एडवांस जांच के नाम पर मरीजों से हो रही “लूट” के मामले में आखिरकार एसएमएस मेडिकल कॉलेज एक्शन मोड में आ गया है खबर पर प्रसंज्ञान लेते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.ये कमेटी जांच करेगी कि किन-किन विभागों के चिकित्सक बाहर से जांच करवा रहे है.
किस तरह की जांच बाहर से करवाई जा रही है और उन जांचों को कॉलेज में करवाने में क्या अड़चनें आ रही है.इसके साथ ही कॉलेज के सभी एचओडी व फैकल्टी मैम्बर को भी निर्देश दिए गए है कि भर्ती मरीजों की जहां तक संभव हो,जांचें अस्पताल में कराई जाएं. यदि किसी मरीज की एडवांस केटेगिरी की जांच बाहर से करवाने की जरूरत है, तो मरीज व जांच का रिकॉर्ड संधारित किया जाए.
बकायदा मरीज के ट्रीटमेंट चार्ट में भी इसका उल्लेख किया जाए.फर्स्ट इंडिया ने 24 जून को बाहरी जांच के नाम पर मरीजों से लूट का मामला प्रमुखता से उठाया था.खबर पर प्रसंज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने भी SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नोटिस देकर जवाब मांगा है.
जांच के नाम पर “लूट” की पड़ताल करेगी कमेटी