Jaipur/Rajasthan:
जयपुर में 13 सितंबर को महावीर नगर जैन समाज की ओर से सुगंध दशमी (Sugandh Dashami Parv) के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। इससे पहले महावीर युवा मंडल महावीर नगर द्वारा जैन भवन में भव्य झांकी पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन जयपुर सांसद मंजू शर्मा द्वारा उनके निवास स्थान पर किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के मंत्री सुनील बज, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रशांत जैन, सोमिल ठोलिया, मनीष पांडया, दर्शित पाटनी, महिला मंडल की अध्यक्ष सुशीला गोदिका, मंत्री रीना पांडया, पार्षद नीरज अग्रवाल, मोहित लवीना, पाटनी खानिया और मनोज स्मिता जैन मौजूद रहे।
आपको बतादें, 13 सितंबर को जैन समाज की ओर से सुगंध दशमी का पर्व (Sugandh Dashami Parv) मनाया जाता है। सुगंध दशमी, दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के दशलक्षण महापर्व का एक हिस्सा है. इस दिन श्रद्धालु अष्ट कर्मों के नाश के लिए अग्नि पर धूप खेवते हैं। इस दिन चौबीस तीर्थंकरों और नाकोड़ा भैरूनाथ पर आधारित भजन गाए जाते हैं। इस दिन महिला मंडल और युवा मंडलों की ओर से अभिनय की प्रस्तुति दी जाती है। कई मंदिरों से अहिंसा रैली निकाली जाती है।