभारी चेनाराम को सस्पेंड कर दिया.

कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों के चयन प्रकिया का किया कम शुरू ,24 अगस्त से चयन समिति के दो-दो सदस्यों का ग्रुप जिलों के दौरे पर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर पहली बैठक हुई है । इस बैठक में फैसला किया गया है कि 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैठक में दावेदारों से लिए जाएंगे आवेदन,  24 को जिला कांग्रेस कमेटी लेगी आवेदन 25 से 27 अगस्त तक  कमेटी 2-2 सदस्य ग्रुप में जिलों में जाएंगे  चुनाव समिति सदस्य अपनी राय से नाम  प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे  और 28 से 31 तक गौरव गोगोई राजस्थान दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा वहां जो भी आवेदन संभावित विधायक का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का मिलेगा उसे लेकर चयन समिति को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

शनिवार को चुनाव चयन समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि जो भी आवेदन आएंगे उन्हें प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी जो कि सांसद  गौरव गोगोई की अध्यक्षता में बनी हुई है उन्हें सौंपा जाएगा। यही कारण है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक की जा रही है जिससे कि अच्छे और जीतने वाले उम्मीदवारों को खोजा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 28, 29, 30 और 31 अगस्त को हो सकती है। अभी कार्यक्रम नहीं आए हैं की बैठक संभाग स्तर पर होगी या जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के निर्णय अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी व्यवस्था करेगी।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है सभी एक होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और हम सरकार रिपीट करेंगे। डोटासरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनका चुनाव प्रबंधन ही बाहरी लोगों के हाथ में है तो फिर वह चुनाव कैसे जीतेंगे वही बता सकते हैं । उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं पर उनका भरोसा नहीं है।

गुजरात के विकास मॉडल और यूपी के लॉ एंड ऑर्डर के अनुभव को प्रदेश की जनता से साझा करेंगे प्रवासी विधायकः-राजेन्द्र राठौड

बीजेपी के आठ दिवसीय अल्प प्रवासी योजना के तहत शनिवार को जयपुर में प्रवासी विधायकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक वासुदेव देवनानी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि 6 राज्यों से विधायक बैठक में पहुंचे हैं। ये विधायक सभी विधानसभाओं में जाकर अपने अनुभव और उनके राज्यों में हुए नवाचारों के सबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे। जिस प्रकार यूपी में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है, गुजरात में बजट घोषणाओं को तय समय पर धरातल पर उतारा गया। वहीं दूसरी ओर हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था और पेपर लीक जैसे प्रकरणों से हमारे प्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि अल्प प्रवासी विधायक जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं, पन्ना प्रमुख और शक्ति केन्द्र प्रभारियों सहित पदाधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे। सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों मे प्रवास के साथ ही बैठकों में भाग लेंगे, जिसमें वे अपने अनुभव साझा करने के साथ प्रदेश की मौजूदा हालातों की समीक्षा करेंगे। गुजरात के विकास मॉडल की चर्चा आज पूरे देश में है।वहीं जनसंख्या और भोगोलिक स्थतियां विपरीत होने के बावजूद यूपी में आज कानून व्यवस्था बेहद सुदृढ है। योगी सरकार के भय से अपराधी यूपी से भागकर अन्य राज्यों में शिफ्ट हो रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँग कर समाज को धोखा देने का काम किया है : डॉ अलका गुर्जर

भारतीय जानता पार्टी द्वारा गुर्जर समाज का पार्टी में प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर सर्व गुर्जर समाज के नेताओ ने पार्टी का अभिनंदन किया।
तोतुका भवन जयपुर में गुर्जर समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भारतीय जानता पार्टी के सभी गुर्जर नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का आभार और अभिनंदन किया ।
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है । मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रीय टीम में मौक़ा दिया और प्रदेश में भी महत्वपूर्ण पदो पर गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।
डॉ अलका ने कहा कि गुर्जरों का तो जन्म ही कमल में हुआ है,स्वयं देवनारायण भगवान ने कमल पर ही अवतरण लिया था । हम सभी को यहाँ से संकल्प लेकर जाना है कि आगामी चुनाव में हमे कमल के फूल को अपना समर्थन देना है।

