पटना: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकी मिलने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पप्पू यादव ने बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद डीजीपी ने उन्हें लिखित शिकायत करने को कहा, जिस पर यादव ने तुरंत कार्रवाई की।
धमकी का मामला
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके अगले दिन, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग को ‘दो कौड़ी का गुंडा’ बताते हुए चुनौती दी थी। उन्होंने लिखा, “यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”
केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने Y श्रेणी सुरक्षा से Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग की, आरोप लगाते हुए कि गृह विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय हैं।
जांच की प्रक्रिया
इस मामले में पप्पू यादव ने पूर्णिया आईजी के समक्ष लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पूर्णिया एसएसपी जांच में जुट गए हैं। सांसद ने हाल ही में मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से भी मुलाकात की और इस संबंध में अपने विचार साझा किए।
यह मामला तब से गरमाया है जब पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी, जिसके चलते उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन किस तरह से आगे बढ़ता है।