राजस्थान,जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सांगानेर के वार्ड 89 में एक करोड़ 24 लाख रुपये के बजट से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया गया।
सांगानेर वार्ड 89 के पार्षद गिर्राज शर्मा ने बताया कि सांगानेर के महावीर नगर वाई व श्रीकुशलनगर की सड़के बारिश के कारण पूरी तरह टूट चुकी थी। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन जैसे ही इसकी सूचना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी गई तो उन्होंने एक करोड़ 24 लाख रुपए का बजट तुरंत टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए पारित कर दिया। यही नहीं सीएम ने देकर जयपुर विकास प्राधिकरण को तुरंत प्रभाव से कार्य करने के निर्देश दिए भी दिए।
इसी कड़ी में आज 3 अक्टूबर को सांगानेर विधानसभा संयोजक श्रीप्रकाश तिवाडी अशोक यादव, नानूराम चौधरी, सुनील जागा, मुकेश कुमावत, संजय मनोहर शर्मा ,संदीप वर्मा अमित कुमावत ,राकेश शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 89 के श्रीकुशलनगर व महावीर नगर में बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया गया।
Read More :