Rajasthan politics: राजस्थान सरकार में तबादलों को लेकर बड़े फेरबदल की सूचना है। बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों के तबादलों हुए लेकिन अभी तक अधिकारियों को नई ज्वॉइनिंग नहीं दी गई है। अधिकारियों की संख्या 100 के आसपास मानी जा रही है। हाल ही में DOP ने यह सूचना CMO को भेजी है। आपको बतादें RAS अधिकारियों के तबादला सूची के साथ ही नई जगह पर ज्वॉइनिंग के आदेश दिए गए थे लेकिन अभी तक अधिकारी नई संशोधित सूची का इंतजार कर रहे हैं संभव है कि कुछ अधिकारी अपना तबादला रूकवाने में कारगर हो जाएं।
लेकिन अब तबादला आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों पर विभाग की गाज गिर सकती है ऐसे अधिकारियों पर सरकार सख्त कार्रवाई अपनाने के मूड में नजर आ रही है। खबर है कि ऐसे अधिकारियो पर मुख्यमंत्री कार्यालय के मार्गदर्शन में दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।
हालांकि सियासी गलियारों में खबर है कि सरकार RAS अधिकारियों के तबादलों को लेकर संशोधित सूची भी तैयार कर सकती है। सिर्फ आरएएस ही नहीं बल्कि IAS अधिकारी भी कई ऐसे हैं जिन्होंने तबादला आदेश के बाद अभी तक ज्वॉइन नहीं किया है।