Home Blog Page 398

सफलता के सोपान की दहलीज पर भारत-पाकिस्तान एक साथ आजाद,मगर वो कहां और हम कहां- डॉ शर्मा

0

भारत और पाकिस्तान दो पड़ोसी देश हैं जो एक ही समय में स्वतंत्र हुए थे।लेकिन आज दोनों देशों के बीच विकास के स्तर में बहुत बड़ा अंतर है। भारत एक उभरता हुआ शक्तिशाली देश है, जबकि पाकिस्तान एक आर्थिक बदहाली और आतंकवाद की कब्र में पैर लटकाए हुआ देश।

दोनों के विकास की रफ्तार भी एक समान नहीं है । भारत और पाकिस्तान के बीच विकास के अंतर के लिए कई कारण हैं।
राजनीतिक स्थिरता की बात करें तो भारत एक राजनीतिक रूप से स्थिर देश है, जबकि पाकिस्तान एक अस्थिर देश है. भारत में लोकतंत्र है, जबकि पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही रही है।
वहीं यदि आर्थिक विकास के पहलू को देखा जाए तो भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ अर्थव्यवस्था है, जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था धीमी गति से बढ़ रही है। भारत का औद्योगिक क्षेत्र भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जबकि पाकिस्तान का औद्योगिक क्षेत्र मुफलिसी की कब्र में पैर लटकाए बैठा है।
शिक्षा के क्षेत्र में तो भारत पाकिस्तान की तुलना में जमीनी और आसमानी रिश्ते की तरह है । भारत में साक्षरता दर पाकिस्तान की तुलना में अधिक है।
भारत में स्वास्थ्य सेवा का स्तर पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है और भारत में जीवन प्रत्याशा पाकिस्तान की तुलना में भी अधिक है.
भारत एक ऊर्जा संपन्न देश है, जबकि पाकिस्तान एक ऊर्जा संकटग्रस्त देश है। भारत में बिजली की आपूर्ति पाकिस्तान की तुलना में अधिक है।
भारत एक जल संपन्न देश है, जबकि पाकिस्तान एक जल संकटग्रस्त देश है। भारत में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता पाकिस्तान की तुलना में अधिक है।
इन सभी कारकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच विकास के अंतर को बढ़ा दिया है. भारत आज एक उभरता हुआ शक्तिशाली देश है, जबकि पाकिस्तान एक विकासशील देश है। इस प्रकार भारत और पाकिस्तान के बीच विकास के अंतर को कम करने के लिए दोनों देशों को राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और पानी जैसे क्षेत्रों में सहयोग करना होगा.

आगामी चुनाव में बूथ स्तर तक विस्तृत एवं प्रभावी होगा भाजपा का मीडिया प्रबंधनः- प्रहलाद जोशी

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट व मीडिया विभाग की बैठक ली।

प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्ट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में प्रहलाद जोशी ने कहा कि आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बूथ स्तर तक विस्तृत एवं प्रभावी मीडिया प्रबंधन के साथ चुनाव में उतरेगी किसी भी चुनाव में जनता तक राजनीतिक दल की रीति नीति पहुंचाने में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पार्टी के प्रवक्ता एवं पैनलिस्ट कांग्रेस सरकार के कुशासन को मुखरता के साथ टीवी डिबेट के माध्यम से जनता तक पहुचाने में पूर्ण रूप से सक्षम है साथ ही आगामी कार्य योजना एवं मीडिया प्रबंधन के विषय पर प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट व मीडिया विभाग से वर्तमान स्थिति पर फिडबैक लिया।

इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रवक्ताओं व मीडिया पेनेलिस्ट डिबेट को प्रभावी कैसे बनाया जाए, डिबेट से पूर्व तैयारी, राजनैतिक भाषा, संवाद, राजनैतिक दृष्टिकोण सहित अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर प्रदेश प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्टों को सुझाव दिए।

प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि अगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में मीडिया प्रबंधन, सम्भाग, जिला व विधानसभा स्तर पर कार्य योजना, मीडिया सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्याे पर आज बैठक में परिचर्चा हुई।

