जयपुर। गुलाबी नगरी में मंगलवार को दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, जयपुर इकाई की ओर से किया जा रहा है। बिड़ला सभागार में होने वाले इस व्याख्यान का विषय ‘वर्तमान वैचारिक परिदृश्य एवं चुनौतियां’ रखा गया है।
अरुण कुमार के योगदान पर प्रकाश
अरुण कुमार, जो संघ और बीजेपी के बीच समन्वय के महत्वपूर्ण दायित्व को संभाल रहे हैं, इस व्याख्यान में अपनी विचारधारा साझा करेंगे। सूरज सोनी, जो एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के सदस्य हैं, ने बताया कि अरुण कुमार का सफर संघ के बाल स्वयंसेवक के रूप में दिल्ली से शुरू हुआ था। वे दिल्ली में संघ के जिला प्रचारक बने, फिर विभाग प्रचारक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। इसके बाद, उन्हें केंद्रीय पदाधिकारी के रूप में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
हाल ही में, उन्हें कृष्ण गोपाल की जगह संघ-बीजेपी के समन्वय का कार्यभार सौंपा गया है, जिससे संघ और बीजेपी के बीच संबंधों में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह निर्णय चित्रकूट में आयोजित RSS की वार्षिक प्रचारक बैठक के दौरान लिया गया था, जिसमें बीजेपी और संघ के बीच समन्वय की जिम्मेदारी का पुनर्निर्धारण हुआ।
RSS और बीजेपी के बीच समन्वय का कार्यभार
RSS के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल वर्ष 2015 से बीजेपी के साथ समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी अरुण कुमार को सौंपी गई है। संघ के लिए बीजेपी के साथ समन्वय एक बड़ी और चुनौतीपूर्ण भूमिका है, जिसमें संघ और बीजेपी के बीच बेहतर तालमेल और संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जाता है।
अरुण कुमार की संघ में यात्रा
अरुण कुमार का संघ में योगदान उल्लेखनीय रहा है। वे मूल रूप से दिल्ली के निवासी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक अरुण कुमार ने संघ के प्रचारक के रूप में दिल्ली में अपना योगदान शुरू किया और हरियाणा में प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद, वे संघ के केंद्रीय पदाधिकारी बने और वर्तमान में उनका केंद्र भोपाल में है।
यह व्याख्यान गुलाबी नगरी के बिड़ला सभागार में मंगलवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें अरुण कुमार की महत्वपूर्ण उपस्थिति और उनके विचारों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इस आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है।