डॉ अलका ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँग कर गुर्जर समाज के साथ धोखा करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।
हमे धोखा देने वालों के साथ नहीं संगठन में मौक़ा देने वालो के साथ रहना है ।हमे 2023 और 2024 के चुनाव में कही भटकना नहीं है और इस कमल के फूल को याद रखते हुए इसके साथ चलना है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि आज अगर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किसी पार्टी ने किया है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने किया है । पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँगे थे और फिर चाय से मक्खी की तहत निकाल के फ़ेक दिया था।

राजस्थान के कोने कोने से पधारे गुर्जर जनप्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी का माला पहना कर अभिनंदन किया और विश्वास दिलाया की आगामी चुनावों में गुर्जर समाज भारतीय जानता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर कमल खिलाने का कार्य करेगा ।

कांग्रेस ने सत्ता के लिए जिसका चेहरा आगे किया, उसको बाद में नाकारा निकम्मा और गद्दार कहकर अलग थलग किया : सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज तोतुका भवन में गुर्जर समाज के आभार और अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज के व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा पत्रकारों से बात की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने गुर्जर समाज को केंद्र और प्रदेश में सत्ता एवं संगठन, दोनों जगह उचित प्रतिनिधित्व दिया। गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का कमल के फूल पर ही उदय हुआ था, जिनकी 1111 वीं जयंती पर जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो उन्हें नमन करने आए। उससे पूर्व वहां भाजपा शासन में ही पैनोरमा बना तथा विकास कार्य हुए। मैं आशा करता हूं जैसा सहयोग गुर्जर समाज का भारतीय जनता पार्टी को आज तक प्राप्त हुआ, 2023 के चुनाव में भी वही समर्थन प्राप्त होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री के आज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी घबराहट और अपने विधायकों को जैसे तैसे जोड़े रखने की कवायद मात्र है। अब तक हुए इनके आंतरिक सर्वे ने इनकी नींदें उड़ा दी है। इनका कुनबा टूट चुका है, इनका साथ छोड़ रहा है। सरकार ने अपने कुनबे को साथ रखने के लिए उनके फोन टेप कराए, पर वो कब तक। इनका जहाज डूबने वाला है। इसलिए कुनबे के लोग छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं।
भाजपा ने कभी किसी समाज के नेता को केवल चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लिए जिसका चेहरा आगे किया, उनको बाद में नाकारा, निकम्मा और गद्दार कहकर अलग थलग कर दिया।जो ऐसा करते हैं या कहते हैं वे समाज का सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं।

चंबल विश्वविद्यालय के सपने के लिए डॉ. डी.पी. शर्मा ने कहा- सरकार करे पहल तो उच्च शिक्षा हेतु हरसंभव मदद

राजाखेडा़,
अंतरराष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ डी.पी. शर्मा एक दिवसीय प्रवास के लिए राजाखेड़ा स्थित अपने पुश्तैनी गांव समोना पहुंचे जहां उन्होने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर बच्चों की उच्च शिक्षा पर चिंता जताते हुए बातचीत की एवं जन समस्याओं की जानकारी भी ली । डॉ. शर्मा ने बताया कि भारत देश में युवाओं के लिए हर क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं।
वह बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं और लगातार सरकार से विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर अपील कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन भी विश्वविद्यालय के लिए देने की इच्छा जाहिर की है।
डॉ. शर्मा ने शिक्षा को जरूरी बताते हुए अपने संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया और ग्रामीणों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को आमजन की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने संभावना जताई की सरकार चंबल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए योजनायें बनाकर उन्हें अमली जामा पहनाने के मंशा रखे तो भविष्य में चंबल क्षेत्र राजस्थान ही नहीं विश्व मानचित्र पर भी अपनी योग्यता का जलवा बिखेरेगा।

मुख्य सचिव ने ली जयपुर में होने वाली ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप’ एवं ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग’ के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक

0

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को सचिवालय में जी—20 सम्मेलन के अंतर्गत स्थानीय रामबाग पैलेस में 21 एवं 22 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप’ की चतुर्थ बैठक एवं 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित होने वाली ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग’ के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक ली।

मुख्य सचिव ने इन बैठकों के सफल आयोजन की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए साथ ही बैठकों में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के भ्रमण एवं आवागमन की स्थिति को सुगम बनाने की व्यवस्था पर चर्चा भी की। उन्होंने इस आयोजन के लिए शहर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष बल दिया। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रतिनिधियों के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के निर्देश दिए।