Sunday, December 22, 2024

RAS Officer Died Of Dengue – उदयपुर में RAS अधिकारी तरु सुराणा की डेंगू से मौत

Must read

Udaipur : राजस्थान में डेंगू मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है बीते कुछ दिनों में डेंगू के कारण राज्य में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक RAS अधिकारी भी शामिल हैं। शनिवार को उदयपुर में कार्यरत RAS अधिकारी तरु सुराणा का निधन हो गया। उन्हें डेंगू के इलाज के लिए चेन्नई एयरलिफ्ट किया गया था, लेकिन दो सप्ताह के इलाज के बाद उनकीं मौत हो गई

बता दे उदयपुर के पंजीयन और मुद्रांक विभाग में महानिरीक्षक के पद पर डॉक्टर तारु सुराणा कार्यरत थीं. उदयपुर में 6 सितंबर को तारु को तेज बुखार आया जिसके बाद चार दिनों तक उन्होंने घर में ही अपना इलाज करवाया. लेकिन जब उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिवार ने उन्हें 11 सितंबर को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में किए गए जांच में पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है

डेंगू के बढ़ते असर और एयरलिफ्ट की जरूरत
13 सितंबर को जब अस्पताल में उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और प्लेटलेट्स की संख्या गिरने लगी, तो डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया जाए। 18 सितंबर को उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालाँकि, तब तक डेंगू का असर उनके शरीर पर इतना बढ़ चुका था कि डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उनकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। अंततः 5 अक्टूबर (शनिवार) की सुबह उनका निधन हो गया।

रविवार को होगा तारु का अंतिम संस्कार
तारु सुराणा के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई से फ्लाइट के जरिए अहमदाबाद लाया जाएगा। वहां से एंबुलेंस द्वारा उनके शव को उदयपुर ले जाया जाएगा, जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। तारु सुराणा का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है। 2012 में समाजशास्त्र और नेट पास करने के बाद वे RAS अधिकारी बनीं। उन्होंने राजसमंद में सहायक कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा शुरू की और फिर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। राजसमंद के आमेट और बांसवाड़ा के गढ़ी में एसडीएम, उदयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर और उदयपुर की यूआईटी और आरएसएमएम में सीनियर मैनेजर के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। उनके निधन से राजस्थान प्रशासनिक सेवा को एक बड़ा झटका लगा है।

READ MORE :

https://www.nsc9news.com/baran-news-baran-new-rss-chief-mohan-bhagwat-says-india-global-reputation-tied-to-its-power-rajasthan/

https://www.nsc9news.com/munesh-gurjar-latest-news-jaipur/

https://www.nsc9news.com/deputy-cm-prem-chanda-bairwa-son-fined/

https://www.nsc9news.com/jain-dharm-kshamavani-festival-will-held-in-cm-house/

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article