Jaipur : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा मानवता की सेवा है और इसे केवल मन की शांति के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के राज्य बजट का 8.26% हिस्सा, यानी 27,660 करोड़ रुपये, चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए समर्पित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने किया नए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण
श्री शर्मा ने जयपुर स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (MGUMST) में हेमेटोलॉजी टॉवर, साइबर नाइफ एस7, और पैट स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इन उपकरणों के जरिए कैंसर और रक्त संबंधी बीमारियों की जांच और इलाज में मदद मिलेगी।
राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के माध्यम से राज्य के हर नागरिक का स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो रहा है। इसके तहत:
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज दिया जा रहा है।
15 हजार करोड़ रुपये की लागत से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है।
राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लागू की गई है।
राइजिंग राजस्थान समिट में चिकित्सा क्षेत्र में निवेश
श्री शर्मा ने बताया कि 9-11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट के तहत चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में 57 हजार करोड़ रुपये के 300 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान
मुख्यमंत्री ने मेडिकल की विभिन्न डिग्रियों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को समाज की भलाई के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करने की प्रेरणा दी।
अन्य महत्वपूर्ण वक्तव्य
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर, और एमजीयूएमएसटी के संस्थापक श्री एम. एल. स्वर्णकार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
READ MORE :
https://www.nsc9news.com/internet-human-rights-assessment-india-dr-dp-sharma/
https://www.nsc9news.com/nimbli-gaon-samajik-samrasta-valmiki-bawri-ka-mandir-me-aitihasik-yogdan/