Monday, December 23, 2024

बेनीवाल को हराने वाले डांगा अनोखे अंदाज में पहुँचे विधानसभा

Must read

राजस्थान विधानसभा में आज लोकतंत्र का नया अध्याय जुड़ा। सात नए विधायकों ने शपथ ली, जिनमें खींवसर से विधायक बने रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। उनके इस अंदाज ने सबका ध्यान खींचा।

आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले विधायकों में शामिल थे सलूंबर से शांता देवी मीणा, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू, चौरासी से अनिल कटारा, खींवसर से रेवंतराम डांगा, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर और दौसा से दीनदयाल बैरवा।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने और प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की। समारोह में कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया।

उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब 200 विधायकों की संख्या पूरी हो चुकी है। बीजेपी के 119, कांग्रेस के 66, बाप के 4 और अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 11 है। बाप अब तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

खींवसर से विधायक बने रेवंतराम डांगा का कहना है कि वे किसानों और आम जनता के मुद्दों को सदन में लेकर जाएंगे।
इस उपचुनाव में बीजेपी ने 5, कांग्रेस ने 1, और भारतीय आदिवासी पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस को तीन सीटों का नुकसान हुआ, जबकि बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article