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर की अगुआई में टोंक ज़िले में 200 वाहनो की तिरंगा रैली का आयोजन हुआ । तिरंगा रैली पर 6 बुलडोज़रो से पुष्प वर्षा हुई तथा तिरंगा रैली का आग़ाज़ हुआ ।रैली के दौरान अनेक स्थलों पर ग्राम वासियो ने साफ़ा पहना कर , शौल ओढ़ाकर , राजस्थानी चुंदड़ी ओढ़ाकर तथा 51 किलो की माला पहनाकर डॉ अलका का गर्मजोशी के साथ स्वागत व सत्कार किया ।
तिरंगा वाहन रैली का जगह जगह ढोल नगाड़ो के साथ ज़ोरदार स्वागत हुआ । ग्राम वसियो ने तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा करते हुए जोश और उल्लास के साथ स्वागत किया और देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया । रैली में लोक कलाकारों ने कच्चिघोड़ी नृत्य, अलगोज़ा आदि का प्रदर्शन किया और युवाओ ने देशभक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया ।

डॉ अलका गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 25 साल के लिए हमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा। 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तब हम सभी आजादी के दिवानों को मोदी जी के नये भारत के निर्माण के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा ।

डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि हर घर तिरंगा’ अभियान एक जन आंदोलन बन गया है जिसमें हर कोई एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर रहा है। गांवों से लेकर शहरों तक, देश भर के लोग तिरंगा फहरा रहे हैं और हमारे देश के लिए बहादुरी से लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस अभियान ने विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को प्रभावित किया है और उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम की यादों को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

देश मनाएगा 77वां स्वतंत्रता दिवस,देश उन्नति ओर विकास की राह मे आगे बढ़े -नरेंद्र शर्मा

15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। देश आजादी के 76 वर्ष पूरे करने वाला है।कल यानी मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज हैं । NSC ग्रुप मे चेयरमैन ओर एमडी नरेन्द्र शर्मा ने पूरे भारतवासियों को 77वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि भारत के हर घर मे खुशहाली आए ,सभी आपसी प्यार,भाईचारे की भावना से साथ मे रहे, एक दूसरे का सहयोग करे और कदम से कदम मिलाकर देश को एक नई उचाइयों तक लेकर जाए ।

उन्होंने कहा कि देश आर्थिक ओर सामाजिक रूप से मजबूत हुआ हैं । भारत की छवि विश्व पटल पर पहले से ज्यादा अच्छी ओर मजबूत स्थिति मे उभर कर आयी हैं ।

उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि हमारी शक्ति हमारी संस्कृति हैं और भारत के हर घर मे बच्चा संस्कारों से लबरेज हैं । उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि भारत मे हर नारी मे देवी का रूप देखा जाता हैं । आज महिला हर क्षेत्र मे आगे हैं। हमारी बहनें और बेटियां साहस के साथ, हर तरह की चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ रही हैं । उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।

प्रदेश में 323 सड़क विकास कार्यों से होगा आवागमन सुगम – कार्यों के लिए 462 करोड़ रुपए स्वीकृत

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण सड़कों के 323 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 462.74 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इनमें निर्माण, मरम्मत तथा उन्नयन आदि के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र का विकास होगा और निवासियों को  आवागमन में सुगमता होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति से धौलपुर में 49, बाड़मेर में 37, जैसलमेर में 36, अलवर में 34, भरतपुर व पाली में 21-21, नागौर में 20, जयपुर व राजसमंद में 18-18, चित्तौड़गढ़ में 15, बारां में 11, जोधपुर व करौली में 10-10, हनुमानगढ़ में 7, सीकर में 5, बूंदी में 4, झुंझुनूं में 2 तथा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर व श्रीगंगानगर में 1-1 विकास कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट घोषणा की गई थी।

——-

स्वाधीनता दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं मेहनत और लगन से प्रदेश को उन्नति के नए शिखर तक ले जाएं- राज्यपाल

