बिना दवाई से दूर भगाएं पथरी की समस्या को

आजकल किडनी स्टोन की समस्या काफी देखी जा रही है, शरीर में कैल्शियम ऑक्सलेट, यूरिक एसिड आदि का बढ़ जाने से किडनी में स्टोन बन जाते हैं

बहुत कम पानी पीना, कैल्शियम ज्यादा लेना, हाई प्रोटीन का सेवन, शुगर या नमक का ज्यादा सेवन आदि किडनी स्टोन की वजह बनते हैं

किडनी स्टोन में कम ही मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ती है, नहीं तो दवाओं से भी पथरी निकल जाती है और देसी नुस्खे भी कारगर रहते हैं

किडनी स्टोन की समस्या से निजात पाने के लिए पत्थरचट्टा का पत्ता काफी कारगर माना जाता है और ये आसानी से घर में उगाया जा सकता है

पत्थरचट्टा का सेवन करने का तरीका है कि सुबह इसे सेंधा नमक के साथ बासी मुंह चबा लें, दो से तीन पत्ते चबाना काफी रहता है

इसके साथ ही आप स्टोन से निपटने के लिए पत्थरचट्टा का जूस निकालकर पीना भी काफी फायदेमंद है

पत्थरचट्टा पेट से टॉक्सिन्स को आसानी से बाहर निकाल देता है. इससे शरीर में जमा गंदगी और टॉक्सिंस यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं

पत्थरचट्टा का उपयोग करने से पथरी के रोगियों को पेट के दर्द से आराम मिल सकता है. और साथ ही किडनी में होने वाले दर्द से भी

पथरी का इलाज करने के लिए पत्थरचट्टा के पत्तों का जूस और काढ़ा बनाकर पिया जा सकता है. लेकिन अगर फिर भी आराम न मिले, तो डॉक्टर से संपर्क करें