Home राज्य Rajasthan News: यूट्यूब देखकर पटाखे बनाने की कोशिश में 13 साल का बच्चा हुआ घायल

Rajasthan News: यूट्यूब देखकर पटाखे बनाने की कोशिश में 13 साल का बच्चा हुआ घायल

0

झुंझुनूं: दिवाली नजदीक है और बच्चों में पटाखे जलाने का उत्साह बढ़ रहा है। लेकिन यूट्यूब से पटाखे बनाने की कोशिश करना जानलेवा साबित हो सकता है। झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 साल के हिमांशु ने विस्फोटक सामग्री को मिलाकर पटाखा बनाने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप उसे गंभीर चोट आई।

हादसा कैसे हुआ?

सूरजगढ़ के वार्ड नंबर 14 में रहने वाला हिमांशु ने सोमवार को बाजार से गंधक और पोटाश खरीदकर उन्हें मिलाने का निर्णय लिया। उसने इन दोनों सामग्रियों को कांच की बोतल में डालकर पटाखे बनाने की कोशिश की। जैसे ही उसने लोहे के पटाखे चलाने वाले औजार से बोतल पर जोर लगाया, वह फट गई और तेज धमाके के साथ हिमांशु का बायां पैर जख्मी हो गया।

चिकित्सा स्थिति

हिमांशु के चाचा ने उसे सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से उसे झुंझुनूं और फिर जयपुर रेफर किया गया। उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, और कहा जा रहा है कि उसने यूट्यूब पर देखकर यह खतरनाक काम करने की कोशिश की थी।

परिवार की चिंता

हिमांशु की मां रेखा ने बताया कि उसने उससे 100 रुपये मांगे थे, यह कहकर कि वह जूस पीकर चॉकलेट लाएगा। पैसे देने के बाद, हिमांशु ने 50 रुपये का पोटाश और 50 रुपये का गंधक खरीदकर घर लाया। उसने इन सामग्रियों को मिक्सी में पीसने की कोशिश की, जिस पर उसकी बहन ने उसे टोका, लेकिन वह नहीं माना।

सावधानी की अपील

इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि माता-पिता को अपने बच्चों पर पैनी नजर रखनी चाहिए, खासकर त्योहारों के दौरान। बच्चों को यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों से प्रभावित होकर खतरनाक गतिविधियों में लिप्त होने से रोकना बेहद जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here