0

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 77वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।  

राज्यपाल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपनी मेहनत, लगन और नवोन्मेष के बल पर देश और प्रदेश को उन्नति के नए शिखर तक ले जाने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वाधीनता के इस पावन पर्व पर राष्ट्र की एकता और स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा झण्डा अपने घर पर जरूर फहराएं। 

आईपीसी के अपराधों में देश में राजस्थान है दसवें नंबर पर, पहले नंबर पर यूपी और मध्यप्रदेश चौथे पर, रेप के मामले में 45 प्रतिशत झूठे मामले पर लग रही है एफआर: उमेश मिश्रा

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अभी 45 प्रतिशत रेप के मामले में झूठे पाए जा रहे हैं और उसमें एफआर लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आईपीसी के अपराधों के मामले में राजस्थान देश में दसवें नंबर पर आता है। उनका कहना था कि सबसे पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश है मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर आता है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि अपराध होते हैं लेकिन पुलिस उस पर तत्काल कार्यवाही कर अपराधियों को पकड़ने का काम करती है।  

पुलिस मुख्यालय पर सोमवार 14 अगस्त को डीजीपी मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में विभिन्न कदम उठाए गए हैं जिसमें हार्डकोर अपराधियों, माफियाओं, अपराधिक गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।वर्ष 2023 में 1036 अपराधियों,67 भगोड़े और 9778 स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने कहा कि राजपाशाके तहत 73   इस्तगासे पेश कर 9को  निरुद्ध कराया गया है। संगठित अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह 2023 में प्रदेश में कुल 1073 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने कुछ नए कानून बनाए हैं और वह जब अस्तित्व में आएंगे तो निश्चित रूप से पुलिस को कार्रवाई करने में सहयोग मिलेगा। 

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि गस्त में अधिकारियों को सक्रियता से भाग लेने के निर्देश मुख्यालय द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से निश्चित तौर पर गस्त में निचले स्तर के अधिकारियों में सतर्कता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्कता के चलते प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और पुलिस ने 20.450 किलोग्राम हीरोइन,24 किलोग्राम अफीम, 9400 किलोग्राम स्मैक, 568 किलोग्राम गांजा, 1400 किलोग्राम डोडा चूरा और 100 ग्राम चरस बरामद कर 56 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

डीजीपी उमेश कुमार ने कहा कि  महिलाओं के अपराध के मामले में पहले दुष्कर्म के मामले कोर्ट के माध्यम से दर्द होने की प्रवृत्ति थी लेकिन आप उसमें कमी आई है और यह प्रतिशत 14.13 रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनचलों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। यह कार्रवाई आगामी समय में भी जारी रहेगी।

देशवासी महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दें,हमारी बहनें और बेटियां साहस के साथ चुनौतियों का सामना करें: द्रौपदी मुर्मू

77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मैं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि सभी देशवासी उत्साह के साथ अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये मुझे बचपन की याद भी दिला रहा है। जब तिरंगा फहराया जाता था तो लगता था कि शरीर में बिजली कौंध गई हो। मिठाई बांटी जाती थी। ये सब उत्साह से भर देता था। स्वतंत्रता दिवस हमें ये याद दिलाता है कि हम व्यक्ति नहीं हैं, हम विश्व के सबसे बड़े नागरिक समुदाय हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यह दिन हम सब के लिए गौरवपूर्ण और पावन है। चारों ओर उत्सव का वातावरण देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा, हमारी अपने परिवार और कार्य-क्षेत्र से जुड़ी पहचान भी होती है। लेकिन हमारी एक पहचान ऐसी है जो इन सबसे ऊपर है, और हमारी वह पहचान है, भारत का नागरिक होना।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम केवल एक व्यक्ति ही नहीं हैं, बल्कि हम एक ऐसे महान जन-समुदाय का हिस्सा हैं जो अपनी तरह का सबसे बड़ा और जीवंत समुदाय है। यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिकों का समुदाय है।

उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक शासन ने इसे खत्म करने की कोशिश की थी। 15 अगस्त 1947 को हम आजाद हुए। हमारा स्वाधीनता आंदोलन अद्भुत था। महान सभ्यता के मूल्यों को जन-जन में ले गए। हमारे स्वाधीनता संग्राम के मूल्यों सत्य-अहिंसा को पूरी दुनिया में अपनाया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि गांधीजी और अन्य महानायकों ने भारत की आत्मा को फिर से जगाया और हमारी महान सभ्यता के मूल्यों का जन-जन में संचार किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों से आग्रह करती हूं कि वे महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दें। मैं चाहूंगी कि हमारी बहनें और बेटियां साहस के साथ, हर तरह की चुनौतियों का सामना करें और जीवन में आगे बढ़ें।उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं और देश का गौरव बढ़ा रही हैं। मुझे प्रसन्नता होती है कि महिलाओं की आर्थिक सशक्तीकरण पर ध्यान रखा जा रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि भारत ने विश्व पर यथोचित स्थान बनाया है। अपनी यात्राओं के दौरान मैंने नए गौरव का भाव देखा है। भारत दुनिया में मानवीय मूल्यों को स्थापित करने में अग्रणी योगदान दे रहा है।उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया में, विकास के लक्ष्यों और मानवीय सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।   उन्होंने कहा कि जी- 20 समूह दुनिया की दो-तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए यह हमारे लिए वैश्विक प्राथमिकताओं को सही दिशा में ले जाने का यह एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने कहा कि देश ने चुनौतियों को अवसरों में बदला है और प्रभावशाली  जीडीपी ग्रोथ भी दर्ज की है।

हाईकोर्ट ने सरकार को जवाब के लिए दिया 21 अगस्त तक का समय, नगर निगम हेरिटेज जयपुर की निलंबित मुनेश गुर्जर की याचिका पर सुनवाई

0

नगर निगम हेरिटेज जयपुर की निलंबित मुनेश गुर्जर की याचिका पर आज जयपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। स्वायत शासन विभाग ने मामले में जवाब पेश करने के लिए समय मांगा जिस पर कोर्ट ने समय देते हुए 21 अगस्त को अगली सुनवाई रखी है।

 निलंबित में मुनेश गुर्जर ने स्वायत शासन विभाग की ओर से  निलंबन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि निलंबन से पहले उनकी सुनवाई नहीं की गई और एसीबी की एफआईआर में उनका नाम भी नहीं है।स्वायत शासन विभाग ने हाईकोर्ट में केविट लगा रखी थी यही कारण है कि सरकार को चुना गया और अब जवाब के लिए 21 अगस्त तक का टाइम दिया गया है।

स्वायत शासन  निदेशालय ने निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी कर रखा है और स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई करेगी। 

 स्वायत्त शासन  निदेशालय ने 5 अगस्त को हेरिटेज नगर निगम की मेयर  मुनेश गुर्जर को निलंबित किया था।  पट्टे देने के नाम पर मेयर के पति सुशील गुर्जर ने दलालों के माध्यम से ₹ 2 लाख की रिश्वत ली थी ।  स्वायत्त शासन  निदेशालय  ने उक्त मामले में  मेयर की भूमिका को संदिग्ध माना गया । यह माना गया कि अगर मेयर रहेंगी तो जांच कार्रवाई में  हस्तक्षेप करने की संभावना को लेकर ही उन्हें निलंबित किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरएसी बैंड द्वारा शहीद स्मारक पर किया बेंड वादन

0

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आरएसी बैंड द्वारा एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर बेंड वादन किया गया। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मे हुए इस आयोजन में महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था राजीव शर्मा, महानिदेशक एससीआरबी एवं दूरसंचार रविप्रकाश मेहरडा, कार्यवाहक डीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन, पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जॉसेफ, अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल, मालिनी अग्रवाल, सहित वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित रहे।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों ने भी बेंडवादन की सुरीली धुनों का आनन्द लिया।